महिलाएं न सिर्फ अपने चेहरे को खूबसूरत बनती हैं, बल्कि वे अपने शरीर से टैनिंग कम करने के लिए भी कई नुस्खे आजमाती हैं। अपने शरीर की खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए महिलाएं बाजार के भी कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर आप अपने शरीर से गन्दगी साफ़ करने के लिए प्लास्टिक लूफा का इस्तेमाल करती हैं, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको प्लास्टिक लूफा से जुड़ी ऐसी 5 जरूरी बातें बतांएगे, जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।
हर लड़की के कमरे में बानी बाथरूम में आपको प्लास्टिक का लूफा मिल ही जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इसका इस्तेमाल त्वचा को साफ और एक्सफोलिएट करने के लिए करती हैं, तो इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से बचे। क्योंकि प्लास्टिक लूफा खुरदुरा होता है, जिसकी वजह से त्वचा पर जलन पैदा हो सकती हैं और स्किन लाल भी पड़ सकती हैं।
बाथरूम में पनपने वाले बैक्टीरिया लूफा पर लग सकते हैं, जिसकी वजह से आपको स्किन इंफेक्शन या एलर्जी हो सकती हैं। ऐसे में आप इस लूफा को रखने के लिए बाजार से एक बॉक्स खरीद कर ला सकती हैं। इससे आपका लूफा बैक्टीरिया और फंगस से बच सकता है और आप बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
जब भी आप नहाते वक्त लूफा का इस्तेमाल करें, तो इसे थोड़े पानी से धोकर वापस रखने के बजाय आप इसे अच्छी तरह पानी से धोकर धुप में सूखा सकती हैं, ऐसा करने से इसके अंदर जमी साबुन या जेल बहार आएगा और आपको इससे किसी भी तरह की कोई स्किन प्रॉब्लम नहीं होगी। जब-जब भी आप इसका इस्तेमाल करें, तो ध्यान रहे आपको इसकी अच्छी तरह सफाई करनी है।
यह भी पढ़ें: Coconut Scrub: टैनिंग कम करने में मदद करेगा ये घर बना सस्ता कोकोनट स्क्रब, जानें बनाने का तरीका
अगर आपकी स्किन मुलायम और नाजुक है, तो आपको लूफा का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। आप इसका इस्तेमाल करने के बजाय साफ कोमल कपड़े या सिलिकॉन बॉडी ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं, इससे आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
प्लास्टिक लूफा का इस्तेमाल कुछ लड़किया लम्बे समय तक करती हैं, लेकिन एक समय ऐसा होता है जब आपको इसको बदल लेना चाहिए नहीं तो इससे भी आपको स्किन इन्फेक्शन या एलर्जी हो सकती हैं। आप एक लूफा को 1 से 2 महीने तक इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे ज्यादा करने पर इससे स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: हर आउटफिट के साथ जचेंगे ये 5 Hand kada Designs दिखेंगी खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।