सर्दियों के मौसम में त्वचा में ड्रायनेस होना तो लाजमी है। ऐसे में त्वचा को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको बॉडी लोशन की जरूरत तो पड़ती ही हैं। वैसे तो बाजार में बहुत सारे बॉडी लोशन आते हैं। मगर, आप यदि नैचुरल बॉडी लोशन इस्तेमाल करना चाहती हैं तो आपको एक बार Nutrinorm Hydrating Body Lotion ट्राय करके देखना चाहिए। बेहद थोड़ी सी मात्रा में इसे लगाने से ही त्वचा मॉइश्चराइज हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो इस्तेमाल करें Khadi का Rose & Honey Herbal Moisturizer, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested
यह प्लास्टिक की गोल बॉटल में आता है और इसमें पम्प नूमा ढक्कन होता है। इससे बेहद आसानी से बॉडी लोशन निकल जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: त्वचा में चमक ले आएगा Kama का Sanobar Body Cleanser, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस: HZ Tried & Tested
इसकी मार्केट प्राइज 349 रुपए है मगर आप इसे यदि यहां से खरीदती हैं तो यह आपको 300 रुपए का ही पड़ेगा। BoroPlus Doodh Kesar Body Lotion Antiseptic का रिव्यू और कीमत
इसकी स्मेल बहुत अच्छी नहीं हैं। इस लोशन में बहुत ही नैचुरल सी इस्मेल आती हैं। यह किसी एंटीसेप्टिक क्रीम से मिलती जुलती होती है। Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer का रिव्यू और प्राइस
मैं Nutrinorm Hydrating Body Lotion का इस्तेमाल 1 महीने से कर रही हूं। यह थोड़ा थिक होता है और इसे बहुत ही कम मात्रा में इस्तेमाल करने पर ही काम हो जाता है। हां इसकी खुशबू बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है मगर इतनी बुरी भी नहीं है। इसे लगाने के बाद मुझे पूरे दिन मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं। इस मॉइश्चराइजर में ऑयल कंटेंट की जगह वॉटर कंटेंट ज्यादा और इस लिए यह किसी भी तरह की स्किन के लिए अच्छा है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपके लिए Nutrinorm Hydrating Body Lotion किसी वरदान से कम नहीं है।
इस लोशन को लगाने के बाद मेरी त्वचा मॉइश्चराइज होने के साथ ही बहुत ही सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाती हैं। इसकी 200 एमएल की बॉटल मैं बीते 1 महीने से इस्तेमाल कर रही हूं और यह अभी तक खत्म नहीं हुई हैं। इसे बहुत थोड़ी सी मात्रा में लगाने से ही त्वचा की ड्रायनेस खत्म हो जाती हैं। ऐसे में मैं तो यही कहूंगी कि आपको भी एक बार Nutrinorm Hydrating Body Lotion जरूर ट्राय करना चाहिए।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।