मॉनसून के सीजन में अक्सर गर्मी और उमस से काफी ज्यादा परेशानी महसूस होने लगती है। ऑफिस के लिए कितनी भी अच्छी तरह से तैयार होकर बाहर निकलें, लेकिन थोड़ी सी भीड़-भाड़ या जाम में मुश्किल महसूस होने लगती है। इस मौसम में दिनभर फ्रेश फील करने के लिए एक अच्छे डियोड्रंट की जरूरत महसूस होती है। मैं डियोड्रंट के मामले में काफी चूज़ी हूं। मुझे स्ट्रॉन्ग डियो या परफ्यूम बिल्कुल भी सूट नहीं करते, क्योंकि इससे मुझे घुटन महसूस होने लगती है। मुझे ऐसी खुशबू अच्छी लगती है, जो नेचुरल और सॉफ्ट हो और दिनभर अच्छा भी फील कराएं। पिछले दिनों मैंने Miniso Unique flame Deodorant खरीदा। यह प्रॉडक्ट इस्तेमाल में कैसा है, इस बारे में जानने से पहले आइए जान लेते हैं कि कंपनी इसके बारे में क्या दावा करती है-
दावा
- भीनी खुशबू देता है
- स्किन पर सुरक्षित है
पैकेजिंग
यह ब्लू कलर के मेटल वाली स्प्रे बॉटल में आता है। इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस डियोड्रंट की पैकिंग पर इसके Ingredients और इसे इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में स्पष्ट जानकारी दे रखी है। साथ ही डियो इस्तेमाल करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का भी जिक्र किया गया है।
इसे जरूर पढ़ें:Lakme Eyeconic Kajal, Deep Black से आंखों को मिलता है खूबसूरत लुक:HZ Tried & Tested
कीमत
150 रुपये
क्वांटिटी
150 ml
फायदे
- इस डियो की खुशबू काफी सूदिंग है
- एक बार लगाने के बाद 5-6 घंटों तक इसकी खुशबू बरकरार रहती है
नुकसान
कोई नहीं
सामग्री
- Ethyl Alchohol Denat
- Parfum
- Aqua
- Benzophenone -3
- Hexyl Cinnamal
- Linalool
- D-limonene
- Citronellol
- Coumarin
- Citral
- Geraniol
- Isoeugenol
मेरा एक्सपीरियंस
इस डियो को लगाने पर शुरुआत में बहुत स्ट्रॉन्ग गंध नहीं आती। लेकिन कुछ देर बाद बॉडी पर इसकी फ्रेगरेंस पता चलने लगती है। सुबह इस डियो को लगाने पर शाम तक भी इसकी खुशबू आती रहती है। इस डियो की खुशबू नेचुरल है और यह काफी सूदिंग है। मुझे तेज स्मैल से प्रॉब्लम फील होती है और नेचुरल फ्रेगरेंस ही सूट करती है। इस लिहाज से यह डियो काफी अच्छा है। मॉनसून सीजन में इसे अप्लाई करने पर पसीने की दुर्गंध पता नहीं चलती और दिनभर एक प्यारा सा खुशबू वाला अहसास साथ रहता है। अगर आपको भी मेरी तरह सॉफ्ट और सूदिंग स्मेल अच्छी लगती है तो आप इस डियो को ट्राई कर सकती हैं। अगर आप घर बैठे सस्ते दाम पर अच्छी खुशबू वाला ब्रांडेड डियोड्रंट चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। इसकी M.R.P. ₹190.00 है, लेकिन आप इसे आकर्षक डील के तहत सिर्फ ₹133.00 में पा सकती हैं।
निष्कर्ष
यह डियो इस्तेमाल करने में अच्छा है। इसकी खुशबू बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड्स की तुलना में काफी अलग है और दिनभर टिकती भी है। इसका दाम भी आकर्षक है। 150 रुपये में 150 ml की क्वांटिटी कोई बुरा सौदा नहीं है। इसीलिए मैं इसकी दूसरी बोतल खरीदने के बारे में सोच रही हूं। हल्की और भीनी-भीनी खुशबू पसंद करने वाली महिलाओं को इसकी खुशबू जरूर रास आएगी। आकर्षक दाम पर डियोड्रंट यहां से खरीदें।
स्टार रेटिंग
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों