महिलाएं अपनी खूबसूरती का ध्यान रखने के लिए अक्सर कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन चेहरे और हाथों की खूबसूरती मेंटेन करने में कई बार पैरों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं जाता। इसी वजह से पैरों की सुंदरता कायम नहीं रह पाती। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं और फटी एड़ियों की वजह से अक्सर परेशान रहती हैं तो आज हम आपको अपने पैरों को मुलायम रखने का एक ऐसा आसान तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने पैरों की खूबसूरती बरकरार रख सकती हैं। इसके लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि आप इससे कैसे कैसे अपने पैरों को कोमल बना सकती हैं।
आमतौर पर हर घर-परिवार में केले खाए जाते हैं। एक या दो केले दिनभर एनर्जी लेवल बनाए रखते हैं। केला खाने से पर्याप्त मात्रा में शरीर को कार्बोहाइड्रेट्स मिल जाता है, जिससे महिलाएं तरोताजा महसूस करती हैं। केला आसानी से खाया जा सकता है और इसे खाने पर कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।
केले में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसीलिए यह एनीमिया की समस्या में भी रामबाण माना जाता है। इतनी सारी खूबियों वाला केला आपको देता है सेहत का खजाना, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि केले के छिलके को आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:छोटी आंखों को बड़ा और आकर्षक दिखाएंगे ये 8 मेकअप ट्रिक्स
अगर आपकी एड़ियां फटी हुई और रूखी हैं और उनमें पड़ी दरारों की वजह से आपको दर्द भी महसूस होता है तो आप अपने पैरों को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए केले का इस्तेमाल करें। इसके लिए केला खाने के बाद छिलके को संभालकर रख लें। सबसे पहले पैरों को अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि केले के छिलके में पाए जाने वाले तत्वों को एब्जॉर्ब किया जा सके। इसके बाद केले के छिलके को पैर के तलवे पर मलें। दरारों वाले हिस्से पर केले का छिलका विशेष रूप से मलें। 5 मिनट तक मसाज करने के बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो छिलके से तलवों को रगड़ने के बाद पैरों को बेकिंग सोडा मिले गर्म पानी में 10 मिनट के लिए डुबो कर रख सकती हैं। इससे आपके पैरों में जमा मैल आसानी से निकल जाएगा। जब आप अपने पैर धो लें तो उसके बाद उन पर लोशन या मॉश्चराइजर लगा लें। इससे आपके पैर खूबसूरत दिखेंगें। अपने पैरों को साफ-सुथरा रखने के लिए आप अपने पैरों को नियमित रूप से कवर करके रखें। इसके लिए आप मोजे पहन सकती हैं, जिससे पैर साफ-सुथरे और मुलायम बने रहेंगे।
त्वचा की देखभाल और फैशन से जुड़ी चीजों में अगर आपकी दिलचस्पी है तो इससे जुड़ी जानकारी पाने के लिए विजिट करें HerZindagi, यहां आपको खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आसान टिप्स से लेकर स्टाइल मेंटेन करने के लिए ढेर सारी उपयोगी जानकारियां मिलती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।