अधिकांश महिलाएं मानती हैं कि वे सिर्फ मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने के बाद ही सुंदर और खूबसूरत दिखती हैं। असल में हेल्दी और फ्लॉलेस स्किन ही खूबसूरत स्किन होती है। आपकी त्वचा की हेल्थ सबसे महत्वपूर्ण है। सुंदरता का मतलब अच्छी इंटरनल हेल्थ और नियमित रूप से स्किन केयर रूटीन का पालन करना है। दरअसल, अच्छा स्वास्थ्य और सुंदरता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बेदाग त्वचा, चमकदार बाल और स्लिम फिगर के लिए अच्छा स्वास्थ्य आपकी सूची में सबसे ऊपर होना चाहिए।
वहीं एक स्वस्थ और साफ त्वचा को किसी मेकअप से छिपाने की जरूरत नहीं होती। अपनी त्वचा की देखरेख के लिए क्लींजिंग, एक्सफोलिएशन, टोनिंग, मॉइश्चराइजिंग, नरिशिंग और प्रोटेक्शन की जरूरत होती है। इसके साथ ही आपको अपनी स्किन टाइप की जानकारी भी होनी चाहिए, ताकि आप अपनी जरूरतों और स्किन टाइप के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर सकें। आज बाजारों में हर तरह की स्किन और आपकी जरूरतों के हिसाब से कई सारे रेडी-टू-यूज प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। अपनी त्वचा की नियमित रूप से देखभाल आपके लुक में भी सुधार करती है और आपको सेल्फ-कॉन्फिडेंट भी बनाती है।
मास्क आपकी त्वचा के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपकी त्वचा को तमाम पोषण देता है। मास्क के नियमित उपयोग से आपकी त्वचा की स्थिति सही रहती है, त्वचा ग्लो करती है। मास्क लगाने से त्वचा में कसाव आता है, इससे सेल रिन्यूअल प्रोसेस में सुधार होता है और एंटी-एजिंग के साइन में कमी आती है। इसे अपने चेहरे पर लगाते समय ध्यान दें कि इसे होठों और आंखों से थोड़ी दूरी पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे धो लें। स्किन केयर रूटीन फॉलो करते समय आपको कुछ चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है। कुछ चीजें जो आपको करनी चाहिए और कुछ गलतियां जिनसे आपको बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें :Shahnaz Husain Tips: स्किन टाइप के अनुसार कैसे वॉश करें चेहरा, जानें टिप्स
इसे भी पढ़ें :Beauty Tips In Hindi: रात और दिन में इस तरह करें त्वचा की देखभाल
आप चाहें तो धूप से अपनी त्वचा को बचाने के लिए शहनाज हुसैन का टोटल केयर डे लॉन्ग सन ब्लॉक का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने चेहरे का ख्याल रख सकती हैं।
(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है।)
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी शहनाज हुसैन की ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।