प्री ब्राइडल ब्यूटी ट्रीटमेंट आपके बड़े दिन पर खूबसूरत और ग्लोइंग दिखने के ये ट्रीटमेंट आपकी त्वचा के लिए काफी जरूरी होता है। इससे आपके पूरे शरीर की ड्राईनेस और डलनेस कम हो जाती है। लेकिन ऐसे में जरूरी है कि आप घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इनसे ब्राइडल ट्रीटमेंट अच्छा होता है। साथ ही, चेहरे पर निखार आता है। चलिए आपको बताते हैं किस तरह के तरीके को ट्राई कर सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल (Multani Mitti Pack)
मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए अच्छी होती है। इसका फेस पैक त्वचा को साफ और सुथरा रखता है। इसका इस्तेमाल आप फेस पैक की तरह करें। आप चाहें तो इसे रोजाना भी अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं या हफ्ते में 1 बार ट्राई कर सकती हैं।
इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमला
- इसके लिए आपकी एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लेनी है।
- इसमें शहद को मिक्स करना है। इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अब इसे चेहरे पर इस्तेमाल करें।
- इसके बाद इसे पानी से साफ करें।
- इसे लगाने से चेहरे की डार्कनेस कम हो जाएगी।
हेयर स्पा और हेयर ट्रीटमेंट (Hair Spa & Hair Treatment)
बालों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इसलिए हेयर स्पा भी जरूरी है। इसके लिए आप घर पर शिकाकाई, आंवला और रीठा का इस्तेमाल करें। इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे। साथ ही, आपके बालों की ग्रोथ भी अच्छी हो जाएगी।
इस तरह करें इस्तेमाल
- हेयर स्पा के लिए पहले इन तीनों चीजों को अच्छे से भिगोकर रख लें।
- अब इसे छलनी से छान लें।
- इसके बाद आप इसमें पानी डालकर अच्छे से छान लें।
- फिर इससे बालों को साफ करें।
- इसे लगाने से आपके बाल सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।
इन ट्रीटमेंट को करने से आपकी स्किन और बाल हेल्दी हो जाएंगे। साथ ही, आपको बाजार के प्रोडक्ट को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको एक्सपर्ट सलाह जरूर लें। इससे आपको नेचुरल चीजों को इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से घर पर करें हेयर स्पा, जानें तरीका
नोट: किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह लें। साथ ही, पैच टेस्ट जरूर करें। इससे आपकी त्वचा और बाल नेचुरली हेल्दी रहेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों