जब भी हमारी त्वचा खराब होती है तो इसे सही करने के लिए हम अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ताकि त्वचा में ग्लो और रंगत बना रहे। कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा प्रोडक्ट के इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियां और रेखाएं नजर आने लगती हैं। जिससे हमारा चेहरे और भी ज्यादा बेकार लगने लगता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम स्किन पर रेटिनॉल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इससे भी स्किन खराब होने लगती है। इसकी जानकारी Dr. Geetika Mittal, Skin Expert and Cosmetologist ने हरजिंदगी को दिए एक इंटरव्यू में ये सारी जानकारी साझा की। चलिए जानते हैं उनकी राय।
रेटिनॉल का इस्तेमाल करने के नुकसान
रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर खुजली या फिर रेडनेस होने लगती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह पर इसका इस्तेमाल करें। क्योंकि ये हर स्किन टाइप पर सूट नहीं करता है। बल्कि ये स्किन को और नुकसान पहुंचाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम इसका इस्तेमाल कई बार सही तरीके से नहीं कर पाते हैं, जिसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की राय लें।
रेटिनॉल से होने वाली स्किन प्रॉब्लम
View this post on Instagram
कई बार होता है कि मौसम के बदलने की वजह से स्किन सेंसेटिव हो जाती है। ऐसे में आपको रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से पहले स्किन टाइप के बारे में एक्सपर्ट से जानकारी लेनी चाहिए। वरना आपको स्किन पर रेडनेस, दाने और रैशेज नजर आने लगते हैं। इसलिए कोशिश करें कि इसे स्किन पर कम इस्तेमाल करें। (रेटिनॉल लगाने का तरीका)
इसे भी पढ़ें: Face Shaving: क्या आप भी पहली बार कर रही हैं चेहरे पर शेविंग, तो एक्सपर्ट की बताई गई ये बातें जरूर जानें
इन चीजों का करें इस्तेमाल
- आप अपनी स्किन पर हाईऐल्युरोनिक एसिड का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये स्किन के लिए काफी अच्छा होता है, इससे स्किन हाइड्रेट रहती है। इसकी खास बात ये होती है कि इसके इस्तेमाल से स्किन पर शाइन आती है साथ ही रेडनेस और दानों की समस्या देखने को नहीं मिलती है।
- एलोवेरा जेल से बने प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल। इसको लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और अगर किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम हो गई है वो भी दूर होती है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- ट्री-ट्री ऑयल से बने प्रोडक्ट भी स्किन के लिए काफी अच्छे होते हैं। इससे भी स्किन समस्याएं कम होती हैं और एक ग्लो बना रहता है। ऑयली स्किन वाले लोगों को इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
Dr. Geetika ने शेयर किए कि आपको रेटिनॉल का इस्तेमाल चेहरे पर बिना एक्सपर्ट की राय के नहीं करना चाहिए। आपको इस बात को मानना चाहिए और अपनी एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए, ताकि आपको कई स्किन प्रॉब्लम न हो। (स्किन ग्लो के लिए रेटिनॉल)
इसे भी पढ़ें: क्या है रेटिनॉल और इससे कैसे आता है स्किन पर ग्लो?
नोट: एक्सपर्ट की सलाह के बिना किसी चीज का इस्तेमाल न करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों