सर्दियों के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा और बालों दोनों को ही नुकसान पहुंचाती है। जहां इस मौसम में त्वचा ड्राई हो जाती है, वहीं बालों में भी रूखापन आ जाता है और वह फ्रीजि हो जाते हैं। जाहिर है, बालों की यह समस्या आपके लुक्स को भी खराब करती है।
हालांकि, बाजार में ड्राई बालों के ट्रीटमेंट के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं। मगर आप कुदरती तरीकों को आजमा कर भी बालों की इस समस्या को कम कर सकती हैं। बालों के रूखेपन को कम करने के घर की रसोई में ही आपको बहुत सारी सामग्रियां मिल जाएंगी। खासतौर पर इस मौसम में आने वाले फल भी बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं।
इस मौसम में बाजर में सबसे अधिक जो फल आता है वह है संतरा। संतरा बालों और त्वचा दोनों को लाभ पहुंचाता है। मगर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग से ड्राई बालों के लिए संतरे और उसके छिलके के इस्तेमाल के बारे में पूछा। इस विषय पर पूनम जी कहती हैं, 'संतरे की फांक तो आप खा सकती हैं या उसका जूस निकाल कर पी सकती हैं, मगर अधिकांश घरों में संतरे के छिलकों को बेकार समझ कर फेंक दिया जाता है। लेकिन आप चाहें तो बालों और त्वचा दोनों पर ही ऑरेंज पील का इस्तेमाल कर सकती हैं।'
पूनम जी ड्राई बालों पर ऑरेंज पील के प्रयोग के तरीके भी बताती हैं:
सामग्री
विधि
टिप- पूनम जी कहती हैं, 'जिस दिन आप बालों को कोई नेचुरल ट्रीटमेंट दे रही हैं, उस दिन कोशिश करें कि बालों में शैंपू न करें क्योंकि ऐसा करने पर बालों से ट्रीटमेंट इफेक्ट खत्म हो जाता है।'
सामग्री
विधि
फायदा- इस घरेलू नुस्खे से आप बालों को घर पर ही प्रोटीन ट्रीटमेंट दे सकती हैं।
सामग्री
विधि
फायदा- इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग करने पर बालों में रूखेपन की समस्या कम होने के साथ-साथ बालों में थोड़ी बहुत चमक भी आ जाती है।
यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।