ऑयली त्वचा की केयर करना काफी मुश्किल होता है और मानसून में जब त्वचा की बात आती है तब चीजें और भी खराब हो जाती हैं। एक ही बार में पसीना, गंदगी और ऑयली चेहरा, इससे ज्यादा निराशाजनक और क्या हो सकता है? ऑयली त्वचा का अर्थ है कि ड्राई त्वचा में नॉर्मल से ज्यादा सीबम का स्राव होना।
इस पर निश्चित रूप से विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है, आखिरकार, आपकी त्वचा आपकी उपस्थिति का पहला पैमाना है। ऑयली त्वचा को रोकने के कई तरीके हैं और बाजार में सैकड़ों प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन प्राकृतिक उपचार से बेहतर कुछ भी नहीं है। हमें हर समय बहुत सारे केमिकल्स पर भरोसा नहीं करना चाहिए, है ना?
इसलिए आज हम आपके लिए मानसून में चिपचिपी त्वचा से राहत दिलाने वाले कुछ खास फेस पैक लेकर आए हैं। यह पैक नेचुरल चीजों से बने हैं और त्वचा के ऑयल को कम करने के साथ ही उसे ग्लोइंग भी बनाएंगे। आइए इसे बनाने, इस्तेमाल करने के तरीके और फायदों के बारे में जानते हैं।
बेसन
सामग्री
- बेसन- 2 बड़े चम्मच
- दही- 2 बड़े चम्मच
विधि
- दही में बेसन डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- तब तक चलाते रहें जब तक आपको पेस्ट न मिल जाए।
- पेस्ट को अपनी त्वचा पर धीरे से लगाएं और सूखने दें।
- थोड़े ठंडे पानी से धो लें।
फायदे
- जब फेस पैक को चेहरे पर लगाया जाता है तब बेसन त्वचा पर अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेता है और आने वाले लंबे समय तक त्वचा को चमकदार बनाए रखने में मदद करता है।
- त्वचा के पोर्स से अतिरिक्त तेल सोखने पर बेसन रोमछिद्रों को घोल देता है और मुंहासे, ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स आदि होने के जोखिम को कम करता है।
संतरे का छिलका
सामग्री
- संतरे के छिलके का पाउडर- 1 चम्मच
- दही- 1 चम्मच
विधि
- संतरे का ताजा छिलका लें और इसे धूप में सूखने दें।
- छिलके को अच्छी तरह से पीसने के लिए मिक्सर ग्राइंडर का इस्तेमाल करें।
- दही डालकर पेस्ट बना लें।
- मास्क लगाएं, इसे सूखने दें और ठंडे पानी से धो लें।
फायदे
- संतरे के छिलके के पाउडर में विटामिन-सी होता है, जो कोलेजन और इलास्टिन बनाने में मदद करता है, जो खूबसूरत त्वचा की कुंजी है।
- इससे त्वचा जवां और हल्की दिखती है।
- यह ऑयली त्वचा को बढ़ाता है, त्वचा को नाजुक, स्मूथ और दृढ़ बनाता है।
- यह पोर्स को खोलने में मदद करता है और ब्लैकहेड्स को खत्म करता है।
टमाटर का रस
सामग्री
- टमाटर का रस- 3 बड़े चम्मच
- चावल का आटा- 3 बड़े चम्मच
- शहद- 1 छोटा चम्मच
विधि
- एक बाउल लें और ताजे टमाटर के रस में चावल का आटा डालें और मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं।
- इसमें 1 टीस्पून कच्चा शहद मिलाएं और फिर से धीरे से चलाएं।
- इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर धीरे से लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें।
फायदे
- टमाटर का गूदा या रस ऑयल को कम करने और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
- यह ऑयली त्वचा वाले लोगों के लिए बेहद मददगार है क्योंकि इसमें एस्ट्रिजेंट गुण ऑयल को कम करने वाला होता है।
- वास्तव में, यह पोर्स को साफ और सिकोड़ता है।
मुल्तानी मिट्टी
सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी- 2 बड़े चम्मच
- गुलाब जल- 2 बड़े चम्मच
विधि
- मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल लेकर दोनों को अच्छे तरह मिक्स करें।
- पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल डालें और 2-3 मिनट तक मिक्स करें।
- अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने दें।
- एक नम वॉशक्लॉथ का उपयोग करके, मुल्तानी मिट्टी के मास्क को हटा दें और फिर इसे ठंडे पानी से धो लें।
फायदे
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपकी त्वचा बहुत अधिक गंदगी को सोखती है और यहां तक कि समय-समय पर डल भी दिखती है।
- यह आपको मुंहासे और त्वचा के संक्रमण के लिए अतिसंवेदनशील बनाता है।
- अत्यधिक सीबम आसपास से अशुद्धियों को अवशोषित करता है जो छिद्रों को बाधित करते हैं।
- जिन महिलाओं की त्वचा ऑयली होती है उनके लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद मददगार होती है।
- यहां तक कि एक बार लगाने के बाद आप पाएंगी कि आपकी त्वचा की सतह से अतिरिक्त सीबम हट गया है।
- यह पोर्स को बंद होने से भी रोकता है जो मुंहासों को हटाता है और त्वचा में सुधार करके उसे सॉफ्ट बनाता है।
इन टिप्स को अपनाकर आप भी मानसून में अपनी त्वचा को चिपचिपा होने से बचा सकती हैं। हालांकि, यह सीरम नेचुरल चीजों से बना है और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी एक बार इसे इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिदंगी से जुड़ी रहें।
Recommended Video
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों