herzindagi
how to make onion oil at home

Long Hair: कमर तक लंबे हो सकते हैं बाल, करें प्याज से बने इस तेल का इस्तेमाल

Hair Growth: लंबे और घने बालों के लिए तेल फायदेमंद होता है। आप घर पर आसानी से करी पत्ते से लेकर प्याज का तेल बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-10-06, 16:21 IST

काली आंखें, सुदंर गोल चेहरा उस पर लंबे बाल, क्या कहना। बाल लंबे हो, तो बेहद सुंदर लगते हैं। पहले के समय में दादी-नानी लंबे बालों के लिए तेल का इस्तेमाल करती थीं। माना जाता है कि बालों की ग्रोथ के लिए तेल सबसे ज्यादा असरदार उपाय होता है।

क्या आपके बालों की भी ग्रोथ रूक गई है? आप चाहती हैं कि आपके बाल कमर तक लंबे हो जाए? इसके लिए बालों में तेल लगाएं। बालों में प्याज का रस लगाने से डैंड्रफ से लेकर पतले बालों की समस्या नहीं होती है। लंबे बालों के लिए आप घर पर प्याज का तेल बना सकती हैं। 

बालों की ग्रोथ रुकने के कारण (Hair Growth Tips)

  • बीमारी के कारण बालों की ग्रोथ रूक जाती है। जैसे थायराइड की समस्या में बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं। 
  • तनाव के कारण न केवल बाल झड़ने लगते हैं, बल्कि बालों की ग्रोथ भी रूक जाती है। इसलिए तनाव न लें। 
  • हेयर ब्रेकेज की वजह से भी बालों की लंबाई रूक जाती है। यानी  हेयर वॉश, कंघी और बालों को स्टाइल करते वक्त बाल टूटने लगते हैं।
  • जब बालों को आवश्यक पोषक तत्व और मॉइश्चर नहीं मिलता है, तब दो मुंहे बालों की समस्या हो जाती है। दो मुंहे बालों के कारण बालों की ग्रोथ नहीं होती है। अगर आपके दो मुंहे बाल हैं, तो इन्हें तुरंत कटवाएं। 
  • बढ़ती उम्र के चलते भी बाल लंबे नहीं होते हैं, क्योंकि उम्र बढ़ते वक्त शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं। 
  • हेयर स्टाइलिंग ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स भी बालों की ग्रोथ रूकने का एक कारण है। 

प्याज का तेल बनाने का तरीका (Long Hair Remedies)

how to make onion hair oil for hair growth

  • 3-4 प्याज को छिलकर काट लें। 
  • अब कटे हुए प्याज को मिक्सी मे पीस लें। 
  • इसमें करी पत्ते डालकर दोबारा ब्लेंड करें। 
  • कढ़ाही गर्म करके इसमें नारियल का तेल डालें। 
  • तेल को कम आंच पर करीब 5-10 मिनट तक पकाएं। 
  • अब आंच को तेज करके तेल को उबाल लें। 
  • दोबारा आंच को कम करें और तेल को 10 मिनट तक पकाएं। 
  • कुछ देर बाद तेल का रंग काला होने लगेगा। 
  • इस तेल को रातभर सेट होने के लिए रख दें। 
  • अगली सुबह तेल को छानकर एक बोतल में स्टोर कर लें। 
  • इस तेल का इस्तेमाल एक हफ्ते तक किया जा सकता है। (लंबे बालों के लिए तेल कैसे बनाएं)

इसे भी पढ़ें: Hair Care: पतले से पतले बाल भी हो जाएंगे घने और मोटे,बस ऐलोवेरा का इस तरह करें इस्तेमाल

बालों में प्याज का तेल लगाने के फायदे (How To Make Oil At Home)

onion oil hair benefits

  • प्याज में कंपाउड्स पाए जाते हैं, जो ब्लड सर्कुलेशन में मदद करते हैं। 
  • एंटी-ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा से हेयर डैमेज की समस्या नहीं होती है। अगर आपके बाल टूटेंगे नहीं, तो बालों की ग्रोथ होने लगेगी। 
  • डैंड्रफ की समस्या से निजात पाने के लिए भी यह तेल फायदेमंद होगा। इसके नियमित उपयोग से स्कैल्प साफ हो जाएगा।
  • क्या हेयर स्टाइलिंग और केमिकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल से आपके बाल झड़ने लगे हैं? बालों का झड़ना कम करने के लिए भी प्याज का तेल असरदार उपाय है। 

इसे भी पढ़ें: बिना किसी झंझट के बाल हो जाएंगे लंबे, करें ये काम

हेयर केयर टिप्स

  • लंबे बालों के लिए सही हेयर केयर रूटीन जरूरी है। हेयर वॉश से लेकर बालों में तेल लगाना न भूलें।
  • बालों में हेयर मास्क से लेकर सीरम का इस्तेमाल करें। ये हेयर केयर प्रोडक्ट बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।
  • बालों को हेल्दी रखने के लिए ट्रिमिंग और हेयर कट जरूर करवाएं। ट्रिमिंग से दो मुंहे बाल हट जाते हैं। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

 

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।