सर्दियों में हर किसी की स्किन ड्राय हो जाती है। बॉलीवुड सेलेब्स की भी स्किन ड्राय होती हैं। अब आपका सवाल ये होगा कि फिर सर्दियों में उनकी स्किन ग्लो कैसे करती है? इसलिए क्योंकि वे मार्केट प्रोडक्ट से ज्यादा घरेलू टिप्स पर भरोसा करती हैं। जैसे कि नेहा शर्मा अपने हाथों को सॉफ्ट बनाने के लिए ये घरेलू टिप्स आजमाती हैं।
ठंड में स्किन का रखना पड़ता है स्पेशल ख्याल
ठण्ड का मौसम आ गया है और इस मौसम में आप अपनी त्वचा का ख़ास ध्यान रख रहे होंगे। स्किन को मॉइश्चराइज़ करने के लिए आप बाज़ार में मिल रही कई तरह की क्रीम्स का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। वैसे, तो स्किन को आप हर मौसम में मॉइश्चराज़ करते होंगे मगर ठण्ड एक ऐसा मौसम है, जिसमें आपकी स्किन कई तरह की स्पेशल डिमांड करती हैं। ठण्ड में आपके हाथों का भी बुरा हाल होता होगा, बार-बार हाथों को धोने की वजह से स्किन का ड्राय होना आपको ज़रूर परेशान करता होगा मगर इसे आप हर बार क्रीम से ठीक नहीं कर सकते। आपको बता दें कि ठण्ड में भी आपके हाथों को हेल्दी बनाए रखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा ने हमारे साथ शेयर किये हैं कुछ ख़ास टिप्स।
गर्म पानी और शहद
‘यंगिस्तान’, ‘तुम बिन 2’, ‘यमला पगला दीवाना 2’ जैसी कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुकीं नेहा ने हमसे शेयर किया कि उनके हाथ भी ठंडियों में काफी ड्राय हो जाते हैं और दिनभर में हम हाथों को कई बार पानी से धोते हैं , ऐसे में वो अपने हाथों को नर्म रखने के लिए कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करती हैं। नेहा ने कहा, “सुबह-सुबह आपको लोग गर्म पाने में शहद डालकर पीने की सलाह देते होंगे और मेरा मानना है कि आप इसे अपने हाथों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्म पानी और शहद के मिश्रण से आप सुबह-सुबह अपने हाथों को भी धोएं, जिससे लम्बे समय तक आपके हाथ नर्म रहेंगे।“
इसके अलावा नेहा ने बताया कि दूध और दही से भी आप अपने हाथों की नर्मी बरकरार रख सकते हैं। नेहा ने यह भी कहा कि बार-बार हाथ धोने के बाद हमेशा क्रीम का इस्तेमाल ना करके नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। नाखूनों के आस-पास भी नारियल तेल को अच्छी तरह लगाएं, जिससे वहां की स्किन को मॉइश्चर मिल सके। नेहा ने कहा, “रात को सोते समय अपने पैरों और हाथों को अच्छी तरह गर्म और नर्म रखें, नारियल तेल और बाज़ार में मिल रही किसी भी क्रीम को लगाने के बाद आप सॉक्स और ग्लव्स पहनकर सोएं, जिससे सुबह तक आपके हाथों को ठण्ड भी नहीं लगेगी और ये नर्म भी रहेंगे।“
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों