Quick Makeup Look Festive Season: त्योहारों पर होना है जल्दी तैयार तो इन मेकअप लुक को क्रिएट

फेस्टिवल सीजन में अच्छा लगने के लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से मेकअप को क्रिएट करें। साथ ही, कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके मेकअप लुक क्रिएट करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
image

मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से फेस्टिवल पर हम अक्सर ऐसे मेकअप लुक को क्रिएट करना पसंद करते हैं, जो जल्दी हो सके। साथ ही, हम जल्दी रेडी हो सके। आप इसके लिए आप सिंपल और एलीगेंट मेकअप लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इससे आपको पार्लर जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए आप आर्टिकल से आइडिया ले सकती हैं कि फेस्टिवल पर किसी तरह के मेकअप करने के बाद अच्छे लगने वाले हैं।

शिमर आई बोल्ड लिप्स मेकअप

Shimmer bold makeup

कई सारी लड़कियां होती हैं, जिन्हें अपनी आंखे और लिप्स को हाइलाइट करना पसंद होता है। इसी वजह से वो अक्सर ऐसे मेकअप लुक को क्रिएट करती हैं, जिससे बेस लाइट लगे और ये दोनों चीजें अच्छे से हाइलाइट हो सके। इसके लिए आप फोटो में नजर आने वाली लड़की के जैसा मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसमें उन्होंने बेस को थोड़ा लाइट लेकिन शाइनी वाला रखा है। वहीं आंखों को शिमर आईशैडो के साथ हाइलाइट किया है। लिपस्टिक को बोल्ड कलर से हाइलाइट किया है। इससे पूरा मेकअप लुक अच्छा लग रहा है। आप भी इस बार फेस्टिवल सीजन के लिए इस तरह के लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप अच्छी लगेंगी।

न्यूड मेकअप लुक

Nude makeup

अच्छा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप बोल्ड मेकअप लुक क्रिएट करे। इसके लिए आप न्यूड मेकअप लुक को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के मेकअप के लिए आपको पीच कलर का इस्तेमाल ब्लश, आईशैडो और लिपस्टिक शेड को ट्राई करें। इसके बाद पतला आईलाइनर क्रिएट करें। इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आप 15 मिनट में रेडी हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: फेस्टिवल में पीच कलर आउटफिट के साथ लगाएं ये लिपस्टिक शेड्स, मेकअप लुक लगेगा सबसे अलग

स्मोकी मेकअप लुक

Smokey makeup

आप अगर फेस्टिवल पर स्मोकी मेकअप लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इसके लिए कलर आप दो कलर को इस्तेमाल करें। इसके बाद इसे अच्छे से समज करें। अब विंग आईलाइनर को क्रिएट करें। लिपस्टिक में ब्राउन कलर की लिपस्टिक को लगाएं। इसके बाद थोड़ा सा हाइलाइटर लगाएं। सेटिंग स्प्रे से मेकअप को सेट करें। इस तरह के मेकअप लुक को क्रिएट करने में 20 मिनट लगेगा।

इसे भी पढ़ें:Foundation Hacks: लास्ट मिनट पर फाउंडेशन हो गया है खत्म? इन चीजों की मदद से करें मेकअप लुक कम्पलीट

इस तरह के मेकअप लुक को क्रिएट करें और फेस्टिवल सीजन में अच्छा लगें। साथ ही, आप अलग-अलग कलर का इस्तेमाल करें। इससे आप अच्छी लगेंगी। लेकिन मेकअप लगाने के लिए आप सही प्रोडक्ट को जरूर चूज करें।

नोट: मेकअप यूज करने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक बार एक्सपाइरी जरूर चेक करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP