किशमिश एक ड्राई फ्रूट है और यह खाने में जितनी स्वादिष्ट होती है उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंदभी होती है। किशमिश का प्रयोग खाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाने के लिए भी किया जाता है। इतना ही नहीं, किशमिश का पानी भी बहुत लाभदायक होता है। आप इसका सेवन भी कर सकती हैं और इसे चेहरे पर लगा भी सकती हैं।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किशमिश के पानी को कैसे त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बारे में हमारी बात ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से हुई है। पूनम कहती हैं, ' किशमिश का पानी त्वचा के टिशूज को रिपेयर करता है और डैमेज स्किन को सुधारता है। इससे त्वचा में कसाव बना रहता है और स्किन ग्लोइंग एवं यूथफुल नजर आती है।'
पूनम किशमिश के पानी को ब्यूटी रूटीन में शामिल करने के कुछ आसान तरीके भी बताती हैं-
त्वचा के लिए किशमिश के पानी के फायदे
- किशमिश का पानी एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल होता है। इसे त्वचा पर इस्तेमाल करने से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है।
- किशमिश का पानी एक प्रभावशाली फेस टोनर होता है। इससे त्वचा को डीप क्लीन करने में आसानी होती है।
- विटामिन-सी की भी अच्छी मात्रा किशमिश के पानी में पाई जाती है। इस कारण यह स्किन के टिशूज को रिपेयर करता है।
- किशमिश के पानी में विटामिन-ई की भी भरपूर मात्रा होती है। विटामिन-ई से त्वचा को कई तरह के फायदे पहुंचते हैं।
- अगर आपको मुंहासे की समस्या है तो किशमिश के पानी से रोज सुबह चेहरा वॉश करने से आपको इस समस्या में राहत मिल जाएगी।
- त्वचा पर काले दाग-धब्बे हैं तो वह भी किशमिश का फेशियल टोनर यूज करने से हल्के पड़ जाते हैं।

1. किशमिश फेस टोनर
सामग्री
- 1 कटोरी किशमिश का पानी
- 3 बड़े चम्मच गुलाब जल
- 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
विधि
- सबसे पहले रात भर के लिए मुट्ठी भर किशमिश को पानी में भिगो कर रखें।
- सुबह इस पानी को छान लें और इसमें गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरें।
- इस मिश्रण को टोनर की तरह चेहरे पर नियमित रूप से इस्तेमाल करें।

2. किशमिश के पानी से जेल बनाएं
सामग्री
- मुट्ठी भर किशमिश
- 3 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 विटामिन-ई कैप्सूल
- जरूरत अनुसार किशमिश का पानी
विधि
- रातभर के लिए मुट्ठी भर किशमिश को पानी में भिगो दें।
- सुबह इस पानी को छान लें। आप पाएंगी कि किशमिश फूल चुकी होंगी।
- अब किशमिश को मिक्सी में पीस कर पेस्ट तैयार करें।
- अब इस पेस्ट की कंसिस्टेंसी को कम करने के लिए इसमें किशमिश का पानी मिलाएं।
- फिर इस मिश्रण में एलोवेरा जेल और विटामिन-ई का कैप्सूल मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को एक एयर टाइट डिब्बी में भर लें।
- आप इसे चेहरे पर नियमित रूप से इस्तेमाल करें।
- चेहरे पर झुर्रियों की समस्या हो रही है तो इस होममेड जेल का इस्तेमाल करने पर वह कम हो जाएगी।
3. किशमिश का पानी और शहद
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच किशमिश का पानी
- 1 छोटा चम्मच शहद
विधि
- दोनों ही सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करें और चेहरे पर फेस पैक की तरह लगा लें।
- 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
- यह होममेड फेस पैक ड्राई स्किन के लिए बहुत अच्छा है।
- ऑयली स्किन वाले इस फेस पैक में 1/2 छोटा चम्मच नींबू का रस मिक्स कर सकते हैं।
नोट- स्किन सेंसिटिव है तो बिना स्किन एक्सपर्ट की सलाह के ऊपरबताए गए किसी भी नुस्खे को न आजमाएं।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों