लोहड़ी के फंक्शन में जाने से पहले इन स्किन केयर टिप्स को फॉलो करना बिल्कुल भी न भूलें

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको सबसे पहले बदलते मौसम को समझना चाहिए और फिर ही प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए।

skin care tips before going to lohri function in hindi

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए स्किन केयर रूटीन को फॉलो भी करते हैं। वहीं लोहड़ी का त्यौहार आने ही वाला है। हालांकि यह एक पंजाबी त्यौहार है, लेकिन आजकल सभी लोग इसे धूम-धाम के साथ मनाते नजर आते हैं।

लोहड़ी के दिन आग जलाई जाती है और सभी कई घंटो तक उसी आग के पास बैठते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आग के इतनी पास होने के कारण आपकी स्किन किस हद तक डैमेज हो सकती हैं। अगर नहीं तो बता दें कि यह आग आपकी स्किन को बेजान, रुखा और भद्दा बनाने में किसी भी तरह की कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी स्किन केयर टिप्स जिसे फॉलो कर आप पा सकती हैं लोहड़ी के फंक्शन में खूबसूरत त्वचा।

ऐसे करें हाइड्रेट

hydrated skin

आग के सामने बैठने से त्वचा में नमी खत्म हो जाती है और स्किन बेजान सी नजर आने लगती है। इसलिए आप कई दिन पहले से ही त्वचा को हाइड्रेटेड रखना बिल्कुल भी न भूलें और इसके लिए आप नार्मल सी.टी.एम रूटीन को फॉलो कर सकती हैं। इसके अलावा आप दिन में अपनी बॉडी के जरूरत अनुसार पानी पिए ताकि त्वचा नैचुरली ग्लो करें।(फलों से बना फेस पैक)

इसे भी पढ़ें :40 वर्षीय महिलाएं मेकअप करने से पहले इन स्किन केयर टिप्स को करें फॉलो

प्रोटेक्ट करना भी है जरूरी

बता दें कि आग के सामने बैठना यानी एक तरह से धूप में निकलना। इसलिए त्वचा को आग की गर्मी से बचाने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। सनस्क्रीन आपकी त्वचा पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाएगा और इसमें मौजूद एस.पी.एफ यानी सन प्रोटेक्शन फैक्टर आपकी त्वचा को लंबे समय तक प्रोटेक्ट करने में मदद करेगा।(घर पर ऐसे बनाएं फेस वॉश)

इसे भी पढ़ें :रुखी त्वचा का ख्याल रखने के लिए ये 3 चीजें हैं बेहद जरूरी

ड्राई होने से ऐसे बचाएं

moisturizer for lohri

ज्यादा देर तक आग के सामने बैठने से त्वचा ड्राई हो जाती है और खराब नजर आने लगती है। इसलिए आप त्वचा को कई दिन पहले से ही दिन में कम से कम 4 से 5 बार तक मॉइस्चराइज करना बिल्कुल भी न भूलें। इसके लिए आप चाहे तो होममेड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं और चाहे तो मार्केट से कोई भी नेचुरल इनग्रेडिएंट से बना मॉइस्चराइजर खरीद सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये लोहड़ी फंक्शन के लिए स्किन केयर करने की टिप्स और उससे जुड़ी बातें पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP