मौसम बदल रहा है और ठंड के बाद अब स्प्रिंग सीजन आने वाला है। इस मौसम में तेज धूप और ठंडी हवाएं सभी को प्रभावित करती हैं। खासतौर पर त्वचा की देखभाल इस मौसम में बहुत ज्यादा जरूरी हो जाती है। इस मौसम में त्वचा में रूखापन आना, टैनिंग और मुंहासों होना बेहद आम बात है। मगर आप यदि स्प्रिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी त्वचा की एक्सट्रा देखभाल करती हैं तो इन सभी समस्याओं से खुद को बचा सकती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट डॉक्टर ब्लॉसम कोचर कहती हैं, ' हर मौसम में स्किन केयर रूटीन में बदलाव जरूरी है। मौसम के बदलने के साथ त्वचा को काफी कुछ सहना पड़ता है। ऐसे में हमें न केवल अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स को मौसम के हिसाब से बदलना चाहिए बल्कि स्किन केयर रूटीन भी चेंज करना चाहिए।'
ब्लॉसम कोचर स्प्रिंग सीजन में त्वचा की देखभाल करने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी देती हैं, जिसे आप भी अपना सकती हैं-
त्वचा का हाइड्रेटेड रखें-
कई बार लोगों को मिथ होता है कि सर्दियों के जाने के बाद त्वचा को हाइड्रेटेड रखने की जरूरत नहीं होती, मगर यह गलती भूल से भी न करें। मौसम कोई भी हो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पीएं और त्वचा को अच्छी तरह से क्लीन करें।
त्वचा को स्क्रब करें-
इस मौसम में त्वचा पर डेड स्किन की परत जम जाती है। इसे रिमूव करने के लिए आपको अच्छे स्क्रब की जरूरत होती है। आप होममेड स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लॉसम कोचर घर पर स्क्रब बनाने की 2 आसान विधियां भी बताती हैं-
1. नमक का स्क्रब
सामग्री
- 5 ड्रॉप्स चंदन एसेंशियल ऑयल
- 1/2 छोटा चम्मच बादाम का तेल
- 1 बड़ा चम्मच नमक
विधि
- एक बाउल में इन तीनों सामग्रियों को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें।
- 2 मिनट चेहरे को स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
- आप इस स्क्रब का इस्तेमाल पूरी बॉडी पर भी कर सकती हैं।
2. कॉफी स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कॉफी
- 1 छोटा चम्मच ऑलिव ऑयल
विधि
- एक बाउल में इन दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- 2 मिनट तक त्वचा को स्क्रब करें।
- फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
- हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करें और डेड स्किन की समस्या को दूर करें।
त्वचा को क्लीन करें-
ब्लॉसम कोचर कहती हैं, 'इस मौसम में त्वचा को साफ रखना बहुत जरूरी है इसलिए सुबह और रात के स्किन केयर रूटीन में क्रीम क्लींजर को शामिल करें। इसके साथ ही आप टोनर का भी यूज करें। इससे आपके ओपन पोर्स क्लोज हो जाएंगे।' आप चाहें तो अपने बैग में स्प्रे वाला टोनर रख सकती हैं और दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लॉसम कोचर बताती हैं, ' इस मौसम में त्वचा के लिए रोजशिप टोनर बेस्ट रहता है।'
इस तरह करें आंखों की देखभाल-
मौसम बदलने का प्रभाव आंखों की त्वचा पर भी बहुत अधिक पड़ता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप आंखों की देखभाल पर भी उचित ध्यान दें। ब्लॉसम कोचर बताती हैं, ' इस मौसम में सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले आपकी स्किन टाइप को जो आई क्रीम या जेल सूट करता है उसका इस्तेमाल जरूर करें। साथ ही हल्की आई मसाज भी करें और इससे आंखों के आस-पास की त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होगा और त्वचा हाइड्रेटेड भी रहेगी। '
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: एंटी-एजिंग स्किन प्रोडक्ट्स चुनते वक्त ध्यान रखें ये बातें
होममेड फेसपैक-
स्प्रिंग सीजन में त्वचा की देखभाल करने के लिए खास तरह के होममेड फेसपैक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए डॉक्टर ब्लॉसम कोचर कुछ होममेड फेसपैक्स बनाने की विधियां बता रहीं हैं-
1. एवोकाडो होममेड फेसपैक
सामग्री
- 1/2 एवोकाडो मैश किया हुआ
- 1/2 नींबू का रस
विधि
- एवोकाडो को मैश करके एक बाउल में निकाल लें।
- अब इसमें नींबू का रस मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं।
- 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
2. केले का होममेड फेसपैक
सामग्री
- 1/2 केला मैश किया हुआ
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1/2 छोटा चम्मच मलाई
विधि
- एक बाउल में मैश किया हुआ केला लें।
- अब इसमें शहद और मलाई डालें।
- मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसे चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
- 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
उम्मीद है कि आपको डॉक्टर ब्लॉसम कोचर द्वारा बताई गईं ये ब्यूटी टिप्स बहुत पसंद आई होंगी। अगर आप इसी तरह और भी एक्सपर्ट ब्यूटी टिप्स पढ़ना चाहती हैं तो हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों