सुशांत सिंह राजपूत की को-स्टार संजना सांघी के यह ब्यूटी लुक्स आपको भी करेंगे इंस्पायर

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म की को-स्टार संजना सांघी जितनी टैलेंटेड है, उतनी ही ब्यूटीफुल। अपने लुक्स को बेहतर बनाने के लिए संजना अक्सर अपने ब्यूटी लुक्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती हैं।

actress sanjana sanghi beauty style looks tips

हाल की में फिल्म दिल बेचारा से बड़े परदे पर बतौर लीड हीरोइन डेब्यू करने वाली संजना सांघी एक बेहद ही ब्यूटीफुल और टैलेंटेड हीरोइन है। फिल्म में उन्होंने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत थे, जो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं और उनकी मौत के पीछे का सच जानने को पूरा भारत बेताब है। यह फिल्म जहां संजना के करियर की बतौर लीड हीरोइन पहली फिल्म है, वहीं सुशांत की आखिरी फिल्म साबित हुई। वैसे सुशांत के साथ फिल्म दिल बेचारा में काम करने से पहले भी संजना रणबीर कपूर और नरगिस फखरी स्टारर फिल्म रॉकस्टार में नजर आ चुकी हैं, जिसमें संजना ने नरगिस फखरी की बहन का किरदार निभाया था। इसके अलावा फिल्म हिन्दी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों में भी संजना सांघी के छोटे-छोटे रोल्स अदा किए है। दिल बेचारा फिल्म देखकर हर किसी को यह यकीन हो गया कि संजना कितनी टैलेंटड है।

वहीं अगर उनकी ब्यूटी व स्टाइल की बात की जाए तो उसमें भी वह किसी से पीछे नहीं है। उनकी स्किन नेचुरली बेहद ग्लो करती हैं और अपने लुक्स को और भी एन्हॉन्स करने के लिए संजना डिफरेंट स्टाइल क्रिएट करती हैं। तो चलिए देखते हैं संजना के कुछ बेहतरीन ब्यूटी लुक्स-

इसे भी पढ़ें:रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं सुशांत सिंह राजपूत की हीरोइन संजना सांघी, देखें तस्वीरें

नो मेकअप लुक

sanjana sanghi beauty looks style inside

संजना का यह नो मेकअप लुक यकीनन काफी इंस्पायरिंग है। इस लुक में संजना ने पीच कलर आईशैडो लगाया है और अपनी आईज के इनर कार्नर को हल्का हाईलाइट किया है। लाइनर को संजना ने स्किप किया है और मस्कारा से अपने आई मेकअप को कंप्लीट किया है। वहीं चीक्स पर संजना ने पीच ब्लश और लिप्स पर रोजी मैट लुक लिपस्टिक अप्लाई की है।

मोनोटोन रस्ट मेकअप

bollywood actress sanjana sanghi beauty looks inside

वार्म टोन जैसे रस्ट, चॉकलेट, व पीच कलर्स वैसे तो वार्म स्किन टोन पर काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन नार्मल व फेयर स्किन की महिलाएं भी इसे बेहद आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। इस लुक में संजना ने भी वार्म कलर्स को अपने मेकअप का हिस्सा बनाया है। संजना ने लाइट चॉकलेट कलर को अपनी आईलिड पर अप्लाई किया है। इसके साथ संजना ने थिन लाइनर और मस्कारा अप्लाई किया है। वहीं लिप्स पर भी संजना ने मैचिंग कलर लिपस्टिक लगाई है, जो उन्हें एक रिफ्रेशिंग लुक दे रही हैं। आप संजना के इस लुक को ऑफिस से लेकर पार्टी तक क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:मलाइका अरोड़ा की तरह सेंसिटिव स्किन के लिए ये देसी नुस्‍खा अपनाएं


पार्टी लुक मेकअप

actress sanjana sanghi beauty looks inside

संजना का यह मेकअप लुक पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। अपने इस लुक में संजना ने मेकअप को काफी बैलेंस किया है। लाइट कलर के सूट के साथ संजना ने आईज को हल्का ब्राइट और ओपन अप लुक दिया है। संजना ने आईलिड पर न्यूड कलर अप्लाई किया है, लेकिन उसे थोड़ा ब्राइटन करने के लिए आईलिड के सेंटर पर हल्का सिल्वर कलर ग्लिटर अप्लाई किया है। इसके साथ संजना ने ब्लैक लाइनर व काजल लगाया है, जो उनकी आंखों को ओपन अप कर रहा है और ब्राइट लुक दे रहा है। लास्ट में संजना ने मस्कारा अप्लाई करके आई मेकअप को कंप्लीट किया है। इसके साथ संजना ने रेड कलर लिपस्टिक चुनी है, हालांकि रेड में बोल्ड कलर ना चुनकर संजना ने काफी सटल कलर चुना है, जो उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sanjanasanghi96)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP