ड्राई स्किन, जिसे ज़ेरोसिस भी कहा जाता है, ऐसी स्किन होती है जिसकी बाहरी परत में नमी की कमी होती है। अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है, तो ड्राई त्वचा फट सकती है और संक्रमित हो सकती है। इसलिए ड्राई त्वचा को नमीयुक्त रखना जरूरी है। खासतौर पर बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में नमी की कमी के कारण त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई दिखाई देती है।
ऐसे में त्वचा को मॉइश्चराइज करना बेहद जरूरी होता है और यह किसी भी स्किन केयर रूटीन का अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए। मॉइश्चराइजर ड्राई और खुजली वाली त्वचा को शांत और रिपेयर करने में मदद कर सकता है। यह आपकी स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है और आपकी त्वचा को पर्यावरणीय डैमेज से बचाता है।
इसलिए हम आपको समय-समय पर त्वचा के लिए बेस्ट होममेड मॉइश्चराइजर के बारे में बताते हैं। जी हां, अगर आप त्वचा पर ड्राईनेस और डलनेस का अनुभव कर रही हैं, तो आप घर पर बने हल्के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आज हम आपको 30+ महिलाओं की ड्राई स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइजर के बारे में बता रहे हैं। इसके बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन जी बता रही हैं।
शहनाज जी का कहना है, 'मौसमी बदलाव त्वचा को प्रभावित करता है। सर्दियां ड्राई मौसम है और त्वचा वातावरण से नमी खो देती है। नमी की आदतन कमी से अत्यधिक ड्राईनेस, त्वचा का झड़ना, त्वचा में खुरदरापन और रेडनेस जैसी समस्याएं होने लगती हैं।'
होममेड मॉइश्चराइजर नंबर- 1
सामग्री
- शहद- 4 बड़े चम्मच
- दूध- 1 कप
- व्हीटजर्म ऑयल- 4 चम्मच
विधि
- शहद, दूध और व्हीटजर्म ऑयल लें।
- इन सभी चीजों को एक साथ मिलाएं।
- इसे ढक्कन वाले कांच के जार में स्टोर करें।
- इसे फ्रिज में रख दें।
- इस लोशन को रोजाना चेहरे, गर्दन और हाथों पर थोड़ा सा लगाएं।
- 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
होममेड मॉइश्चराइजर नंबर-2
सामग्री
- शहद- 2 बड़े चम्मच
- गुलाब जल- 1/2 कप
- गेहूं का तेल- 2 चम्मच
विधि
- शहद, गुलाब जल और दो चम्मच गेंहू का तेल लें।
- एक साथ मिलाएं और एक ढक्कन वाले कांच के जार में स्टोर करें।
- इसे फ्रिज में रख दें। इस लोशन को रोजाना चेहरे, गर्दन और हाथों पर थोड़ा सा लगाएं।
- 10 मिनट बाद पानी से धो लें।
मॉइश्चराइजिंग फेस पैक
3 चम्मच व्हीट ब्रान (चोकर), एक चम्मच पिसे हुए बादाम और अंडे की जर्दी को एक-एक चम्मच शहद और दही के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। हफ्ते में एक या दो बार चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें।
आप चाहें, तो शहनाज हुसैन के इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। शहनाज हुसैन की शामोइस्ट प्लस बोटैनिकल अर्क से भरपूर होता है। यह त्वचा को नमी की वृद्धि प्रदान करता है, ड्राईनेस से राहत देता है और त्वचा की बनावट को बढ़ाता है। कैसिया बीज, बादाम का अर्क और चंदन से युक्त, यह आसानी से अवशोषित हो जाता है और त्वचा को सॉफ्ट, स्मूथ और शाइनी बनाता है। मेकअप के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत 525/- रुपये 100 मिली है।
अगर आपकी उम्र भी 30+ है तो ड्राई स्किन से बचाव के लिए आप इस आर्टिकल में शहनाज हुसैन के बताए होममेड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, यह नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik & Shutterstock.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों