herzindagi
image

मुल्तानी मिट्टी से करवा चौथ पर चमकाएं अपना चेहरा, एक्सपर्ट का बताया ये उपाय आएगा बेहद काम

अगर आप भी करवा चौथ के दिन खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो अब आप घर पर रहकर मुल्तानी मिट्टी से एक खास फेस पैक बनाकर चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। आइए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का तरीका।   
Editorial
Updated:- 2025-10-08, 21:53 IST

अगर आप भी इस साल करवा चौथ पर अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं और स्किन संबंधित सभी परेशानियों को कम करना चाहती हैं, तो अब आपको त्वचा को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है।  आज हम आपको मुल्तानी मिट्टी से बने एक ऐसे खास फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसे आजमाकर आप अपने चेहरे पर होने वाली सभी समस्याओं को कम कर सकती हैं और त्वचा को चमकदार बना सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक - 

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि अगर आप भी अपने चेहरे पर होने वाले पिंपल्स, दाग-धब्बे को कम करना चाहती हैं और इस साल करवा चौथ के दौरान चेहरे को चमकदार बनाना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।  आप घर पर रहकर मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर चेहरे के लिए खास फेस पैक तैयार कर सकती हैं।  मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी।  जैसे - 

1 - 2025-10-08T185406.325

मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने के लिए सामग्री -

  • मुल्तानी मिट्टी
  • दही
  • एलोवेरा जेल
  • गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने का तरीका -

मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक बनाने का तरीका बहुत आसान है।  इसके लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी ले, उसमें थोड़ा चंदन पाउडर, दही, एलोवेरा जेल और थोड़ा गुलाब जल मिक्स कर दें।  इन सभी को अच्छी तरह से मिलाने के बाद एक पेस्ट तैयार कर लें। जब यह पेस्ट तैयार हो जाए, तो आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। 

2 - 2025-10-08T185402.910

इन बातों का रखें ध्यान

ध्यान रहे जब भी आप इस फेस पैक को अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें, तो पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो ले उसके बाद इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को आप अपने चेहरे पर कम से कम 40 मिनट तक लगाकर रखें, उसके बाद अपने चेहरे को साफ करने से धो लें। आप इस फेस पैक को एक हफ्ते में 2 बार चेहरे पर लगा सकती हैं। अगर इसके इस्तेमाल से आपको किसी तरह की कोई समस्या होती हैं, तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें और डर्मेटोलॉजिस्ट की राय जरुर लें।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें:  मलाई और हल्दी से बने इस देसी फेस पैक का इस्तेमाल कर पाएं नेचुरल ग्लो, एक्सपर्ट से जानें बनाने का तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ

Image Credit-  Freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।