गर्मियों में त्वचा को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है। इस मौसम में जब त्वचा की देखभाल नहीं की जाती है तब त्वचा पर काले ध्ब्बे और फाइन लाइन्स दिखाई देने लगती हैं और कुछ महिलाओं को सनबर्न और त्वचा में पैचनेस का अनुभव होता है। इन सभी के चलते त्वचा डल और थकी हुई दिखाई देती है। लेकिन हर महिला की इच्छा होती है कि वह आपके चेहरे पर चमक बनाए रखे।
जी हां गर्मी चेहरे को बहुत ज्यादा डल, खुजलीदार और ऑयली बना सकती है। साथ ही त्वचा पर टैनिंग की समस्या भी होने लगती है। इसके अलावा इन दिनों पसीना बहुत ज्यादा आता है लेकिन अक्सर हम खुद को ठीक से हाइड्रेटेड रखना भूल जाते हैं। गर्मी का समय वास्तव में हम में से अधिकांश के लिए त्वचा की समस्या का कारण बन जाता है। हर बार जब हमें लगता है कि चेहरे को ट्रीटमेंट की आवश्यकता है तो हम फेशियल का विकल्प चुनते हैं। लेकिन इसके लिए न केवल हमारा बहुत ज्यादा समय बल्कि बहुत ज्यादा पैसा भी खर्च होता है और यह हेल्दी प्रैक्टिस नहीं हैं क्योंकि सैलून में केमिकल प्रोडक्ट्स के अलावा और कुछ इस्तेमाल नहीं होता है।
इसलिए आज हम आपके लिए कुछ होममेड पैक लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से बना सकती हैं और यह आपकी त्वचा को पोषित और हाइड्रेटेड रख सकते हैं और यह हर तरह की त्वचा के लिए अच्छे होते हैं। इसके अलावा यह आपकी त्वचा को शांत और ठंडा करेंगे ताकि गर्म मौसम के हानिकारक प्रभावों को रोका और कम किया जा सके।
शहद और दूध का ग्लोइंग फेस पैक
सामग्री
- शहद- 2 चम्मच
- दूध- 2 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- इसे बनाने के लिए दूध लें और उसमें शहद डालें।
- फिर दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर इससे चेहरे की मालिश करें।
- इसे 30 मिनट तक रखें फिर चेहरे की त्वचा को साफ पानी से धो लें।
आप देखेंगे कि त्वचा बहुत सॉफ्ट और ग्लोइंग हो गई। क्या आप जानती हैं कि यह पैक एक स्किन वाइटनिंग पैक भी है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।
इसे जरूर पढ़ें:गर्मियों में त्वचा रहेगी खिली-खिली, ये 10 स्किन केयर टिप्स अपनाएं
नींबू और आलू का ग्लो पैक
सामग्री
- आलू का रस- 2 चम्मच
- नींबू का रस- 2 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- एक कटोरी में आलू का रस और नींबू का रस मिलाएं।
- फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
- ऐसा 1-2 मिनट तक करें और फिर इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब अपने चेहरे को धो लें।
यह फेस पैक सनबर्न और टैनिंग वाली त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। अगर आप इसे नियमित रूप से आजमाएंगी तो धूप के असर के कारण त्वचा में रूखापन या कालापन नहीं आएगा। यह ग्लोइंग फेस पैक त्वचा की झाइयों और डार्क सर्कल्स को भी हल्का करने के लिए अच्छा है।
बादाम और केले का पैक
सामग्री
- केला- 1/2
- बादाम का पाउडर- 1/2 चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका
- केले को तब तक मैश करें जब तक आपको एक बारीक और महीन पेस्ट न मिल जाए।
- अब इसमें बादाम पाउडर मिलाएं।
- जब आप सूखे बादाम को ग्राइंडर में पीसती हैं तो बादाम पाउडर मिलता है।
- अगर आपके पास बादाम पाउडर नहीं है तो ओटमील ट्राई करें।
- इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।
इससे चेहरे पर तुरंत निखार आता है। यह गोरापन के लिए एक उत्कृष्ट फेस पैक है जिसे सप्ताह में तीन बार आजमाया जा सकता है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में ड्राई त्वचा और भी ज्यादा ड्राई हो सकती है, इसलिए यह पौष्टिक होममेड पैक रूखेपन का मुकाबला करने और चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए बहुत अच्छा है।
इसे जरूर पढ़ें:स्किन धूप और गर्म हवाओं से होने लगती है खराब तो आजमाएं एक्सपर्ट के यह 5 टिप्स
फेस पैक के फायदे
- फेस पैक त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाते हैं जिससे आपकी त्वचा जवां और फ्रेश बनी रहती है।
- यह नेचुरल फेस पैक ग्लो को बढ़ाते हैं जो एक हेल्दी त्वचा की निशानी है।
- ग्लोइंग त्वचा के अलावा, यह पैक आपके चेहरे पर पिंपल्स के निशान और धब्बों को कम करने में मदद करते हैं।
- यह पैक चेहरे को टाइट करते हैं जिससे आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स कम दिखाई देती हैं।
हर स्किन टाइप के लिए यह फेस पैक बहुत असरदार होते हैं। हालांकि त्वचा के लिए ये फेस पैक सुरक्षित हैं लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि हर किसी की त्वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुडी़ रहें।
Recommended Video
Image credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों