इंस्‍टेंट ग्‍लो पाने के लिए इन नेचुरल स्‍क्रब का करें इस्तेमाल, चमक उठेगी त्वचा

इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट की मदद से कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से नेचुरल स्‍क्रब बनाएं और इंस्‍टेंट ग्‍लो पाने का इस स्‍क्रब का इस्तेमाल करें।

natural scrub to instant glow

अगर आप कहीं जा रही हैं और इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता हैं। दरअसल, कई बार मेकअप करने के बाद चेहरे पर चमक नहीं आती हैं और इस वजह आपका कॉन्फिडेंस कम हो जाता है। वहीं ऐसे में अगर आप इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं और तो आप इस आर्टिकल में बताए गए नेचुरल स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। नेचुरल स्क्रब कैसे बनाए इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने हमें कुछ चीजों के बारे में बताया जिसकी मदद से नेचुरल स्क्रब बनाया जा सकता है।

एक्सपर्ट ने हमें जिन चीजों के बारे में बताया वो चीजें कई सारे गुणों से भरपूर है और ये सभी चीजें स्किन के लिए फायदेमंद है।

उड़द की दाल की मदद से बनाएं नेचुरल स्क्रब

scrub for skin care  summer

सामग्री

  • 1 कटोरी उड़द के दाल
  • 1 कटोरी खीरे का जूस
  • 2 चम्मच दही

इस तरह करें इस्तेमाल

  • उड़द की दाल को पीसकर कटोरी में रखें।
  • इसमें खीरे का जूस का जूस मिक्स करें।
  • इसके बाद दही डालें।
  • 10 मिनट इस पेस्ट को रख लें
  • इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे को अप्लाई करें।
  • इसके बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

चावल के आटे से बनाएं नेचुरल स्क्रब

scrub your skin care

सामग्री

इस तरह करें इस्तेमाल

  • चावल का आटा पीसकर कटोरी में रखें।
  • नारियल को क्रश करके इसमें डालें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे को अप्लाई करें।
  • हल्के हाथों मसाज करें।
  • इसके बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।

नोट : इस उपाय को आजमाने से बालों के बार पैच टेस्ट कर स्किन को नुकसान न हो।

इन बातों का रखें ध्यान

  • स्किन को रोजाना साफ करें साथ ही मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल करें।
  • रात को सोने से पहले भी स्किन को साफ करें ताकि स्किन से जुड़ी समस्या न हो।
  • सही मॉइस्चराइजर का चुनाव करें और इसके लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।
  • सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें और एक्सपर्ट की मदद से आप सही सनस्क्रीन का चुनाव करें।

इसे भी पढ़ें-त्वचा को बेदाग और खूबसूरत बनाने के लिए जरूर रखें इन बातों का ध्यान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP