herzindagi
image

पिंपल्स हो गए हैं तो स्किन केयर में न करें ये गलतियां, वरना बढ़ सकती है परेशानियां

अगर पिंपल्स प्रॉब्लम की वजह से आपकी स्किन भी खराब दिखने लगती है, तो ऐसे में आप कुछ गलतियों को करने से बचे, ताकि आपकी स्किन हेल्दी रहे। इसके लिए एक्सपर्ट राय लेना जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2025-07-21, 13:39 IST

चेहरे पर पिंपल्स होना आम समस्या है, लेकिन कई बार इसमें किसी भी नई चीज को लगाने से स्किन पर पिंपल्स प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ जाती है।  ऐसा इसलिए क्योंकि इसके लिए हम एक्सपर्ट राय के बिना चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इसकी वजह से त्वचा पर पिंपल्स की मदद से दाग होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप डॉक्टर स्वाति के बताई गई बातों का ध्यान रखें। आर्टिकल में जानते हैं इन गलतियों के बारे में।

पिंपल्स प्रॉब्लम में चेहरे को ज्यादा न धोएं

अक्सर हम यह सोचकर चेहरे को साफ करते हैं कि ऑयल और गंदगी की वजह से त्वचा पर दोबारा पिंपल्स न निकल जाएं। लेकिन हर बार स्किन को ज्यादा साफ करने से चेहरे पर से नमी गायब हो जाती है। ऐसे में आप कोशिश करें कि चेहरे को कम से कम धोएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे नमी कम नहीं होती है। साथ ही, चेहरे पर होने वाली पिंपल्स प्रॉब्लम कम छेड़ना है।

1 - 2025-07-21T105739.812

पिंपल्स पर न करें भारी या ऑयली क्रीम का इस्तेमाल

पिंपल्स वाली स्किन पर ऑयली या हेवी क्रीम लगाने से पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। इससे स्किन और चिपचिपी हो जाती है और पिंपल्स प्रॉब्लम और ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि किसी भी प्रोडक्ट को लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे स्किन पर होने वाले पिंपल्स को सही होने के लिए समय मिलेगा।

2 - 2025-07-21T105741.123

पिंपल्स पर हर दिन नए प्रोडक्ट का न करें इस्तेमाल

अक्सर ऐसा होता है कि स्किन प्रॉब्लम को देखते हुए हम अपने चेहरे पर किसी और चीजों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इसके लिए एक्सपर्ट की राय नहीं लेते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें लगता है कि हम कुछ अलग तरीके के प्रोडक्ट को लगाते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि इससे स्किन पर इरिटेट होने लगती है। साथ ही, पिंपल्स की संख्या ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट राय जरूर लें।

इसे भी पढ़ें: अगर स्किन है ऑयली, तो पिंपल्स की समस्या से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

पिंप्लस की सही तरीके के लिए टिप्स

  • हल्के और सैलिसिलिक एसिड वाले फेसवॉश का उपयोग करें।
  • नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट चुनें।
  • स्किन को सॉफ्ट टॉवल से ही पोंछें।
  • दिन में 1 से 2 बार ही चेहरे को साफ करें।

पिंपल्स प्रॉब्लम हर किसी की होती है। लेकिन अगर आप स्किन केयर में ये छोटी-छोटी गलतियां नहीं दोहराएंगे, तो आपकी त्वचा जल्दी कम हो सकते हैं। साथ ही, इन्हें कंट्रोल करने के लिए एक्सपर्ट राय भी जरूर लें।

3 - 2025-07-21T105741.969

इसे भी पढ़ें: Forehead Pimples Remedies: माथे पर होने वाले पिंपल्स से आप भी हैं परेशान, तो एक्सपर्ट से जानें उपाय और बचने के तरीके

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें। साथ ही, पैच टेस्ट करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

 Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।