हम सभी काले, लंबे, घने और खूबसूरत बालों की चाहत रखती हैं और इसके लिए तरह-तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, बालों की सही तरह से केयर करने से पहले आपको अपनी स्कैल्प की देखभाल का खास ख्याल रखना चाहिए। यह हेयर हेल्थ का सबसे पहला व बेसिक स्टेप है। वास्तव में, आपके बालों की हेल्थ मुख्य रूप से स्कैल्प केयर पर निर्भर करती है। कुछ लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
अगर आपको पिछले कुछ समय से डैंड्रफ़ से लेकर इचिंग व हेयर लॉस जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो यह काफी हद तक संभव है कि आप अपनी स्कैल्प केयर पर सही तरह से फोकस ना करती हों। स्कैल्प केयर की अनदेखी करने से आपको एक या दो नहीं, बल्कि कई तरह की परेशानियों को झेलना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि स्कैल्प केयर की अनदेखी आप पर किस तरह से भारी पड़ सकती है-
डैंड्रफ़ की शिकायत होना
जब आप अपनी स्कैल्प की केयर नहीं करती हैं तो इससे आपको डैंड्रफ़ और फ़्लेकिंग की शिकायत हो सकती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि स्कैल्प केयर को नजरअंदाज करने से वहां पर डेड स्किन सेल्स, अतिरिक्त तेल और पसीना जमा होने लगता है, जिससे डैंड्रफ़ हो सकता है। डैंड्रफ़ के कारण ना केवल स्कैल्प में फ़्लेक नजर आते हैं, बल्कि इससे खुजली की शिकायत भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:Bun Hairstyle Side Effects: बनाती हैं बालों का जूड़ा तो आज ही जान लें इसके नुकसान
स्कैल्प में इचिंग होना
जब स्कैल्प की सही तरह से केयर नहीं की जाती है और उसे समय-समय पर सही तरह से वॉश नहीं किया जाता है तो इससे स्कैल्प में इचिंग की शिकायत भी शुरू हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सही तरह से क्लीनिंग ना करने से स्कैल्प में गंदगी, पसीना और प्रोडक्ट बिल्डअप हो सकता है।
हेयर लॉस होना
हेयर लॉस की समस्या आज के समय में बेहद आम है। अमूमन लोग हेयर लॉस होने पर लगातार प्रोडक्ट्स स्विच करते चले जाते हैं। जबकि यह समस्या का हल नहीं है। यूं तो हेयर लॉस होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं, लेकिन स्कैल्प केयर की अनदेखी इसमें एक प्रमुख कारण है। जब आप अपनी स्कैल्प का सही तरह से ध्यान नहीं रखती हैं तो हेयर फॉलिकल्स ऑयल और गंदगी से भर जाते हैं। ऐसे में ना केवल हेयर ग्रोथ रुक जाती है और बाल पतले हो जाते हैं, बल्कि इससे हेयर लॉस होना भी शुरू हो जाता है।
बालों का असमय सफ़ेद होना
अगर आप इन दिनों असमय ही बालों के सफेद होने की शिकायत से जूझ रहे हैं तो इसका एक कारण स्कैल्प केयर की अनदेखी होना भी हो सकता है। दरअसल, जब आप स्कैल्प की सही तरह से केयर नहीं करते हैं तो ऑक्सीडेटिव तनाव बढ़ सकता है, जिसकी वजह से बाल तेजी से सफेद होने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:Personal Experience: डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए करें करी पत्ते का इस्तेमाल, जानें इसके फायदे
ऑयली व ग्रीसी हेयर होना
जब आप बालों को सही तरह से वॉश नहीं करते हैं तो इससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल मतलब सीबम अत्यधिक मात्रा में जमा हो सकता है। जिससे बाल अधिक ऑयली व ग्रीसी नजर आते हैं। इतना ही नहीं, स्कैल्प केयर की अनदेखी करने से बालों के रोमों को ज़रूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते। ऐसे में बाल अधिक डल, बेजान व चिपचिपे दिखते हैं, जिसकी वजह से उन्हें मैनेज करना या फिर स्टाइल करना काफी मुश्किल हो जाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों