Janmashtami 2024 Radha-Krishna Mehndi Designs: जन्‍माष्‍टमी के मौके पर खूब रंग जमाएंगी राधा-कृष्‍ण मेहंदी की ये डिजाइंस

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के शुभ अवसर पर आप भी अपने प्रिय कृष्‍ण को खुश करने के लिए हाथों में मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो ये डिजाइंस देखकर आप मंत्र-मुग्‍द हो जाएंगी। 

radha krishna beautiful mehndi designs for janmashtami pic

जनमाष्टमी का त्योहार पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर बहुत से लोग पूरे दिन व्रत रखते हैं और घर की सजावट करके रात में जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार मनाते हैं। कई महिलाएं इस पर्व पर भी मेहंदी लगाती हैं, जो राधा-कृष्ण से प्रेरित होती है। अगर आप भी जन्माष्टमी के पर्व पर अपने हाथों में मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो आपको भी एक बार लेख में दिखाई गई कुछ बेहद खूबसूरत मेहंदी आर्ट पर गौरफरमाना चाहिए। आपके हाथों में लगी राधा-कृष्‍ण मेहंदी डिजाइंस को देखकर सभी आपकी मेहंदी की तारीफ करेंगे। यह मेहंदी डिजाइन आपके हाथों को भी सुंदर और आकृषक बनाएंगी।

मोर डिजाइन मेहंदी

peacock  mehndi

राधा-कृष्णा के साथ में आप हथेली पर मोर या मोर के पंख का डिजाइन भी बना सकती हैं। देखने में मोर का डिजाइन बहुत खूबसूरत नजर आता है। पंख के साथ में आप मटकी और मुरली भी बना सकती हैं।

मुरली-कृष्‍ण मेहंदी डिजाइन

 ()

इस तरह का मुरली वाले श्री कृष्ण का डिजाइन भी आप जन्‍माष्‍टमी के मौके पर बनवा सकती है। यह डिजाइन न्यू है जो कि आपके हाथों पर काफी खूबसूरत नजर आएगा।

lord krishna mehndi

श्री कृष्णा मेहंदी डिजाइन

सिंपल से डिजाइन वाली मेहंदी को हथेली पर सजाना चाहती हैं तो इस तरह से श्री कृष्णा के डिजाइन वाले डिजाइन को हथेली पर सजा सकती हैं। श्री कृष्णा के साथ में आप चाहें तो मोर के पंख के डिजाइन को बना सकती हैं। इसके लिए कंघी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

radha krishna mehndi

फूलों के साथ राधा-कृष्णा मेहंदी

फ्लोरल मेहंदी को लगभग हर तरह की डिजाइन के साथ में बनाया जा सकता है। इसमें आप एक हाथ में राधा और दूसरी हथेली पर श्री कृष्णा डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकती हैं। आस-पास में फूल और पत्तियों वाले तस्वीरे में दिखाए डिजाइन को बनाया जा सकता है।

बाल राधा-कृष्‍ण मेहंदी डिजाइंस

जन्‍माष्‍टमी पर आप राधा-कृष्‍ण के बाल स्‍वरूप को भी मेहंदी डिजाइन में उकेर सकती हैं। इस तरह की डिजाइन आपके हाथों को बहुत ही सुंदर अंदाज देगी।

murli mehndi design

राधा-कृष्‍ण मुरली मेहंदी डिजाइंस

राधा-कृष्ण की मुरली की मेहंदी डिजाइंस बहुत ही मनमोहक लगती हैं। इस डिजाइन में राधा और कृष्ण की दिव्य छवियों के साथ मुरली भी बनाई जाती है। यह मेहंद डिजाइंस न केवल पारंपरिक भारतीय कला का प्रतिनिधित्व करती है, बल्कि इसकी सुंदरता और गहराई से भक्तों के दिल भी खुश हो जाते हैं।

तस्वीर राधा-कृष्‍ण मेहंदी डिजाइंस

 ()

इस मेहंदी में डिजाइन में बेल बनाई गई हैं और हथेली के बीच राधा-कृष्‍ण की तस्वीर है. इस तरह का डिजाइन आप आसानी से बना सकती है और ये डिजाइन आपके हाथों में काफी खूबसूरत भी नजर आएगा।

radha krishna mehandi design

झूला झूलते राधा-कृष्ण की मेहंदी डिजाइन

राधा और कृष्ण का झूला झूलते हुए चित्रण अत्यंत लोकप्रिय है और इसे देखना बहुत ही मनमोहक लगता है। अगर आप मेहंदी डिजाइन में इस तरह का चित्र बनवाती हैं, तो यह बहुत ही सुंदर लगेगा। इस डिजाइन में राधा और कृष्ण को सुंदर झूले पर बैठे हुए दिखाएं या फिर श्री कृष्‍ण को श्री राधा को झूला झुलवाते हुए दिखाएं। मेहंदी के माध्‍यम से आप झूले की सजावट बहुत ही आकर्षक करवा सकती हैं। फूलों की बेल से भी झूले को सजवा सकती हैं। इसके अलावा मेहंदी के माध्‍यम से आप अगर राधा कृष्‍ण की खूबसूरत कृति बनवाती हैं, तो इससे भी आपकी मेहंदी बेमिसाल नजर आती है।

इसे जरूर पढ़ें- RadhaKrishn Mehndi Designs:‘RadhaKrishn’ से इंस्पायर्ड हैं ये मेहंदी डिजाइंस

radha krishna mehandi

राधा का श्रृंगार करते कृष्ण की मेहंदी डिजाइन

जो राधा-कृष्‍ण के प्रेम प्रसंगों के बारे में जानते हैं, वे यह भी जानते हैं कि श्री कृष्‍ण अपनी राधा रानी का श्रृंगार खुद ही किया करते थे। आप अपनी मेहंदी डिजाइन में इस अद्भुत दृश्‍य को उकेर सकती हैं, जिसमें कृष्ण को राधा का श्रृंगार करते हुए दर्शाया गया हो। इस डिजाइन में कृष्ण की छवि को राधा के पास और उनकी सुंदरता को बढ़ाते हुए प्रस्तुत करना होगा। इसमें राधा रानी को आप आइना लिए और श्री कृष्‍ण को उनके बाल संवारते भी आप दिखा सकती हैं। यह मेहंदी डिजाइन केवल वही लगा सकता है, जो कला में माहिर हो। ऐसे में आप इसे मेहंदी डिजाइन को किसी अच्‍छे आर्टिस्‍ट से ही लगवाएं।

इसे जरूर पढ़ें- Mor Mehndi Design: लंबी हथेलियों पर 'मोर' के ये डिजाइंस मेहंदी में लगा देंगे चार-चांद

radha krishna mehandi designs

रासलीला करते राधा-कृष्ण की मेहंदी डिजाइन

रासलीला का दृश्य अत्यंत जीवंत और मनमोहक होता है। हमने अक्‍सर इस तरह के दृश्‍य को टीवी, पेंटिंग्‍स या फिर नाटकों में देखा है। आप इस तरह के दृश्‍य का चित्रण अपनी मेहंदी में भी कर सकती हैं। इसमें गोपियों संग राधा-कृष्‍ण को रासलीला करते हुए आप दिखा सकती हैं। आपको बता दें कि यह मेहंदी डिजाइन कोई अच्‍छा आर्टिस्‍ट ही आपके हाथों पर लगा सकता। अगर आप खुद मेहंदी लगाने में निपुण हैं और अच्‍छी आर्टिस्‍ट भी हैं, तो आप पहले अपने हाथों में पेन से इस तरह की डिजाइंस बना लें और फिर आप उस पर मेहंदी का कोन चला दें। इस तरह की मेहंदी डिजाइन सभी को आपके हाथों की ओर आकर्षित करेंगी।

god mehndi designs

राधा-कृष्ण मंडला आर्ट मेहंदीडिजाइन

मंडला आर्ट का प्रयोग मेहंदी डिजाइंस में एक नया और आकर्षक रूप दे सकता है। अगर आपको राधा-कृष्‍ण की मेहंदी डिजाइन को सरल रूप देना है, तो आप केवल उनका मुख बनाएं। इसके आस-पास मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन लगाएं और फिर पूरे हाथों में बेल का जाल बना दें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगी और इसे लगाने में वक्‍त भी कम लगेगा।

god mehndi designs pics

राधा-कृष्ण के प्रेम प्रसंग से जुड़ी मेहंदीडिजाइन

राधा और कृष्ण के प्रेम प्रसंग को दर्शाने वाली मेहंदी डिजाइन भी इस पर्व पर बेहद खूबसूरत लगेगी। इस तरह की मेहंदी डिजाइंस खास सुहागन महिलाएं लगा सकती हैं या फिर जिनकी नई-नई शादी हुई है, वे महिलाएं भी हाथों में राधा-कृष्‍ण के प्रेम लीला का दृश्‍य बना सकती हैं। राधा और कृष्ण के बीच की गहरी और अमर प्रेम कहानी को मेहंदी के मध्‍यम से उजागर करना बहुत ही अनोखा अहसास दिलाएगा।

इन सभी मेहंदी डिजाइंस को देखते हुए, आप यह कह सकते हैं कि राधा और कृष्ण की मेहंदी डिजाइन सिर्फ सुंदरता ही नहीं बल्कि एक गहरी धार्मिक और सांस्कृतिक भावना को भी दर्शाती है। जनमाष्टमी पर इन डिजाइन को अपनाकर, आप न सिर्फ अपनी सुंदरता में चार चांद लगा सकती हैं, बल्कि इस पावन अवसर की खुशी को भी बखूबी व्यक्त कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

image credit-helly_mehandi/instagram, dipu_mehandi_/instagram, sonamistry_mehandi/instagram, khucyy_art/instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP