पल्यूशन और बदलते मौसम के कारण मेरे बाल बहुत जल्दी चिपचिपे और स्कैल्प गंदी हो जाती है। इस वजह से स्कैल्प में खुजली होने लग जाती थी। कई बार तो मैं अपने ही हाथों से स्कैल्प पर चोट पहुंचा लेती थी। हफ्ते में 2 बार शैंपू से बालों को वॉश करने के बाद भी स्कैल्प हमेशा गंदी ही लगती थी और बालों में चिपचिपाहट रहती थी। मैं ऐसे ट्रीटमेंट की तलाश में थी, जिससे में बाल और स्कैल्प दोनों ही डीप क्लीन हो सकें। तब मुझे मेरी दोस्त से पैटर्न की डीप क्लीनिंग शैंपू के बारे में पता चला।
मैंने पैटर्न के डीपी क्लीनिंग वेरियंट वाले शैंपू और कंडीशनर को खरीदा और यूज करना शुरू किया। मैं इस शैंपू से अपने बालों को 2 हफ्ते में एक बार वॉश करती थी और बाकी समय में नॉर्मल शैंपू से ही अपने बालों को वॉश करती थी। इस तरह से 3 महीने तक ट्राई करने पर मैंने देखा कि मुझे काफी फायदा हो रहा है। मेरे स्कैल्प में खुजली भी कम हो गई और बालों के झड़ने की समस्या में भी कमी आ गई।
यदि आप भी मेरी तरह इन दोनों समस्याओं से परेशान हैं, तो एक बार पैटर्न के इस शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करके देखें।
दावे
यह शैंपू और कंडीशनर सभी प्रकार के बालों की डीप क्लींजिंग करता है।
यह शैंपू विटामिन-के और ई से भरपूर है। इससे आपके बालों को पोषण मिलता है।
यह शैंपू कैनोला ऑयल से भी भरपूर है। इससे बालों के विकास को मदद मिलती है।
स्कैल्प पर यदि किसी भी प्रकार का इंफ्लेमेशन है, तो इस शैंपू का इस्तेमाल करने से कम हो जाएगा।
इसमें गन्ने का अर्क है, जो आपके बालों में विटामिन-बी12 की कमी को पूरा करेगा।
यह शैंपू बालों की डीक्लीनिंग और डिटैंगलिंग में मदद करता है।
इसमें अंगूर का अर्क भी होता है, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है।
बालों में रूसी की समस्या भी इस शैंपू के उपयोग से कम हो जाती है।
यह आपके बालों को यूवी किरणों से पहुंचने वाली क्षति से बचाता है।
पैकेजिंग
यह शैंपू और कंडीशनर बहुत विशेष पैकिंग में नहीं आता है। यह एक प्लास्टिक बॉटल में आता है और इसमें पंपिंग कैप लगती होती है।
कीमत
इसका शैंपू और कंडीशनर दोनों ही 11 30 रुपये कीमत का आपको बाजार में मिल जाएगा।
फायदे
बालों के लिए कैनोला ऑयल के फायदे:
- इसेमें विटामिन-के और ई होता है, जो बालों को डीप कंडिशन करता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों को साफ रखते हैं और उन्हें रूखेपन तथा UV किरणों से पहुंचने वाली क्षति से बचाते हैं।
- यह शैंपू दोमुंहे बालों की समस्या को रोकता है।
बालों के लिए गन्ने के अर्क के फायदे:
- बालों की सफाई करता है और उलझे हुए बालों को सुलझाने में मदद करता है।
- इसमें विटामिन B12 होता है, जो बालों के झड़ने से रोकता है।
- यह शैंपू आयरन से भरपूर, जिससे बाल स्वस्थ रहते हैं।
- बालों को सिल्की बनाए रखने में भी यह मददगार होता है।
बालों के लिए अंगूर के अर्क के फायदे:
- इसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड की अच्छी खासी मात्रा होती है, जो स्कैल्प के स्वास्थ्य को सुधारती है और बालों के रूखेपन को कम करती है।
- बालों में नमी और चमक लाता है।
मेरा एक्सपीरियंस
मैंने हाल ही में इस बाता को नोटिस किया कि मेरे बाल बहुत ज्यादा चिपचिपे हो रहे हैं और स्कैल्प में बहुत ज्यादा खुजली हो रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए मैंने पैटर्न का शैंपू और हेयर कंडीशनर इस्तेमाल करना शुरू किया। यकीन मानिए आज मेरे बाल और स्कैल्प हेल्दी हैं और मेरे बालों में डैंड्रफ की समस्या भी कम हो गई है। जब से मैंने इसका उपयोग करना शुरू किया है, मेरे बालों की चमक आ गई है और काफी सुधार हुआ है। विशेष रूप से, इसके कंडीशनर का इस्तेमाल करने से मेरे बालों की फ्रिज़िनेस काफी कम हो गई है और वे अब पहले से कहीं ज्यादा सुलझे हुए और सिल्की नजर आ रहे हैं। हां, इस शैंपू और कंडीशनर की कीमत ज्यादा है मगर 2 हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने पर आप 2 से 3 महीने अपने बालों की लेंथ के मुताबिक इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेटिंग
4/5
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों