herzindagi
parlour like facial at home

पार्लर जैसा फेशियल घर पर सिर्फ 10 रुपए में करें, तुरंत दिखेगा निखार

अगर आप चेहरे पर इंस्‍टेंट ग्‍लो पाना चाहती हैं तो घर पर सिर्फ 10 रुपए में पार्लर जैसा फेशियल करें।   
Editorial
Updated:- 2022-03-10, 17:58 IST

फेशियल त्वचा के टेक्‍सचर को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है, साथ ही साथ यह त्‍वचा की क्‍लीनिंग करता है और इसे सॉफ्ट और स्‍मूथ भी बनाता है। वास्तव में, सही तरीके से किए जाने वाला फेशियल त्वचा की अच्छी हेल्‍थ को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट और हाइड्रेट करने में मदद करता है, साथ ही दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करता है।

फेशियल आपकी रंगत को निखारने, एजिंग से लड़ने और रिलैक्‍स करने में भी मदद कर सकता है। जी हां, फेशियल को ब्‍यूटी ट्रीटमेंट माना जाता है जिसे आपके चेहरे पर त्वचा को एक्सफोलिएट, एक्टिव या ट्रीटमेंट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें स्‍टीम, क्रीम, मास्क, क्‍लीजिंग और मसाज आदि चीजें शामिल हैं।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फेशियल के बारे में बता रहे हैं जिसे आप घर पर आसानी से 2 स्‍टेप्‍स की मदद से और सिर्फ 10 रूपए में कर सकती हैं। पार्लर जैसा फेशियल घर पर करने के लिए आपको कॉफी पाउडर और घर में मौजूद कुछ चीजों की जरूरत होती हैं। तो बिना समय बर्बाद किए चलिए शुरू करते हैं।

कॉफी के त्‍वचा के लिए फायदे

कॉफी सुपर पावर से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को तुरंत बदल सकती है। यह घटक एंटीऑक्सीडेंट और कैफिक एसिड का पावरहाउस है, कॉफी आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट, शाइनी और पोषण देने में मदद करती है और एजिंग के साइन्‍स को धीमा करती है।

स्‍टेप नंबर-1: क्‍लींजिंग

cleansing for facial

किसी भी स्किन ट्रीटमेंट में सबसे पहले त्‍वचा को साफ किया जाता है। अपने फेशियल की शुरुआत करने से पहले किसी भी गंदगी या मेकअप को हटाने के लिए अपने चेहरे की क्‍लींजिंग करना वास्तव में महत्वपूर्ण होता है।

सामग्री

  • कॉफी पाउडर- 1 बड़ा चम्‍मच
  • कच्‍चा दूध- 1 1/2 बड़ा चम्‍मच

विधि

  • इस फेस क्लींजर को बनाने के लिए कॉफी पाउडर को कच्चे दूध में मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिक्‍स करें और आपका क्लींजर तैयार है।
  • इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाएं।
  • 2 मिनट तक हल्के हाथों से मलें और फिर पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें:घर में केले से 10 मिनट में फेशियल करें और त्‍वचा की ड्राईनेस को दूर भगाएं

स्‍टेप नंबर-2: स्किन व्हाइटनिंग कॉफी फेस मास्क

face mask for facial

इसके बाद आपकी त्वचा को कुछ पोषण की जरूरत होती है। फेस मास्क आपकी त्वचा में नमी लौटाने में मदद कर सकते हैं जो एक्सफोलिएटिंग के कारण कम हो जाती है। इसके लिए आप शीट मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं या घर पर खुद से कॉफी मास्‍क बना सकती हैं। इस फेस मास्क को तैयार करने के लिए आपको आवश्यकता होगी-

सामग्री

  • कॉफी पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
  • हल्दी पाउडर- 1/2 छोटा चम्‍मच
  • दही- 2 बड़े चम्‍मच

विधि

  • एक साफ प्याले में कॉफी पाउडर लें।
  • इसमें दही और हल्दी पाउडर को मिलाएं।
  • स्‍मूथ पेस्ट बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाएं।
  • आपका पैक तैयार है।
  • इस पैक को अपने साफ चेहरे पर लगाएं।
  • इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।

फायदे

  • हल्दी एंटी-बैक्टीरियल है जो मुंहासों से लड़ती है और मुंहासों के निशान को कम करती है।
  • दही चेहरे से एक्‍स्‍ट्रा ऑयल को निकालती है और त्वचा को हाइड्रेट करती है।
  • कॉफी पोर्स को खोलती है और सूजन को कम करती है। कॉफी में कुछ अद्भुत एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं।

त्‍वचा को सुपर सॉफ्ट और कोमल रखने के लिए मास्‍क के तुरंत बाद मॉइश्चराइज करना हमेशा बेहतर होता है।

इसे जरूर पढ़ें: महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्‍लो पाएं


आप भी घर पर आसानी से इस सस्‍ते कॉफी फेशियल को करके ग्‍लोइंग स्किन पा सकती हैं। हालांकि, यह फेशियल नेचुरल चीजों से किया जा सकता है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: Shutterstock & Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।