गर्मी के मौसम की तेज धूप चेहरे की ग्लो छीन लेती है। खासकर इस मौसम में सनस्क्रीन नही लगाने से स्कीन पर कई सारे स्कार्स पड़ जाते हैं। इसके अलावा तेज धूप से टैनिंग की समस्या भी होती है। ऐसे में सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है। लेकिन कई महिलाओं की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है। जिसके कारण बाजार में मिलने वाले सनस्क्रीन से पिंपल्स की समस्या हो जाती है। ऐसा स्किन के साथ उस सनस्क्रीन में शामिल केमिकल्स के साथ रिएक्शन करने से ऐसा होता है।
ऐसे में क्या किया जाए?
क्योंकि सनस्क्रीन का इस्तेमाल ना किया गया तो सन टैनिंग का असर जल्द ही चेहरे पर दिखाई देने लगता है। वहीं सनस्क्रीन लगाने से एक से दो घंटे के अंदर ही चेहरे पर दाने निकल आते हैं। ऐसे में होममेड सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेस्ट उपाय है। होममेड सनस्क्रीन स्किन पोर्स को ठंडक पहुंचाती हैं और किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं।
कैसे बनाएं होममेड सनस्क्रीन
घर में रखी गई कई चीजों से चेहरे के लिये होममेड सनस्क्रीन बनाया जा सकता है। इसके लिए केवल आपको यह मालूम होना चाहिए कि कौन सी चीज आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है। यहां चार तरह के होममेड सनस्क्रीन बनाने का तरीका दिया है। आप इनमें से कोई भी एक होममेड सनस्क्रीन यूज़ कर सकती हैं।
खीरे का सनस्क्रीन
खीरे में नेचुरल ठंडक पहुंचाने के गुण होते हैं, जिससे ये धूप में भी स्किन को ठंडक देते हैं। खीरे का सनस्क्रीन बनाने के लिए खीरे को कद्दूकस करें। फिर इसे एक कटोरी में निचोड़ कर सारा रस निकाल लें। इस रस में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं और धूप में निकलने से पंद्रह मिनट पहले चेहरे पर लगा लें। यह मास्क दो घंटे तक धूप से आपकी स्किन की रक्षा करेगा।
ऐलोवेरा मास्क
एलोवेरा में ढेर सारे विटामिन्स होते हैं जो चेहरे को नॉरिश करते हैं। इसे लगाने से चेहरा फ्रेश भी दिखता है और सूरज की हानिकारक किरणों से चेहरे को बचाता है। धूप में निकलने से पहले थोड़े से एलोवेरा के जेल में 5 बूंद रोज वॉटर मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। यह मास्क धूप के नुकसान से बचाएगा।
गुलाब जल
गुलाबजल का इस्तेमाल करने से भी सनबर्न की समस्या नहीं होती है। तेज धूप में जाने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से तीन बार गुलाब जल लगाएं। इससे धूप स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती है। इसके अलावा गुलाबजल लगाकर धूप में निकलने से माइग्रेन की समस्या नहीं होती है।
नींबू का रस
इसी तरह से नींबू का रस भी चेहरे को धूप से बचाता है। नींबू के रस में दो चार बूंदे गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे सूरज की हानिकारक किरणें आपकी स्किन के अंदर नहीं पहुंचेगी और फिर सनबर्न की समस्या नहीं होगी।
अगर टैनिंग हो गई है- अगर टैनिंग की समस्या हो गई है तो रोज शाम को शहद और नींबू के रस का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। फिर नींबू के छिलके से ही चेहरे को क्लीन करें। इससे चेहरा अंदर से क्लीन हो जाएगा और चेहरे पर नेचुरल ग्लो देगा। यह ऑयली स्किन के लिये एक अच्छा टैनिंग पैक माना जाता है। लेकिन इसे ड्राई स्कीन पर भी यूज़ किया जा सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों