खूबसूरत और शाइनी बाल भला किसे पसंद नहीं होते हैं, लेकिन कई बार आपके उचित देखभाल न करने के कारण या फिर बालों पर किसी गलत प्रोडक्ट का प्रयोग आपके बालों को बेजान और रूखा बना सकता है। हममें से कई लोग बालों की ठीक से केयर नहीं करते हैं और बाल बहुत जल्द ही बेजान नजर आने लगते हैं। खासतौर पर जब बाल लंबे होते हैं तो और ज्यादा समस्याएं होने लगती हैं जैसे बालों में पोषण की कमी, बालों का फ्रिजी होना और उलझे बालों को सुलझाते समय इनका ज्यादा टूटना।
ऐसी कई समस्याओं से आपको राहत दिलाने के लिए काफी हद तक कारगर साबित होता है नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट। दरअसल काफी समय से मेरे बाल भी बहुत रूखे और बेजान नजर आ रहे थे और पोषण भी खत्म हो रहा था तभी मुझे नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट के बारे में पता चला।
मैंने ये ट्रीटमेंट लिया और इसका मेरे बालों पर बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है। मैंने बालों में हाइलाइट्स भी करवाए थे और आमतौर पर कोई भी हेयर ट्रीटमेंट कलर्ड बालों को डैमेज कर देता है, लेकिन नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट से मेरे बालों का रंग और ज्यादा खिल कर आ गया और बाल शाइनी नजर आने लगे। आइए आपको बताती हूं इस ट्रीटमेंट को लेकर कैसा रहा मेरा एक्सपीरियंस।
नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट क्या है?
नैनोप्लास्टिया, जिसे नैनो केराटिन उपचार या ब्राजीलियाई नैनोप्लास्टी के रूप में भी जाना जाता है, बालों की देखभाल के लिए एक आर्गेनिक ट्रीटमेन्ट माना जाता है। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो बाल शाफ्ट में गहराई तक प्रवेश करने के लिए नैनोटेक्नोलॉजी और नैनोसाइज्ड कणों का उपयोग करती है, जिससे बालों की चमक बढ़ जाती है।
इसका उद्देश्य बालों में आवश्यक पोषक तत्वों, अमीनो एसिड और केराटिन प्रोटीन मि मात्रा को बढ़ाना होता है। ये आपके बालों में क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करने, लोच बढ़ाने और चमक प्रदान करने के लिए कारगर है, जिससे आपके बेजान बाल भी फिर से जीवंत नजर आने लगते हैं।
नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है
मुख्य रूप से इस ट्रीटमेंट के 6 चरण होते हैं। आइए आपको बताते हैं उनके बारे में -
- चरण 1- इस ट्रीटमेंट के पहले चरण में एक या दो बार शैम्पू किया जाता है। आपके बालों में किसी तरह के तेल, हिना या कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और गंदगी को हटाने के लिए इन्हें अच्छी तरह से शैम्पू करना चाहिए।
- चरण 2- ट्रीटमेंट के दूसरे चरण में बालों को हेयर ड्रायर की मदद से सुखाया जाता है।
- चरण 3- तीसरे चरण में बालों पर प्रोडक्ट अप्लाई किया जाता है और चूंकि मेरे बालों के कुछ हिस्सों में हाइलाइट्स हैं इसलिए वर्जन बालों में W one और कलर्ड बालों में W Two प्रोडक्ट अप्लाई किया गया। इसके लिए बालों को छोटे हिस्सों में बांटकर ब्रश की मदद से पूरे बालों में प्रोडक्ट अप्लाई किया जाता है। बालों में प्रोडक्ट को एक घंटे के लिए लगाकर रखा जाता है और तब तक बालों को शॉवर कैप से कवर किया जाता है।
- चरण 4- ट्रीटमेंट के चौथे चरण में हेयर ड्रेसर आपके बालों को पानी से धोता है। इसके बाद बालों को ब्लो ड्राई करके सुखाया जाता है।
- चरण 5- इस ट्रीटमेंट का सबसे अहम् चरण होता है आयरन करना। इसके लिए स्ट्रेटनर को 220 या 230 नंबर पर सेट किया जाता है और बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में बांटकर स्ट्रेट किया जाता है। जब बाल पूरी तरह से स्ट्रेट हो जाते हैं और इनमें चमक दिखाई देने लगती है तब 5 मिनट के लिए इन्हें छोड़ दिया जाता है।
- चरण 6- ट्रीटमेंट के आखिरी चरण में W one शैम्पू और W one कंडीशनर का इस्तेमाल करके बालों को धोया जाता है। लगभग 4 घंटे में यह ट्रीटमेंट खत्म होता है और बालों में चमक आ जाती है।
नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट के लिए मेरा एक्सपीरियंस
अगर मैं इस ट्रीटमेंट को लेकर अपने एक्सपीरियंस की बात करूं तो मैंने अपने बालों पर कई बार अलग तरह के ट्रीटमेंट लिए हैं और हाइलाइट भी करवाया है। हाइलाइट की वजह से मेरे बाल रूखे और बेजान दिखने लगे थे। ऐसे में मेरे बेजान बालों में इस ट्रीटमेंट से चमक आ गई है।
मेरे फ़्रिजी बालों को मैनेज करना आसान हो गया है और बाल स्ट्रेट दिखाई देने लगे हैं। अब मैं अपने बालों को ज्यादा लंबे समय तक के लिए खुला छोड़ सकती हूं और ये उलझते भी नहीं हैं। हालांकि इस बात का दावा नहीं नहीं किया जा सकता है कि ये ट्रीटमेंट बालों का झड़ना कम करता है, लेकिन इससे बालों का उलझकर टूटना कम हो होता है। इस ट्रीटमेंट से पहले मेरे बाल जल्दी मैनेज नहीं होते थे और जिस हिस्से में बालों में कलर था वो ज्यादा रूखे दिखाई देते थे। ट्रीटमेंट लेने के बाद मेरे बालों में हाइलाइट्स और अच्छे दिखाई देने लगे हैं और बालों की खूबसूरती बढ़ गई है।
नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट
इस हेयर ट्रीटमेंट में FLORACTIVE PROFISSIONAL W One Nanoplastia Treatment और कलर्ड बालों के लिए W Two Plex प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं आपको इसके बाद FLORACTIVE PROFISSIONAL W One शैम्पू और Floractive W One 3 in 1 Conditioner का प्रयोग किया जाता है जो बालों में शाइन जोड़ने में मदद करते हैं।
नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट के फायदे
- मेरे बालों पर नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट करने वाली टेक्नीशियन शिवानी का कहना है कि ये एक ऐसा हेयर ट्रीटमेंट है जो न सिर्फ बालों में शाइन लाता है, बल्कि ये बालों में पोषण भी प्रदान करता है।
- इसके प्रभाव से फ्रिजी बाल भी स्ट्रेट हो जाते हैं। यह एक ऐसा प्रभावी ट्रीटमेंट है जो बालों में हाइड्रेशन जोड़ने में मदद करता है। इस ट्रीटमेंट से आपको बालों को मैनेज करने में मदद मिलती है।
- ये बालों को काफी भीतर तक पोषण देता है जिससे डैमेज बालों को रिपेयर होने में मदद मिलती है। इससे आपके बालों में सुरक्षात्मक परत बनती है जो न केवल नमी और आवश्यक पोषक तत्वों को बरकरार रखती है बल्कि बालों को बाहरी तनाव से भी बचाती है। इसका परिणाम बालों की प्राकृतिक संरचना को बनाए रखना है और बालों को एक हेल्दी अपीयरेंस देना है।
- इसका सबसे अच्छा फायदा यह है कि इससे लंबे समय तक के लिए आप सीधे या आरामदेह बाल पा सकती हैं।
- ये ओर्गानिक ट्रीटमेंट माना जाता है, इसलिए इसके आपके बालों के लिए कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होते हैं।
- रूखे, सूखे और बेजान बालों में चमक आ सकती है और ये लंबे बालों को भी मैनेजबल बनाती है।
नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट के नुकसान
- यह अन्य ट्रीटमेंट की तुलना में थोड़ा महंगा है, इसलिए इसे आम लोग नहीं ले पाते हैं। अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसका खर्चा भारत में 7 से लेकर 18 हजार तक है।
- यह ट्रीटमेंट थोड़ा टाइम टेकिंग है और इसमें लगभग 4 घंटे का समय लगता है।
- कई बार आपके वर्जन हेयर का शेड 1-2 शेड तक हल्का हो सकता है।
कुल मिलाकर मेरा एक्सपीरियंस नैनोप्लास्टिया हेयर ट्रीटमेंट को लेकर बहुत अच्छा था और इससे मेरे बालों में चमक आ गयी है। आप भी अपने बालों में इसे जरूर ट्राई कर सकती हैं।
अगर आपने में भी कभी ये ट्रीटमेंट लिए है तो यहां अपने एक्सपीरियंस के बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Herzindagi Team
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों