रोजेशिया एक लॉन्ग टर्म स्किन डिसऑर्डर है जो स्किन और चेहरे पर इन्फ्लेमेटरी रैशेज पैदा करता है और चेहरे के अंदर के कनेक्टिव टिशू को भी मोटा बनाता है। ऐसी महिलाएं जिनके स्किन का रंग हल्का होता है, उनकी स्किन पर यह रेडनेस और फाइन लाइन्स का कारण बनता है। लेकिन जिन महिलाओं की स्किन का रंग थोड़ा डार्क है, उनके स्किन पर यह डिसकलरेशन का कारण बनता है। रोजेशिया के कारण स्किन ड्राई, सूजी हुई, मोटी और खुरदरी दिखने लगती है। लेकन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि रोजेशिया को कम करने के लिए आप अनेक तरह के स्किन केयर टिप्स को फ़ॉलो कर सकती हैं। इन टिप्स के बारे में हमें डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन आईएलएएमईडी के संस्थापक और निदेशक, डॉक्टर अजय राणा जी बता रहे हैं। आइए एक्सपर्ट से इन नुस्खों के बारे में विस्तार से जानें।
स्किन को दिन में कम से कम दो बार जरूर धोएं। इसके लिए आप किसी हल्के रोजेशिया फ्रेंडली क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस क्लींजर को हल्के हाथों से स्किन पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं।
रोजेशिया की समस्या से स्किन ड्राई और ऑयली बन सकती है। इसलिए जरुरी है आप रेगुलर इंटरवल में अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें। मॉश्चराइजिंग स्किन वॉटर को अंदर बंद करके इसे हाइड्रेट करने में मदद करती है। जिसके कारण स्किन में इरीटेशन कम होती है और यह स्किन को आरामदायक बनाती है।
इसे जरूर पढ़ें:त्वचा के हर रोग को दूर कर देगा यह तेल
सूरज की हानिकारक किरणें रोजेशिया को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है। यह एक सबसे कॉमन कारक है जो रोजेशिया को बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए अपने स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएं। इसके लिए अपने स्किन पर रेगुलर इंटरवल में सनस्क्रीन लगाएं।
स्किन पर किसी भी तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स और मेकअप को अप्लाई करने से पहले उसे अपने स्किन टाइप पर यूज कर लें ताकि वो आपके रोजेशिया वाली स्किन को और नुकसान ना पहुंचा दें।
रोजेशिया वाले स्किन पर किसी भी तरह की खुजली और स्क्रबिंग करने से बचें। इसके अलावा चेहरे को एक्सफोलिएट भी न करें। इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है।
अगर आप रोजेशिया की प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो अनेक तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स और कॉस्मेटिक्स स्किन को इरिटेट कर सकते हैं। इसलिए हमेशा ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जो आपके स्किन के अनुरूप हो। आप ऐसे सभी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने से बचें जिसमें अल्कोहल, कैंफर, खुशबू, ग्लाइकोलिक एसिड और लैक्टिक एसिड की मात्रा हो।
रोजेशिया वाले स्किन पर फ्रेगरेंस फ्री और मिनरल युक्त मेकअप का ही इस्तेमाल करें। जी हां हमेशा बहुत ज्यादा जरूरत महसूस होने पर ही मेकअप करना चाहिए। वर्ना स्किन को हमेशा फ्री रखना चाहिए।
ग्रीन टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती है जो स्किन में होने वाले किसी भी प्रकार के रेडनेस और इनफ्लेमेशन को कम करती है। इसके लिए ग्रीन टी को बना कर 40-45 मिनट के लिए फ्रिज में छोड़ दें। इसके बाद एक साफ कपड़े को ग्रीन टी में निचोड़ कर स्किन पर मसाज करें।
इसे जरूर पढ़ें:त्वचा की cleansing के लिए 5 घरेलू नुस्खे
एलोवेरा एक ऐसा इंग्रीडिएंट है जो हर तरह के स्किन प्रॉब्लम्स के लिए सही होता है। इसमें मौजूद हीलिंग प्रॉपर्टीज बहुत फायदेमंद होती है। इसके लिए एलोवेरा एक्सट्रेक्ट को निकाल लें। फिर एलोवेरा एक्सट्रैक्ट को रोजेशिया वाले स्किन पर लगाएं। फिर कुछ देर के बाद स्किन को ठंडे पानी से धो लें।
रोजेशिया को ठीक करने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अनेक तरह के एसेंशियल ऑयल जैसे लैवेंडर, जैस्मीन, रोज़, टी ट्री ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग प्रॉपर्टीज होती है, जो रोजेशिया स्किन के लिए बहुत लाभदायक होती है। इसके लिए एसेंशियल ऑयल की दो तीन बूंदें आलमंड ऑयल या नारियल तेल में मिलाएं और इसे सोने से पहले अपने रोजेशिया वाले स्किन पर लगाएं।
इन नुस्खों को अपनाने के कुछ दिनों बाद ही आपको अपनी त्वचा में फर्क महसूस होगा। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।