नया वर्ष आते ही लोग अपने प्रिय और करीबी लोगों को गिफ्ट देने के लिए बाजार में आए नए सामान की तलाश शुरू कर देते हैं। जाहिर है, यह अवसर ही कुछ ऐसा होता है, जब आप अपने करीबियों के लिए साल की नई शुरुआत को खास बनाने के लिए उनके लिए तोहफे खरीदती हैं।
वैसे बात जब तोहफे देने की आती है, तो बाजार में आपको ढेरों सामान मिल जाएगा जिसे आप तोहफे तौर पर भेंट कर सकती हैं, मगर आप यदि 2000 रुपये के अंदर कोई गिफ्ट तलाश रही हैं तो आज हम आपको कुछ ब्यूटी गिफ्ट हैंपर्स के बारे में बताएंगे, जो आप अपनी दोस्त, मदर, बेटी, ऑफिस कलीग या फिर बॉस को गिफ्ट कर सकती हैं।
केडिव्यू प्रोफेशनल वीगन हेयर रिपेयर किट (Cadiveu Professional Vegan Repair)
कीमत- 2000 रुपये
अगर आप वीगन लाइफ स्टाइल फॉलो करती हैं तो केडिव्यू प्रोफेशनल वीगन हेयर रिपेयर किट आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इसमें आपको हेयर केयर केराटिन रूटीन वाले प्रोडक्ट्स मिलें, जो आपके बालों को रिपेयर करेंगे और उन्हें स्मूद बनाएंगे।
इस किट में आपको शैंपू और हेयर कंडीशनर मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप बड़ी और महंगी किट खरीदने की सोच रही हैं तो आपको किट में लीव-इन-कंडीशनर और हीट प्रोटेक्टर स्प्रे भी मिल जाएगा।
फ्रीमैन फेस मास्क (Freeman Facemask)
कीमत- 2000 रुपये
आपकी दोस्त अगर अपनी त्वचा को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव रहती है, तो जाहिर है ऐसे लोगों को हमेशा नेचुरल चीजों से बनें फेस मास्क की तलाश रहती है। जो उनकी त्वचा को बेहतर बना सके। इसके लिए आप फ्रीमैन फेस मास्क की किट अपनी दोस्त को गिफ्ट कर सकती हैं।
आपको इस ब्रांड में तरह-तरह के फेस मास्क मिल जाएंगे आप अपनी दोस्त को उसकी स्किन टाइप के अनुसार किट तोहफे में दे सकती हैं।
एस्टाबेरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Astaberry Skin Care Products)
कीमत- 1999 रुपये
इस किट में मौजूद स्किन केयर प्रोडक्ट्स में एस्टाबेरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स को Acai Berry & Bakuchiol से तैयार किया गया है। वर्तमान समय में बिजी लाइफ शिड्यूल की वजह से अपनी त्वचा को पूर्ण रूप से ध्यान रख पाना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में एस्टाबेरी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिंस त्वचा को काफी लाभ पहुंचाते हैं। यह प्रोडक्ट्स मुंहासे, हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं।
ग्लेनमार्क रिवर्जो स्किन केयर किट (Glenmark Reverzo Skin Care Kit)
कीमत- 1000 रुपये
इस किट में आपको एक्टिवेटिड चारकोल फेस वॉश, एंटी-एक्ने फेस वॉश, विटामिन- सी फेस सीरम मिल जाएगा। यह सभी प्रोडक्ट्स डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट किए गए हैं।एंटी-एक्ने फेस वॉश में भरपूर मात्रा में Salicylic और Glycolic Acid का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा में होने वाले एक्ने को कम करने में मदद करता है, वहीं चारकोल फेस वॉश त्वचा को डेटोक्स, क्लीन और मॉइस्चराइज करने का काम करता हैं। आप इस किट को अपनी किसी भी दोस्त को गिफ्ट कर सकती हैं।
आइकॉनिक मिनी आयरन हेयर स्ट्रेटनर (Mini Iron Hair Straightener)
कीमत- 1200 रुपये
आजकल बालों को स्ट्रेट करने का शौक तो हर किसी को होता है। अगर आपकी दोस्त भी अपने लिए हेयर स्ट्रेटनर की तलाश में है तो आप आइकॉनिक कंपनी का मिनी हेयर स्ट्रेटनर आप उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। इसकी बेस्ट बात यह है कि आप इसे अपने ट्रैवल बैग में रख सकती हैं और इससे बालों को स्ट्रेट करना आसान और सेफ है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों