herzindagi
Smriti Kalra beauty main

स्मृति कालरा के ब्यूटी टिप्स: Oat-Milk से करें फेसवॉश, ड्राय स्किन के लिए इस्तेमाल करें banana-face Pack

दिन भर तो आपके चेहरे पर मेकअप वगेरह रहता ही है कम से कम रात को तो आपको अपनी स्किन को सांस लेने का मौका देना चाहिए।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-07, 10:55 IST

बहुत ही कम ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने स्किन पर ब्यूटी ट्रीटमेंट्स नहीं करवातीं या फिर नेचुरल चीजों का सहारा लेती हैं। और आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि इन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है शो ‘दिल संभल जा ज़रा’ की आहना यानि स्मृति कालरा!

जी हां, स्मृति ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी स्किन औरों के मुकाबले आर्टिफिशियली सुन्दर नहीं है मगर, हेल्दी ज़रूर है और इसकी वजह है नेचुरल देखभाल। स्मृति ने कहा कि उन्होंने आज तक कोई भी ब्यूटी ट्रीटमेंट नहीं लिया है। इस मामले में वो पुराने खयालातों की हैं और घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों पर ही भरोसा करती हैं। आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में-

Read more: ये है स्मृति कालरा का ‘स्टाइल’, वार्डरॉब में रखीं हैं ढेरों चूड़ियाँ

सोने से पहले स्किन पर नहीं लगातीं कोई क्रीम
Smriti Kalra beauty in

स्मृति ने कहा कि लोग कहते हैं कि सोने से पहले आपको चेहरे पर कोल्ड क्रीम लगानी चाहिए पर मेरा मानना है कि दिन भर तो आपके चेहरे पर मेकअप वगेरह रहता ही है कम से कम रात को तो आपको अपनी स्किन को सांस लेने का मौका देना चाहिए। मेरा मानना है कि मेकअप को अच्छी तरह निकाल कर, चेहरे को साफ़ करके यूँ ही छोड़ देना चाहिए। आप घर पर होते हैं, अपने कम्फर्ट ज़ोन में, बाहर की कोई गन्दी हवा नहीं होती, ऐसे में आपकी स्किन को भी रिलैक्स करना चाहिए।

Oats और दूध से धोएं चेहरा
Smriti Kalra beauty in

स्मृति ने बताया कि उन्हें घरेलू नुस्खे बहुत पसंद है और यह आपकी स्किन को बिल्कुल हार्म नहीं पहुंचाते। स्मृति ने हमसे एक ख़ास फेस वॉश की रेसिपी भी शेयर की। उन्होंने कहा कि ओट्स खाने में भी आपके शरीर के लिए हेल्दी है और इससे चेहरा धोना भी काफी फायदेमंद है। इसके लिए आप एक चम्मच ओट्स में आधा कप कच्चा दूध मिला लें। ओट्स के अच्छी तरह मिल जाने के बाद इसे अपने चेहरे पर मलें, दूध से आपकी स्किन सॉफ्ट होगी और ओट्स की वजह से आपके Pores की गंदगी भी निकल जाएगी। यह नेचुरल है और आसान भी, इसे आप रोज़ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद मैं अक्सर वाटर बेस्ड जेल या एलोवेरा जेल अपनी स्किन पर अप्लाय करती हूं।

Read more: स्मृति कालरा का अनोखा नुस्खा: गाय के घी से ऐसे करें अपना मोटापा कम, joints pain में देगा आराम

स्किन हो जाए ड्राय तो तैयार करें Banana-face pack
Smriti Kalra beauty in

स्मृति ने हमें यह भी बताया कि कभी कभी उन्हें अपनी स्किन ड्राय भी लगती हैं और यह खासकर सर्दियों में होता है। ड्राय स्किन को सॉफ्ट करने के लिए वो केले को मैश करके इसमें कुछ बूँद दूध या एक चम्मच दही डालकर अपने चेहरे पर लगाती है और 15 मिनट बाद इसे धो लेती हैं। सप्ताह में दो बार इसे दोहराती हैं और फिर उनकी स्किन बिल्कुल सॉफ्ट हो जाती है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।