कहा जाता है कि ड्रिकं और सौंदर्य का बाजार कभी भी मंदी के घेरे में नहीं आता। ये हमेशा फलता-फूलता रहता है। हो भी क्यों ना पुरुषों की पार्टी बिना ड्रिंक्स के कभी पूरी नहीं होती और महिलाएं कभी भी बिना मेकअप के घर से बाहर निकलती नहीं।
इसलिए तो अब केवल मेकअप ही नहीं बल्कि परमानेंट मेकअप का भी बाजार काफी चमकने लगा है। सुंदर दिखने की लालच में अधिकतर महिलाएं परमानेंट मेकअप करा रही हैं। कोई अपने आईब्रोज़ को तीखा और आर्क शेप में बना रही हैं तो कोई होंठों को अपने पसंदीदा रंग में रंगा रही हैं।
परमानेंट मेकअप...makeup का परमानेंट विकल्प है जो महिलाएं खुद को सुंदर दिखाने के लिए यूज़ कर रही हैं। जिस तरह से टेम्पररी टैटूज़ और परमानेंट टैटूज़ होते हैं। उसी तरह से परमानेंट मेकअप होता है। इसमें मेकअप निकलता नहीं है।
ये सवाल तो पूरी तरह से गलत ही है कि क्योंकि परमानेंट मेकअप कभी नहीं करवाना चाहिए। इसके कई सारे साइड इफेक्ट्स होते हैं। लेकिन फिर भी अगर आप परमानेंट मेकअप कराना चाहती हैं तो एक बार फिर से सोच लें क्योंकि ये बहुत मुश्किल से निकलते हैं और काफी दिनों के बाद निकलते हैं। खैर, आप परमानेंट मेकअप करवाने वाली हैं या नहीं... ये आपका डीसिजन है। लेकिन डीसिज़न लेने से पहले इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें।
कई बार परमानेंट मेकअप एलर्जी जैसी गंभीर समस्या देकर जाता है। वैसे तो इस मेकअप में यूज़ करने वाले रंग सेफ होते हैं लेकिन कई बार ये रंग चेहरे पर सूट नहीं करते जिसके कारण एलर्जी की गंभीर समस्या पैदा हो जाती है। तो अगर परमानेंट मेकअप करवाने वाली हैं तो अपने फ़ैमिली डॉक्टर या किसी फ़िज़िशियन से ज़रूर बात करें।
परमानेंट मेकअप उन अच्छे स्पेशलिस्ट से करवाएं जिनकी मार्केट में रेपूटेशन अच्छी हो। क्योंकि परमानेंट मेकअप के लिए हमेशा फ्रेश और क्लीन उपकरण का ही यूज़ करना चाहिए जिसका ध्यान कई लोग नहीं रखते हैं। इसलिए हमेशा ऐसी जगह से परमानेंट करवाएं जो उपकरण का इस्तेमाल हमेशा सुरक्षित तरीके से करता हो। उपकरणों का इस्तेमाल करने से पहले इन्हें अच्छी तरह स्टेराइल करके कीटाणु मुक्त किया जाना चाहिए। इससे किसी भी व्यक्ति की बीमारी दूसरे व्यक्ति को होने की संभावना कम हो जाती है।
परमानेंट मेकअप की भी एक एक्सपायरी डेट होती है और ये भी समय के साथ फीका पड़ने लगता है। इसलिए उस समय आपको टच-अप की ज़रूरत पड़ सकती है।
परमानेंट मेकअप में आईब्रोज़ को बोल्ड और होंठों के रंग को प्रमुख तौर पर निखारा जाता है। ऐसे में आजकल भले ही बोल्ड आईब्रोज़ का चलन हो, लेकिन परमानेंट मेकअप कराने के लिए हमेशा क्लासिक मेकअप ही चुनें। इससे आपका मेकअप कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होगा।
तो परमानेंट मेकअप के इन टिप्स को फॉलो करें और दिखें खूबसूरत।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।