चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं न केवल मार्केट बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, बल्कि घरेलू उत्पादों से भी त्वचा की देखभाल करती हैं। कई बार हम अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ ऐसी चीजों को शामिल कर लेते हैं, जिनके फायदे तो होते हैं, मगर नुकसान भी कम नहीं होते हैं। ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा है चेहरे पर नींबू और शहद का मिश्रण लगाना।
आमतौर पर देखा जाए तो नींबू और शहद के त्वचा के लिए कई फायदे हैं, मगर यह दोनों ही त्वचा को कई तरह के नुकसान भी पहुंचा सकते हैं यदि आपने इन्हें ठीक से नहीं लगाया हो या फिर आप हद से ज्यादा इसका प्रयोग कर रही हों।
आज हम इस लेख में आपको इनके नुकसान के बारे में बताएंगे और इसमें हमारी मदद कर रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ।
पूनम जी कहती हैं, "शहद और नींबू का मिश्रण एक लोकप्रिय घरेलू उपचार है जिसका उपयोग अक्सर त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है। हालांकि, इस मिश्रण का उपयोग करने से कुछ नकारात्मक प्रभाव भी हो सकते हैं। सबसे ज्यादा खतरा होता है त्वचा की संवेदनशीलता के बढ़ने का, जो बाकी समस्याओं को जन्म देती है। "
जलन और खुजली:
आपको नींबू और शहद का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा में जलन और खुजली हो सकती हैं। दरअसल, नींबू में सिट्रिक एसिड होता है, जो संवेदनशील त्वचा पर जलन और खुजली पैदा कर सकता है। आपको इस घोल को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।
टैनिंग की समस्या:
इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के बाद आप यदि धूप में बाहर जा रही हैं, तो सावधान हो जाएं क्योंकि आपको टैनिंग की समस्या हो सकती हैं। नींबू में विटामिन-सी होता है और विटामिन-सी का इस्तेमाल कभी भी धूप में नहीं करना चाहिए। नींबू का रस त्वचा की ऊपरी लेयर को पील ऑफ कर देता है, जिससे त्वचा आसानी से टैन हो जाती है। इससे सनबर्न का खतरा भी बढ़ जाता है।
एलर्जी का डर :
संवेदनशील त्वचा है तो इस मिश्रण को चेहरे पर न लगाएं क्योंकि इससे आपको एलर्जी हो सकती है। खासतौर पर आपको रैशेज, सूजन और रेडनेस की शिकायत हो सकती है।
त्वचा में ड्राइनेस:
शहद एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजर है, मगर नींबू के रस के साथ आप इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाती हैं, तो आपकी त्वचा ड्राई हो सकती हैं। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, मगर ड्राई स्किन वाली महिलाओं को इस नुस्खे के प्रयोग से बचना चाहिए।
दाग-धब्बे की समस्या :
वैसे तो शहद में प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्वचा के रंग को निखारती हैं, नींबू में भी विटामिन -सी और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। मगर साइट्रिक एसिड होने के कारण यह दाग-धब्बों को और गहरा बना सकता है।
त्वचा की संवेदनशीलता में वृद्धि:
इस मिश्रण के नियमित उपयोग से त्वचा की संवेदनशीलता बढ़ सकती है। आप इसे सप्ताह में 1 या 2 बार से अधिक न लगाएं। इसे लगाने के लिए रात का समय चुनें और इस नुस्खे को अपनाने के बाद घर से बाहर न निकलें।
फोटो सेंसिटिविटी में वृद्धि :
नींबू के उपयोग से त्वचा में फोटो सेंसिटिविटी बढ़ सकती है, जिससे सूर्य की किरणों से त्वचा को नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। यदि आप नींबू और शहद का प्रयोग कर भी रही हैं, तो 10 मिनट से ज्यादा इस मिश्रण को अपने चेहरे पर मत लगाएं।
इन नकारात्मक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए, चेहरे पर शहद और नींबू का उपयोग करने से पहले एक पैच टेस्ट करना और त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।
नोट-इन नकारात्मक प्रभावों को ध्यान में रखते हुए, चेहरे पर शहद और नींबू का उपयोग करने से पहले एक पैच टेस्ट करना और त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों