माथे पर कई सारे अनचाहे बाल होते हैं, जो महिलाओं को पसंद नहीं होते। कई बार वो इसे थ्रेडिंग करवाते वक्त क्लीन करवा लेती हैं, और यह अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का सबसे आसान तरीका है, लेकिन कुछ महिलाएं इस तरीके को पसंद नहीं करती है। इसे करने के बजाय वो घरेलू तरीका आजमाना अधिक पसंद करती हैं, क्योंकि इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते।
थ्रेडिंग से माथे के अनचाहे बाल मिनटों में साफ हो जाते हैं, लेकिन जब यह दोबारा उगते हैं तो इसकी वजह से खुजली शुरू हो जाती है। हालांकि, जब आप इसे नेचुरल तरीके से हटाएंगी तो इस तरह की समस्या कम ही देखने को मिलती है। वहीं माथे से इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट विजय कुछ घरेलू उपाय बता रही हैं। उन्होंने बताया कि हेयर रिमूवल या फिर थ्रेडिंग की तुलना में घरेलू उपाय अधिक कारगर हैं, जिसे महिलाएं कभी भी ट्राई कर सकती हैं।
बेसन और दूध का फेस पैक त्वचा के लिए प्रभावी तरीके से काम करता हैं। हालांकि अनचाहे बालों को हटाने के लिए आपको इसे अलग तरीके से इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए बेसन और दूध को मिक्स कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे अपने माथे पर लगा लें, जब यह हल्का सूखने लगे तो उंगलियों से रगड़कर उसे साफ करें। इससे ना सिर्फ गंदगी साफ हो जाएगी बल्कि माथे से अनचाहे बाल भी निकल जाएंगे। हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को जरूर ट्राई करें।
इसे भी पढ़ें:इन पांच तरीकों से ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करके कर दें रूसी की छुट्टी
माथे अनचाहे बाल को हटाने के आप अंडा और एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बाउल में एग वाइट लें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर दें। दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने के बाद इसे हाथों से या फिर कॉटन बॉल से माथे पर लगाएं और सूखने दें। जब यह सूख जाए तो उंगलियों की मदद से निकालें, ठीक उसी तरह जैसे पील ऑफ मास्क को निकाला जाता है। कोशिश करें जहां से बाल निकलते हैं उसके उल्टी दिशा की तरफ से उसे निकालने की कोशिश करें।
आलू और शहद दोनों ही त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि,जब अनचाहे बाल को हटाने के लिए इसे इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले आलू को पीस लें और फिर उसमें शहद में मिक्स करें। अब इस पेस्ट में दो से तीन बूंद नींबू का रस मिला लें और फिर माथे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो उंगलियों की मदद से रगड़ते हुए इसे निकालें। माथे से अनचाहे बालों को निकालने के लिए यह प्रभावी तरीके से काम करता है।
इसे भी पढ़ें:जूं से छुटकारा पाने के सुपर फास्ट तरीके आप भी आजमाएं
ये सभी टिप्स अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।