बदलते मौसम में अपने स्किन केयर रूटीन में इन बदलाव को अपनाने से त्वचा को मिलेंगे कई फायदे

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। स्किन केयर रूटीन चुनने से पहले अपनी स्किन टाइप का खास ख्याल रखें।

winter habits

हर मौसम में सही तरीके से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपके चेहरे की खूबसूरती बरकरार रहे। इसके लिए हम कई तरीके के प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाते हैं। वहीं मौसम की बात करें तो अब सर्दियां लगभग शुरू हो ही चुकी हैं और इस वजह से त्वचा में रुखापन भी बढ़ने लगता है।

बता दें कि खूबसूरत और हेल्दी स्किन पाने के लिए आपको मौसम के हिसाब से अपनी स्किन केयर प्रोडक्ट्स को कस्टमाइज करते रहना चाहिए ताकि बैलेंस बना रहे और आपकी त्वचा को भरपूर मात्रा में पोषण मिलता रहे। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे आसान स्किन केयर टिप्स जो बदलते मौसम में भी आपकी त्वचा का रखेगी खास ख्याल।

स्किन को हाइड्रेटेड बनाने के लिए क्या करें?

how to care for skin in winter

सर्दी के मौसम में मॉइस्चर कम होने के कारण त्वचा ड्राई होने लगती है। त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए आपको स्किन को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप फेस ऑयल और शीट मास्क का सहारा ले सकती हैं। बता दें कि आप मसाज करते हुए रोजाना दिन में कम से कम 3 बार तक चेहरे पर फेस ऑयल को लगा सकती हैं। वहीं रात को सोने से पहले आप हफ्ते में कम से कम 4 बार तक चेहरे पर शीट मास्क लगा सकती हैं।

सर्दी के मौसम में किन चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर नहीं करना चाहिए?

चेहरे की त्वचा में कई तरह के बदलाव होते रहते हैं जो अलग-अलग तरीके का प्रभाव लेकर आते हैं। वहीं सर्दी के मौसम में स्किन ड्राईनेस को कम करने के लिए आपको फेस स्क्रबिंग को थोड़ा अवॉयड ही करना चाहिए। वहीं घरेलू चीजों की बात करें तो इसमें नींबू, बेसन, कॉफ़ी इत्यादि जैसी चीजों को चेहरे पर कम से कम ही इस्तेमाल करें या चाहे तो थोड़े दिन के लिए इस्तेमाल करना रोक भी सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Walnut On Face: हेल्दी स्किन पाने के लिए करें अखरोट का इस्तेमाल, मिलेंगे कई फायदे

स्किन को डैमेज होने से बचाने के लिए क्या करें?

skin care in winter

अक्सर सर्दियों के मौसम में हम धूप का आनंद लेने के चक्कर में बाहर निकाल जाते हैं, लेकिन चेहरे और शरीर पर पड़ती हुई सीधी धूप आपकी त्वचा को कई तरह से डैमेज कर सकती है और चेहरे के नूर को फीका कर सकती हैं। इसके लिए आप कोशिश करें कि रोजाना चेहरे पर दिन में कम से कम 3 से 4 बार तक सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी न भूलें। (निखरी त्वचा के घरेलू उपाय)

यह भी पढ़ें- निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

अगर आपको बदलते मौसम में त्वचा की देखभाल करने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP