त्‍वचा रहेगी हमेशा हाईड्रेटेड, इस्‍तेमाल करें Nutrinorm Hydrating Body Lotion: HZ Tried & Tested

अगर आप सर्दियों के मौसम में अपनी त्‍वचा को हाइड्रेट करने के लिए एक अच्‍छा सा बॉडीलोशन तलाश रही हैं तो आपको एक बार Nutrinorm Hydrating Body Lotion जरूर इस्‍तेमाल करके देखना चाहिए। 

product review cream new online price

सर्दियों के मौसम में त्‍वचा में ड्रायनेस होना तो लाजमी है। ऐसे में त्‍वचा को प्रोटेक्‍ट करने के लिए आपको बॉडी लोशन की जरूरत तो पड़ती ही हैं। वैसे तो बाजार में बहुत सारे बॉडी लोशन आते हैं। मगर, आप यदि नैचुरल बॉडी लोशन इस्‍तेमाल करना चाहती हैं तो आपको एक बार Nutrinorm Hydrating Body Lotion ट्राय करके देखना चाहिए। बेहद थोड़ी सी मात्रा में इसे लगाने से ही त्‍वचा मॉइश्‍चराइज हो जाती है।

Claims

  • यह त्‍वचा को तरोताजा रखता है।
  • यह आपके त्‍वचा में मौजूद सेल्‍स के फंक्‍शन को इनहैंस करता है।
  • त्‍वचा को ब्राइट करता है।
  • यह एक हर्बल लोशन है।
product review cream new one

Packaging

यह प्‍लास्टिक की गोल बॉटल में आता है और इसमें पम्‍प नूमा ढक्‍कन होता है। इससे बेहद आसानी से बॉडी लोशन निकल जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: त्‍वचा में चमक ले आएगा Kama का Sanobar Body Cleanser, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested

Price

इसकी मार्केट प्राइज 349 रुपए है मगर आप इसे यदि यहां से खरीदती हैं तो यह आपको 300 रुपए का ही पड़ेगा।BoroPlus Doodh Kesar Body Lotion Antiseptic का रिव्यू और कीमत

product review cream new online

Pros

  • यह एंटीऑक्‍सीडेंट प्रॉपर्टीज से भरपूर होता है।
  • इसमें एंटी इनफ्लमेटरी और एस्ट्रिजेंट प्रॉपर्टीज होती हैं।
  • यह आपकी त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज करने के साथ ही रंग को भी‍निखारता है।
  • इसमें विटामिन ई और ओमेगा 6 भी मौजूद है जो त्‍वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है।
  • इस बॉडी लोशन को यूज करने पर आपको एजिंग की प्रॉब्‍लम में भी काफी फायदा होगा।
  • आप यदि धूप में इसे लगा कर चलती हैं तो यह आपके लिए सनस्‍क्रीन की तरह काम करेगा।

Cons

इसकी स्‍मेल बहुत अच्‍छी नहीं हैं। इस लोशन में बहुत ही नैचुरल सी इस्‍मेल आती हैं। यह किसी एंटीसेप्टिक क्रीम से मिलती जुलती होती है।Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer का रिव्यू और प्राइस

product review cream new price

My Experience

मैं Nutrinorm Hydrating Body Lotion का इस्‍तेमाल 1 महीने से कर रही हूं। यह थोड़ा थिक होता है और इसे बहुत ही कम मात्रा में इस्‍तेमाल करने पर ही काम हो जाता है। हां इसकी खुशबू बहुत अच्‍छी नहीं कही जा सकती है मगर इतनी बुरी भी नहीं है। इसे लगाने के बाद मुझे पूरे दिन मॉइश्‍चराइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। इस मॉइश्‍चराइजर में ऑयल कंटेंट की जगह वॉटर कंटेंट ज्‍यादा और इस लिए यह किसी भी तरह की स्किन के लिए अच्‍छा है। अगर आपकी त्‍वचा ऑयली है तो आपके लिए Nutrinorm Hydrating Body Lotion किसी वरदान से कम नहीं है।

इस लोशन को लगाने के बाद मेरी त्‍वचा मॉइश्‍चराइज होने के साथ ही बहुत ही सॉफ्ट और ग्‍लोइंग हो जाती हैं। इसकी 200 एमएल की बॉटल मैं बीते 1 महीने से इस्‍तेमाल कर रही हूं और यह अभी तक खत्‍म नहीं हुई हैं। इसे बहुत थोड़ी सी मात्रा में लगाने से ही त्‍वचा की ड्रायनेस खत्‍म हो जाती हैं। ऐसे में मैं तो यही कहूंगी कि आपको भी एक बार Nutrinorm Hydrating Body Lotion जरूर ट्राय करना चाहिए।

Rating

5/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP