herzindagi
tips for mehndi using in hair

बालों में मेहंदी लगाते समय भूलकर भी ना करें ये गलतियां, फ़ायदे की जगह हो जाएगा नुकसान

बालों में मेहंदी लगाते समय ये ग़लतियां ना करें। इससे बाल खराब हो जाएंगे और मेहंदी का रंग भी नहीं चढ़ेगा।
Editorial
Updated:- 2021-07-19, 19:15 IST

गर्मियों में बालों में मेहंदी का उपयोग ज्यादातर महिलाएं करती हैं। यह न सिर्फ़ बालों की चमक को बढ़ाता है बल्कि इससे वह हेल्दी भी रहते हैं। मेहंदी घोलने के लिए हम किन चीजों का इस्तेमाल करते हैं, कुछ लोग इसमें आवंला, शिकाकाई, और रीठा जैसी चीज़ों का उपयोग करते हैं। हालांकि इसके अलावा भी ऐसे कई किचन इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जिसका इस्तेमाल मेहंदी घोलने के लिए महिलाएं करती हैं। इन इंग्रेडिएंट्स को इस्तेमाल करने से पहले यह देखना बहुत जरूरी है कि यह बालों के लिए ये फ़ायदेमंद हैं या नहीं।

कई बार मेहंदी में ग़लत इंग्रेडिएंट्स को मिक्स करने से बाल ख़राब हो जाते हैं। बता दें कि मेहंदी का लाभ तभी उठा सकती हैं, जब आप इसे उचित तरीक़े से इस्तेमाल करें। कई लोगों को मेहंदी लगाने के सही तरीक़े के बारे में पता नहीं होता है, जिसके कारण उन्हें बेहतर परिणाम नहीं मिलते हैं। अगर आप भी मेहंदी लगाते समय ये ग़लतियां करती हैं तो तुरंत बंद कर दें, क्योंकि इससे बाल ख़ूबसूरत होने के बजाय खराब हो जाएंगे।

मेहंदी को पर्याप्त समय तक भिगोए रखें

mehandi use

अगर आप मेहंदी तुरंत घोलने के बाद बालों में अप्लाई करती हैं तो यह एक ग़लत तरीक़ा है। इससे मेहंदी का रंग बालों में नहीं चढ़ेगा और पर्याप्त पोषण भी नहीं मिल पाएगा। इसलिए मेहंदी को हमेशा 10 से 12 घंटे के तक सोक होने के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो रात भर सोक होने के बाद अगली सुबह इसे अपने बालों में लगा सकती हैं।

मेहंदी में इन दो चीजों को ना करें मिक्स

egg for mehandi

मेहंदी घोलते समय अगर आप अंडा या फिर दही जैसी चीज़ों को मिक्स करती हैं तो बंद कर दें क्योंकि यह बालों के प्रोटीन को सुरक्षित रखता है। अगर आप अंडा या फिर दही मिक्स करती हैं तो मेहंदी में मौजूद प्रोटीन के साथ मिलकर बॉन्ड बनाता है, जिसकी वजह से बालों को आवश्यक प्रोटीन नहीं मिल पाता है। इसलिए बेहतर है कि आप इसमें अंडा या फिर दही को मिक्स ना करें। अगर आप अंडे का सफ़ेद हिस्सा मिक्स करती हैं तो वो भी ना करें।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में हो रही है हेयर फॉल की समस्या? फ़ॉलो करें ये स्मार्ट टिप्स

मेहंदी लगाने से पहले बालों में ना लगाएं तेल

oiling hair

बालों में मेहंदी लगाने वाली हैं तो ऑयलिंग ना करें। अगर आप कर रही हैं तो कोशिश करें कि सिर्फ़ जड़ों में ही लगाएं और एक दिन पहले लगा लें, ताकि आपके बाल तेल को अच्छी तरह से सोक लें। वहीं अगर आपके बाल ड्राई नहीं है तो मेहंदी लगाने से पहले तेल ना लगाएं। तेल लगाए रहने से ऑयल की एक लेयर बन जाती है जिससे मेहंदी का रंग उस पर चढ़ नहीं पाता है। अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी का कलर बालों पर अच्छी तरह चढ़ जाए तो तेल ना लगाएं।

नॉर्मल पानी में ना घोले मेहंदी

mehandi hair

बालों में मेहंदी का गहरा रंग चढ़े इसके लिए कभी भी नॉर्मल पानी का इस्तेमाल ना करें। आप चाहें तो कॉफ़ी या फिर चाय पत्ती का पानी मिक्स कर सकती हैं। इससे बालों में मेहंदी का रंग गहरा चढ़ेगा और ख़ूबसूरत भी दिखेंगे। आप चाहें तो पानी को पहले गर्म कर उसे ठंडा होने के बाद मेहंदी घोलने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं सफेद बालों को काला करना चाहती हैं तो मेहंदी को लोहे का कढ़ाही में घोलें।

इसे भी पढ़ें:इन चीजों से घर पर बनाएं डियोड्रेंट, इसकी खुशबू पूरा दिन रखेंगे तरोताजा

नींबू के रस का ना करें इस्तेमाल

lemmon juice

मेहंदी घोलते वक़्त नींबू का रस बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें। यह आपके बालों को ड्राई बनाता है, नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है, जिसका इस्तेमाल बालों में नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नींबू का रस भले ही एक घरेलू उपाय है, लेकिन नींबू का रस बालों को बेजान और रूखा भी बनाता है। इसलिए मेहंदी में इसका उपयोग ना करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जयर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।