आइब्रोज के बीच होने वाले मुंहासों के लिए अपनाएं ये नुस्‍खे, जल्‍द दिखता है असर

अगर आइब्रोज में मुंहासे के कारण आपकी खूबसूरती भी कम हो गई है तो शहनाज हुसैन के बताए इन नुस्‍खों को आजमाएं। 

remedies for acne between eyebrows hindi

मुंहासे न केवल चेहरे पर होते हैं बल्कि आइब्रोज के बीच भी हो जाते हैं और चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं। यहां तक कि महिलाओं का बिंदी लगाना भी मुश्किल हो जाता है। जी हां मुंहासे आपके चेहरे या शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं। लेकिन चूंकि आपके चेहरे और माथे में बहुत अधिक ऑयल ग्‍लैंड्स होते हैं, इसलिए आपकी आइब्रोज के बीच मुंहासे होना आम हो सकता है।

लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आप इस आर्टिकल में ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए नुस्‍खों से इन्‍हें काफी हद तक कम कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए इन नुस्‍खों के बारे में विस्‍तार से जानें।

एक्‍सपर्ट की राय

शहनाज हुसैन जी का कहना है, 'नॉर्मल से ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन में पिंपल्स और एक्ने होने का खतरा ज्‍यादा होता है। दरअसल माथा ऑयल ग्‍लैंड्स से भरपूर होता है। इसलिए माथे पर धब्बे और मुहांसे आसानी से हो जाते हैं। डैंड्रफ होने पर भी माथे का हिस्‍सा मुंहासों का शिकार हो जाता है। माथे से, मुंहासे आसानी से आइब्रोज के बीच की त्‍वचा में फैल सकते हैं।'

tips for acne between eyebrows

आइब्रोज के बीच मुंहासों के लिए उपाय

सही प्रोडक्‍ट्स के साथ रोजाना क्‍लीनिंग और स्किन केयर, त्वचा को पिंपल्स और मुंहासों से बचाने का एकमात्र तरीका है। पोर्स को कठोर तेल से मुक्त रखना चाहिए और त्वचा के ऑयल को कम करना चाहिए। मुंहासों के लिए सुबह और रात चेहरे को धोने के लिए किसी मेडिकेटेड क्लींजर या साबुन का इस्तेमाल करें।

सुबह चेहरा साफ करने के बाद कॉटन की मदद से चेहरे को एस्ट्रिंजेंट लोशन या गुलाब आधारित स्किन टॉनिक से पोंछ लें। यह चेहरे के ऑयल को कम करने में मदद करता है और पोर्स को साफ करता है।

इसे जरूर पढ़ें:आईब्रो पर अक्सर होते हैं मुंहासे, तो जानिए इसके पीछे की असली वजह

होममेड एस्ट्रिंजेंट टोनर का इस्‍तेमाल

खीरे का रस एक अच्छा एस्ट्रिंजेंट है।

  • खीरे के रस में थोड़े से गुलाब जल को मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर धो लें।

ग्रीन टी भी एक अच्छा एस्ट्रिंजेंट टोनर है।

  • ग्रीन टी की पत्तियों या टी बैग को गर्म पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें।
  • पानी को ठंडा करें, छान लें और इस लिक्विड को त्वचा पर लगाएं।

टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल भी आप एस्ट्रिंजेंट के रूप में कर सकती हैं।

  • टी ट्री ऑयल की 2 बूंद 2 बड़े चम्मच पानी या गुलाब जल में मिलाएं।
  • इसे मुंहासों पर लगाएं।

दालचीनी का फेस मास्‍क

daalchinni for acne between eyebrows

दालचीनी को मास्‍क भी आप मुंहासों पर लगाकर इसे काफी हद तक कम कर सकती हैं। आप चाहें तो चंदन का मास्‍क बनाकर भी लगा सकती हैं।

सामग्री

  • दालचीनी पाउडर- 1 चम्मच
  • मेथी पाउडर- 1/2 चम्मच
  • नींबू का रस- कुछ बूंदें
  • शहद- कुछ बूंदें

विधि

  • सभी चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्‍ट बना लें।
  • इसे केवल मुंहासों पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए या रात भर के लिए छोड़ दें।
  • फिर सुबह चेहरे को साफ कर लें।

नीम के पत्तों का फेस मास्‍क

नीम में शक्तिशाली उपचार क्रियाओं के साथ कार्बनिक सल्फर यौगिक होते हैं जो मुंहासों पर काम करते हैं।

सामग्री

  • पानी- 4 कप
  • नीम के पत्ते- मुट्ठी भर

विधि

  • एक घंटे के लिए 4 कप पानी में बहुत धीमी आग पर मुट्ठी भर नीम के पत्तों को उबाल लें।
  • इसे रात भर छोड़ दें।
  • अगली सुबह, पानी को छान लें और पत्तियों का पेस्ट बना लें।
  • इसे प्रभावित त्‍वचा पर लगाएं।
  • पानी का उपयोग इस हिस्‍से की त्‍वचा को धोने के लिए किया जा सकता है।

अन्‍य उपाय

remedies for eyebrows acne

सुनिश्चित करें कि आपके बाल और स्‍कैल्‍प पूरी तरह से साफ हैं। अगर स्कैल्प ऑयली है या डैंड्रफ है, तो इससे पिंपल्स और मुंहासे हो सकते हैं। सोते समय बालों को चेहरे से दूर रखें। अगर डैंड्रफ है तो 1 चम्मच एंटीसेप्टिक लोशन डालने के बाद गर्म साबुन के पानी में तकिए के कवर और तौलिए को धो लें।

अपनी डाइट में ताजे फल, कच्चे सलाद, अंकुरित अनाज, दही को शामिल करें और रोजाना 6 से 8 गिलास पानी पिएं। एक गिलास पानी में एक नींबू का रस मिलाएं और सुबह सबसे पहले इसका सेवन करें।

इसे जरूर पढ़ें:एक्ने की समस्या है तो एक्सपर्ट की बताई ये आयुर्वेदिक टिप्स करेंगी मदद

आप भी इन नुस्‍खों की मदद से आइब्रोज के बीच में होने वाले मुंहासों को काफी हद तक कम कर सकती हैं। हालांकि, यह नुस्‍खे पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ऐसा इसलिए क्‍योंकि हर महिला की त्‍वचा नेचुरल चीजों के प्रति अलग तरह से प्रतिक्रिया करती है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। ब्‍यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Shutterstock.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP