आजकल बाजार में बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए कितने सारे केमिकल ट्रीटमेंट आ गए हैं। केराटिन और स्ट्रेटनिंग तो महिलाओं को सबसे ज्यादा प्रिय है। मगर इनमें केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों के लिए हानिकारक भी हो सकता है। यही सब सोच कर मैने अपने बालों में कभी कोई ट्रीटमेंट नहीं लिया। हालांकि, मैं हमेशा ऐसे प्रोडक्ट की तलाश में रहती थी जिसका इस्तेमाल करने से मुझे नेचुरली बाजार जैसा केराटिन ट्रीटमेंट मिल जाए। गोदरेज प्रोबायो केराटिन रिवाइव शैम्पू कुछ ऐसा ही। कुछ दिन पहले ही इस प्रोडक्ट की लॉन्चिंग हुई है और तब मैं इस प्रोडक्ट को 3 बार इस्तेमाल कर चुकी हूं। मैंने इसके साथ प्रोबियो केराटिन रिवाइव हेयर मास्क भी खरीदा था। दोनों ही प्रोडक्ट्स बहुत अच्छे हैं और इन्हें इस्तेमाल करने के बाद मेरे बाल बहुत ही स्मूथ और हेल्दी नजर आने लगे हैं। अगर आप भी ऐसे ही किसी हेयर केयर प्रोडक्ट की तलाश में हैं, तो इन दोनों प्रोडक्ट्स से जुड़ा मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस जान लें।
दावे
- कंपनी दावा करती है कि उसका यह प्रोडक्ट बालों को होम प्रोटीन ट्रीटमेंट दे सकता है, क्योंकि इसमें बालों में प्रोटीन बढ़ाने के लिए हाइड्रोलाइज्ड केराटिन शामिल किया गया है।
- इन दोनों प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बाल बाउंसी और सिल्की नजर आएंगे।
- बाल फ्रिजी हैं और वॉश करने के बाद बहुत ज्यादा उलझ जाते हैं, तो इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बाद यह समस्या कम हो जाएगी।
पैकिंग
यह प्रोडक्ट्स प्लास्टिक की बोतल और डिब्बे में आते हैं और इनमें फ्लिप टॉप कैप लगी होती है। इस पैकेजिंग में प्रोडक्ट पूरी तरह से सेफ रहता है और इस कैप को खोलना और बंद करना भी आसान है।
कीमत
इसकी 250 एमएल की बोतल आपको बाजार में 500 रुपये में मिल जाएगी, वहीं हेयर मास्क भी आपको 250 एमएल का डिब्बा 400 रुपये तक में मिल जाएगा। अगर आप प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदती हैं, तो आपको इस पर कुछ डिस्काउंट भी मिल जाएगा।
कैसे करें इस्तेमाल
- इसके लिए आपको प्रोबायो केराटिन रिवाइव शैंम्पू से बालों को वॉश करना है। आप एक से 2 बार बालों को इस शैंपू से वॉश करें।
- इसके बाद आप प्रोबायो केराटिन रिवाइव हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। इस हेयर मास्क को थोड़े गीले बालों में लगाएं और 3 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। फिर बालों को वॉश कर लें।
- आखिर में प्रोबायो केराटिन रिवाइव हेयर सीरम का इस्तेमाल करें और बालों पर इसे लगा छोड़ दें।
फायदे
- इस शैम्पू से बालों को वॉश करने से आपके बाल सिल्की शाइनी नजर आएंगे।
- अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं, तो इस शैंपू के इस्तेमाल के बाद स्मूथ नजर आएंगे।
- अगर आप हेयर मास्क और हेयर सीरम का भी इस्तेमाल कर रही हैं, तो आपके बाल बहुत ही सॉफ्ट हो जाएंगे।
- हेयर सीरम यूज करने से आपके बालों में शाइन भी आ जाएगी।

नुकसान
इस शैम्पू में खुशबू और झाग दोनों ही कम है, इसलिए आपको अधिक मात्रा में इसे लेकर लगाना होगा। अगर आपके बाल कमर तक लंबे हैं, तो हेयर मास्क 2 से 3 बार ही आप यूज कर पाएंगी। उस हिसाब से यह थोड़ा महंगा प्रोडक्ट है।
मेरा एक्सपीरियंस
मेरे बालों के साथ सबसे बड़ी समस्या है कि वह बहुत ज्यादा फ्रिजी हैं। कोई भी शैम्पू या हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लूं, मगर बालों को वॉश करने के बाद, कंडीशनर करने के बाद, यहां तक कि सीरम लगाने के बाद भी यह फ्रिजी ही नजर आते थे। ऐसे में जब से मैंन प्रोबायो केराटिन रिवाइव शैम्पू , हेयर मास्क और सीरम का इस्तेमाल कर रही हूं, तब से मैंने अपने बालों में काफी अच्छे रिजल्ट्स देखे हैं। हालांकि, यह प्रोडक्ट्स महंगे जरूर हैं मगर इनका इस्तेमाल करने के बाद मुझे तो काफी फायदा हुआ है। अगर आपको भी मेरी ही तरह बालों से जुड़ी समस्याएं हैं, तो आपको भी एक बार इस हेयर केयर कॉम्बो का इस्तेमाल करके देखना चाहिए।
रेटिंग
4
यदि आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों