Amazon Great India Sale: 200 -700 रुपए तक खरीदें बेस्ट मेकअप किट्स

शादी या पार्टी में जानें के लिए एक अच्छी मेकअप की तलाश है तो एक बार Amazon Great India Sale जरूर देखें। यहां आपको बेस्ट मेकअप किट्स मिल जाएंगी। 

cheap and  best makeup  kits under   to  rupees

शादियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में आपको भी कई पार्टी और फंक्शन में जानें के अवसर मिल रहे होंगे। पार्टी और फंक्शन में प्रेंटेबल दिखने के लिए आपने खूबसूरत आउटफिट तो पहले से ही तय कर लिया होगा। मगर बिना मेकअप के आपकी सारी तैयारी फीकी पड़ सकती है। ऐसे में आपके पास यदि अच्छी मेकअप किट है तो आप खुद ही अपना मेकअप कर सकती हैं और खूबसूरत नजर आ सकती हैं।

आप अच्छी और सस्ती मेकअप किट खरीदना चाहती हैं तो आपको एक बार Amazon Great India Sale पर इसे जरूर तलाश करना चाहिए। आपकी इस तलाश में हम भी आपकी मदद कर रहे हैं। हम आपको कुछ चीप एंड बेस्ट मेकअप किट्स के बारे में बताएंगे। इन्हें खरीदने के बाद आप अपना कंप्लीट मेकअप कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Amazon Great India Sale: 15000 रुपए से कम है बजट तो आप खरीद सकती हैं ये 7 वॉशिंग मशीन

ADS  Makeup Kit with Sketch Pen Waterproof Eyeliner

ADS 8088 Makeup Kit with Sketch Pen Waterproof Eyeliner

अगर सस्ती और अच्छी मेकअप किट की तलाश में हैं, जिसमें आपको आईलाइनर से लेकर आईशैडो, लिपस्टिक, फेसपाउडर और ब्लशर सभी कुछ मिल जाए तो आपको एक बार ADS 8088 Makeup Kit with Sketch Pen Waterproof Eyeliner ट्राय करना चाहिए। बाजार में इसकी कीमत 499 रुपए है मगर आप इसे अगर Amazon की ग्रेट इंडिया सेल से खरीदती हैं तो यह आपको मात्र 220 रुपए का ही मिल जाएगा

TYA Makeup kit +  pcs Makeup Brush +  pc Blender Puff Combo

TYA Makeup kit + 5 pcs Makeup Brush + 2 pc Blender Puff Combo

इस मेकअप किट में आपको 2 शेड्स के कॉम्पैक्ट पाउडर मिलेंगे। इसके साथ ही इसमें हाई शाइन आई शैडो, जूसी लिपस्टिक, 24 आईशेड्स, 3 ब्लशर शेड्स, 2 स्पंज एप्लीकेटर मिल जाएगा। बेस्ट बात तो यह है कि बाजार में यदि आप यह किट खरीदने चलेंगे तो आपको यह 789 रुपए की मिलेगी मगर आप इसे यदि यहां से खरीदती हैं तो यह केवल 308 रुपए का ही मिल जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें: Amazon Great India Sale: परफ्यूम्‍स पर है धमाकेदार डिस्‍काउंट, मौके का फायदा उठाएं

Blue Heaven Makeup Combo

Blue Heaven Makeup Combo

अगर आप सस्ते में अच्छे ब्रांड की मेकअप किट तलाश रही हैं तो आकपो एक बार Blue Heaven Makeup Combo जरूर देखना चाहिए इसमें आपको 1 फाउंडेशन, 1 आईलाइनर, 1 कॉम्पैक्ट पाउडर, 1 4 इन 1 ब्लश ऑन ग्लिटर, 1 कंसीलर और काजल मिलेगा।

यह सभी कुछ आपको बाजार में 565 रुपए का मिलेगा मगर आप इस किट यदि यहां से खरीदती हैं तो यह आपको केवल 499 रुपए की ही मिल जाएगी।

Mars Fashion Make Up Kit With EyeLipliner & Adbeni Accessories

Mars Fashion Make-Up Kit With Eye/Lipliner & Adbeni Accessories

48 आईशैडो, 3 ब्लशर, 4 कॉम्पैक्ट पाउडर, 6 लिप कलर, 1 आईलाइनर, 1 लिपलाइनर और मिरर वाला Mars Fashion Make-Up Kit आपको बाजार में जहां 1017 रुपए का मिलेगा वहीं आप इसे यदि Amazon की ग्रेट इंडिया सेल से खरीदेंगी तो यह आपको मात्र 399 रुपए का मिलेगा

Hilary Rhoda Makeup Kit

Hilary Rhoda Makeup Kit

अगर आपको अच्छे मैट फिनिश वाले मेकअप किट की तलाश है तो आप Hilary Rhoda Makeup Kit खरीद सकती हैं। इसमें आपको 34 मैट आई शैडो, 36 शिमर आई शैडो, 12 लिपकलर, 1 फेस पाउडर, 1 कटोरिंग पाउडर, 3 ब्लशर, 1 ब्रॉन्जर, 4 ब्रश और 1 पफ है।

बाजार में आपको यह 699 रुपए की मिल जाएगी मगर आप यदि इसे यहां से खरीदत हैं तो यह आपको सिर्फ 649 रुपए की ही मिलेगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP