herzindagi
facial pack  for  unwanted  hair

चेहरे पर साइड के अनचाहे बालों को घरेलू नुस्खों की मदद से करें रिमूव

अगर आपके चेहरे पर साइड में अनचाहे बाल हैं और आप उन्हें नेचुरली रिमूव करना चाहती हैं, तो इन टिप्‍स को आजमा कर देखें।  
Editorial
Updated:- 2022-03-16, 17:09 IST

शरीर के कुछ अंग ऐसे होते हैं, जहां बाल होना अच्छा नहीं माना जाता है। खासतौर पर यह अनचाहे बाल आपकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। अगर बाल चेहरे पर हों तो यह और भी भद्दे नजर आते हैं। विशेषतौर पर महिलाओं को चेहरे पर बाल होना बिल्कुल भी गवारा नहीं होता है।

हालांकि, बाजार में बहुत सारे ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो फेशियल हेयर रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं। मगर आपको बता दें कि ऐसा कोई भी ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट नहीं होता है, जो फेशियल हेयर की समस्या को जड़ से खत्म कर सके। हां, ऐसे कुछ ट्रीटमेंट जरूर है, जो कुछ वक्त के लिए आपको चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिला सकते हैं। मगर यह ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ-साथ कभी-कभी त्वचा के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं।

अगर आप कुदरती तरीकों से चेहरे के अनचाहे बालों को रिमूव करना चाहती हैं, तो आज हम आपको कुछ सेफ तरीके बताएंगे। इस विषय पर हमारी बात ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से हुई है। रेनू जी कहती हैं, 'कुदरती तरीकों से चेहरे के अनचाहे बालों को एकदम से तो नहीं हटाया जा सकता है, मगर उनकी ग्रोथ को आप कम कर सकती हैं और धीरे से वह रिमूव भी हो जाते हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: इन आसान तरीकों से हटा सकती हैं अंडरआर्म्स के अनचाहे बाल

diy  for  unwanted  facial  hair

हल्दी और पपीता

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच पपीते का जेल
  • 1 चुटकी हल्दी पाउडर

विधि

  • आपको बाजार में पपीते का जेल आसानी से मिल जाएगा, मगर आप इसे घर पर भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा जेल, विटामिन-ई कैप्सूल और पपीते के पल्प की आवश्यकता पड़ेगी।
  • पपीते के जेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर उपस्थित साइड के बालों पर लगाएं।
  • कुछ देर तक इस मिश्रण को लगा रहने दें, उसके बाद आहिस्‍ता-आहिस्‍ता उंगली से रगड़ते हुए इसे रिमूव कर दें।
  • यदि आप ऐसा रोज करती हैं, तो आपको जल्द ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

रेनू जी कहती हैं, 'हल्दी बालों की ग्रोथ को कम करती है, इसलिए आप इसे फेशियल हेयर रिमूवल के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।'

इसे जरूर पढ़ें: माथे के अनचाहे बालों से पाना चाहती हैं छुटकारा?आजमाएं ये घरेलू उपाय

शहद और अखरोट का छिलका

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच अखरोट के छिलके का पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद

विधि

  • घर पर ही अखरोट के छिलके को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें और उसका पाउडर बना लें।
  • अब इस पाउडर में शहद को मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस मिश्रण को आप साइड के बालों में लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ें।
  • 2 मिनट तक इस मिश्रण को लगा रहने दें और फिर पानी से साफ कर लें।
  • आप यदि इस विधि को रोज अपनाएंगी तो आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

रेनू जी कहती हैं, 'इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद छोटे बाल आसानी से कुछ ही वक्त में रिमूव हो जाते हैं।'

facial  for  unwanted  hair

केला और ओट्स

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच केले का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्‍मच ओट्स

विधि

  • सबसे पहले केले को मैश कर लें और ओट्स को पीस कर उसका पाउडर बना लें।
  • फिर आप इन दोनों का मिश्रण तैयार करें और साइड के बालों पर लगाएं।
  • 5 मिनट तक इसे आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रगड़ें और फिर पानी से रिमूव कर दें।
  • हफ्ते में 3-4 बार अगर आप इसका प्रयोग करती हैं, तो आपको जल्द ही फायदा नजर आएगा।

रेनू जी कहती हैं, 'ओट्स एक प्राकृतिक एक्‍सफोलिएट है। डेड स्किन को रिमूव करने के साथ-साथ यह छोटे फेशियल हेयर को भी रिमूव करने में मदद करता है। '


नोट- अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो आपको ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे का प्रयोग करने से पहले एक बार स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करें।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, ऐसे और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।