herzindagi
pumice stone hair unwanted

50-100 रुपए में मिलने वाले इस खास पत्थर से आप नैचुरली हटा सकती हैं Unwanted hair

घर पर ही आप इस खास पत्थर से आसानी से अनचाहे बालों को हटा सकती हैं। जानें इस पत्थर से बाल हटाने का सही तरीका।
Editorial
Updated:- 2019-12-05, 16:08 IST

खूबसूरत दिखने के लिए महिलाएं बहुत सारे प्रयोग करती रहती हैं। कभी ब्यूटी पार्लर जाकर कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं तो कभी घर पर ही दर्जनों घरेलू नुस्खे अपनाती हैं। लेकिन महिलाओं की खूबसूरती को कम करने वाले अनवॉटेड हेयर्स की समस्या लगभग हर महिला को हर 15 दिन में जूझना पड़ता है। वैक्सिंग भी टेम्प्रेरी होती हैं और इसे आपके 5 दिन से ही हल्के बाल आने शुरू हो जाते हैं। जिन महिलाओं के ज्यादा ग्रोथ होती है उनके तो 2 दिन से ही हल्के बाल आना शुरू हो जाते हैं। वैसे शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के कुछ घरेलू उपाय भी हैं। यह इफेक्टिव होने के साथ ही बेहद आसान और सस्ते भी हैं। हम पहले ही आपको कई बार इन घरेलू उपायों और होममेड वैक्स के बारे में बता चुके हैं। आज हम आपको एक खास तरह के पत्थर  के बारे में बताएंगे जो बटर की तरह हल्का होता है, मगर शरीर के अनचाहे बालों को हटाने में वह बेहद मददगार होता है। इस पत्थर को pumice stone कहते हैं। वैसे तो आप सभी ने इसे देखा होगा। मगर बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि यह पत्थर आपके शरीर के अनचाहे बालों को हटाने में बेहद लाभदायक है। तो चलिए हम आपको आज इस खास पत्थर को इस्तेमाल करने का सही तरीका बताते हैं ताकि आप इस पत्थर की हेल्प से अनचाहे बालों को रिमूव कर पाएं। 

pumice stone

स्टेप-1 

सबसे पहले आपको जिस हिस्से के बाल हटाने हैं आपको उस हिस्से को 5 से 10 मिनट के लिए गरम पानी में भिगोना है। इससे अपके वहां की त्वचा और उस पर मौजूद बाल सॉफ्ट हो जाते हैं। इसके बाद आपको वहां किसी अच्छे ब्रांड के साबुन का इस्तेमाल करना है। आप चाहें तो बॉडी वॉश का भी यूज कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़े: वैक्सिंग हुई पुरानी 'पील ऑफ वैक्स' से पाएं बिना दर्द के अनचाहे बालों से छुटकारा

pumice stone hair removal

स्टेप-2 

आपको एक कंटेनर में वॉर्म वॉटर लेना है और उसमें थोड़ा सा तेल डालना है। आप कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑय या फिर बादाम का तेल भी पानी में डाल सकती हैं। यह आपकी त्वचा को मॉइश्चर प्रदान करता है। इस पानी में आपको प्यूमिस स्टोन को कुछ समय के लिए डिप करके रखना होगा। इससे वह आपकी स्किन के टेम्प्रेचर से मैच करने लगेगा। साथ ही स्टोन की रफनेस भी इससे कम हो जाएगी। 

इसे जरूर पढ़े:  क्या हैं लेजर हेयर रिमूवल के फायदे और नुकसान? 

pumice stone hair

स्टेप-3 

अब आपको इस स्टोन को उस जगह पर इस्तेमाल करना होगा जहां के आपको बाल हटाने होंगे। इसके लिए आपको उस स्थान पर र्स्कुलर मोशन में स्टोन को रब करना होगा। साथ ही आपको पहले हल्के प्रेशर के साथ स्टोन को त्वचा पर रगड़ना फिर आप थोड़ा प्रेशन बढ़ा भी सकते हैं। आपको थोड़ी-थोड़ी देर में त्वचा को साफ करके और तोलिए से उसे सुखा कर चेकर करना होगा कि वहां के बाल हटे या नहीं। अगर नहीं हटे तो आपको यह प्रक्रिया दोबारा दोहरानी होगी। अंडर आर्म्स के बालों से हो गई हैं परेशान, तो ये उपाय आएंगे काम

 

स्टेप-4 

 अगर ऐसा करने से अपकी स्किन पर इरीटेशन हो रही है या फिर आपको जलन महसूस हो रही है तो आपको तुरंत ही यह प्रक्रिया रोक देनी चाहिए और त्वचा पर मॉइश्चराइजर या फिर बादाम का तेल लगा कर त्वचा को ऐसे ही छोड़ देना चाहिए। अगर आपको ऐसा कुछ भी नही हो रहा हैं तो आप प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल हर 2 दिन बाद कर सकते हैं। बालों को रिमूव करने के लिए स्किन टाइप के अनुसार सही वैक्स कैसे चुनें

 

स्टेप-5 

हर बार जब भी आप प्यूमिस स्टोन का इस्तेमाल करेंगी तब आपको इसके बाद त्वचा को थोड़ा पैंपर करना होगा और उस स्थान पर हल्के हाथों से मॉइश्चराइजर या फिर किसी भी तेल से मसाज करनी होगी। रेजर की मदद से अंडरआर्म्स के बाल हटाने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।