Beauty Tips: केले के छिलके से पाएं इस तरह पाएं खूबसूरत पैर

अगर आप अपने पैरों को रेशम सा मुलायम और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो केले के छिलके का इस तरह करें इस्तेमाल।

soft feet with banana peel feet main

महिलाएं अपनी खूबसूरती का ध्यान रखने के लिए अक्सर कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन चेहरे और हाथों की खूबसूरती मेंटेन करने में कई बार पैरों पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं जाता। इसी वजह से पैरों की सुंदरता कायम नहीं रह पाती। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं और फटी एड़ियों की वजह से अक्सर परेशान रहती हैं तो आज हम आपको अपने पैरों को मुलायम रखने का एक ऐसा आसान तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने पैरों की खूबसूरती बरकरार रख सकती हैं। इसके लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि आप इससे कैसे कैसे अपने पैरों को कोमल बना सकती हैं।

केले के साथ उसका छिलका भी है बड़े काम का

banana peel for soft feet inside

आमतौर पर हर घर-परिवार में केले खाए जाते हैं। एक या दो केले दिनभर एनर्जी लेवल बनाए रखते हैं। केला खाने से पर्याप्त मात्रा में शरीर को कार्बोहाइड्रेट्स मिल जाता है, जिससे महिलाएं तरोताजा महसूस करती हैं। केला आसानी से खाया जा सकता है और इसे खाने पर कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है।

केले में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है और इसीलिए यह एनीमिया की समस्या में भी रामबाण माना जाता है। इतनी सारी खूबियों वाला केला आपको देता है सेहत का खजाना, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि केले के छिलके को आप अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।


केले के छिलके से इस तरह पाएं खूबसूरत पैर

अगर आपकी एड़ियां फटी हुई और रूखी हैं और उनमें पड़ी दरारों की वजह से आपको दर्द भी महसूस होता है तो आप अपने पैरों को सॉफ्ट और सुंदर बनाने के लिए केले का इस्तेमाल करें। इसके लिए केला खाने के बाद छिलके को संभालकर रख लें। सबसे पहले पैरों को अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि केले के छिलके में पाए जाने वाले तत्वों को एब्जॉर्ब किया जा सके। इसके बाद केले के छिलके को पैर के तलवे पर मलें। दरारों वाले हिस्से पर केले का छिलका विशेष रूप से मलें। 5 मिनट तक मसाज करने के बाद पैरों को गुनगुने पानी से धो लें। आप चाहें तो छिलके से तलवों को रगड़ने के बाद पैरों को बेकिंग सोडा मिले गर्म पानी में 10 मिनट के लिए डुबो कर रख सकती हैं। इससे आपके पैरों में जमा मैल आसानी से निकल जाएगा। जब आप अपने पैर धो लें तो उसके बाद उन पर लोशन या मॉश्चराइजर लगा लें। इससे आपके पैर खूबसूरत दिखेंगें। अपने पैरों को साफ-सुथरा रखने के लिए आप अपने पैरों को नियमित रूप से कवर करके रखें। इसके लिए आप मोजे पहन सकती हैं, जिससे पैर साफ-सुथरे और मुलायम बने रहेंगे।

Recommended Video

त्वचा की देखभाल और फैशन से जुड़ी चीजों में अगर आपकी दिलचस्पी है तो इससे जुड़ी जानकारी पाने के लिए विजिट करें HerZindagi, यहां आपको खूबसूरती बरकरार रखने के लिए आसान टिप्स से लेकर स्टाइल मेंटेन करने के लिए ढेर सारी उपयोगी जानकारियां मिलती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP