परमानेंट मेकअप आपको 10 साल younger तो दिखाता है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं

खूबसूरती का बाजार हमेशा ट्रेंड करता है। लेकिन इस बाजार के अपने नुकसान भी हैं। और सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है परमानेंट मेकअप ने जो महिलाएं खुद को खूबसूरत बनाने के लिए यूज़ करती हैं। आइए जानते हैं परमानेंट मेकअप के साइड इफेक्ट्स। 

Must Know These Side Effects Before Permanent Makeup big

कहा जाता है कि ड्रिकं और सौंदर्य का बाजार कभी भी मंदी के घेरे में नहीं आता। ये हमेशा फलता-फूलता रहता है। हो भी क्यों ना पुरुषों की पार्टी बिना ड्रिंक्स के कभी पूरी नहीं होती और महिलाएं कभी भी बिना मेकअप के घर से बाहर निकलती नहीं।

इसलिए तो अब केवल मेकअप ही नहीं बल्कि परमानेंट मेकअप का भी बाजार काफी चमकने लगा है। सुंदर दिखने की लालच में अधिकतर महिलाएं परमानेंट मेकअप करा रही हैं। कोई अपने आईब्रोज़ को तीखा और आर्क शेप में बना रही हैं तो कोई होंठों को अपने पसंदीदा रंग में रंगा रही हैं।

क्या है परमानेंट मेकअप?

परमानेंट मेकअप...makeup का परमानेंट विकल्प है जो महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए यूज़ कर रही हैं। जिस तरह से टेम्पररी टैटूज़ और परमानेंट टैटूज़ होते हैं। उसी तरह से परमानेंट मेकअप होता है। इसमें मेकअप निकलता नहीं है।

Must Know These Side Effects Before Permanent Makeup inside

कब करवाएं?

ये सवाल तो पूरी तरह से गलत ही है कि क्योंकि परमानेंट मेकअप कभी नहीं करवाना चाहिए। इसके कई सारे साइड इफेक्ट्स होते हैं। लेकिन फिर भी अगर आप परमानेंट मेकअप कराना चाहती हैं तो एक बार फिर से सोच लें क्योंकि ये बहुत मुश्किल से निकलते हैं और काफी दिनों के बाद निकलते हैं। खैर, आप परमानेंट मेकअप करवाने वाली हैं या नहीं... ये आपका डीसिजन है। लेकिन डीसिज़न लेने से पहले इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें।

बनता है एलर्जी का कारण

Must Know These Side Effects Before Permanent Makeup inside

कई बार परमानेंट मेकअप एलर्जी जैसी गंभीर समस्या देकर जाता है। वैसे तो इस मेकअप में यूज़ करने वाले रंग सेफ होते हैं लेकिन कई बार ये रंग चेहरे पर सूट नहीं करते जिसके कारण एलर्जी की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है। तो अगर परमानेंट मेकअप करवाने वाली हैं तो अपने फ़ै‌मिली डॉक्टर या किसी फ़िज़िशियन से ज़रूर बात करें।

उपकरण कीटाणु मुक्त हों

Must Know These Side Effects Before Permanent Makeup inside

परमानेंट मेकअप उन अच्छे स्पेशलिस्ट से करवाएं जिनकी मार्केट में रेपूटेशन अच्छी हो। क्योंकि परमानेंट मेकअप के लिए हमेशा फ्रेश और क्लीन उपकरण का ही यूज़ करना चाहिए जिसका ध्यान कई लोग नहीं रखते हैं। इसलिए हमेशा ऐसी जगह से परमानेंट करवाएं जो उपकरण का इस्तेमाल हमेशा सुरक्षित तरीके से करता हो। उपकरणों का इस्तेमाल करने से पहले इन्हें अच्छी तरह स्टेराइल करके कीटाणु मुक्त किया जाना चाहिए। इससे किसी भी व्यक्ति की बीमारी दूसरे व्यक्ति को होने की संभावना कम हो जाती है।

समय के साथ उतरने लगता है मेकअप

Must Know These Side Effects Before Permanent Makeup inside

परमानेंट मेकअप की भी एक एक्सपायरी डेट होती है और ये भी समय के साथ फीका पड़ने लगता है। इसलिए उस समय आपको टच-अप की ज़रूरत पड़ सकती है।

हमेशा क्लासिक्स चुनें

Must Know These Side Effects Before Permanent Makeup inside

परमानेंट मेकअप में आईब्रोज़ को बोल्ड और होंठों के रंग को प्रमुख तौर पर निखारा जाता है। ऐसे में आजकल भले ही बोल्ड आईब्रोज़ का चलन हो, लेकिन परमानेंट मेकअप कराने के लिए हमेशा क्लासिक मेकअप ही चुनें। इससे आपका मेकअप कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होगा।

तो परमानेंट मेकअप के इन टिप्स को फॉलो करें और दिखें खूबसूरत।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP