herzindagi
milk face pack

मिनटों में चेहरे पर चमक ला देगा ये मिल्क फेस मास्क, इस तरह करें इस्तेमाल

दूध कई सारे गुणों से भरपूर है और इसका इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी समस्या भी कम होती हैं साथ ही, इसका फेस मास्क का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो आ सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-23, 21:13 IST

चेहरे पर ग्लो आए इसके लिए महिलाएं कई सारी महंगी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं साथ ही, पार्लर जाकर फेसियल भी करवाती हैं। लेकिन, पार्लर जाकर फेसियल और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करने के बाद स्किन का ग्लो गायब हो जाता है। लेकिन, अगर आप बिना खर्च किए चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हैं साथ ही, ये भी चाहती हैं कि स्किन से जुड़ी समस्या कम हो तो आप दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी की मदद से दूध के फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से मिनटों में चेहरे पर चमक आ सकती है।

चेहरे के लिए फायदेमंद है दूध

raw milk for face wash

ब्यूटी एक्सपर्ट ने हमें बताया कि दूध चेहरे के लिए फायदेमंद है और ये कई सारे गुण से भरपूर है। दूध का इस्तेमाल करने से जहां स्किन से जुड़ी समस्या कम हो होती है साथ ही, स्किन पर ग्लो भी आता है। इसी के साथ दूध में लैक्टिक एसिड भी होता है जो स्किन की डेड स्किन को साफ करने में मददगार है। वहीं दूध से मेकअप को आसानी से हटाने के लिए उपयोगी है। साथ ही, हफ्ते में 2 दिन इससे चेहरे को साफ करने से स्किन पर ग्लो भी आता है। वहीं दूध का फेस मास्क का इस्तेमाल करने से स्किन भी निखार आएगा।

दूध स्किन टोन को समान बनाने का भी काम करता है साथ ही स्किन को हाइड्रेट करने का भी काम करता है।

इसे भी पढ़ें- आंवला से पाएं जवां-जवां स्किन, बनाएं ये असरदार फेस मास्क

मिल्क फेस मास्क बनाने के लिए सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध
  • 1 चम्मच बेसन
  • 1/4 चम्मच हल्दी
  • 1 चम्मच शहद

इस तरह बनाएं मिल्क फेस मास्क

face mask for skin care (2)

  • एक बाउल में ऊपर बताई गई सभी सामग्री को अच्छे से मिला लें।
  • इन सभी चीजों को मिलकर पतला पेस्ट बना लें
  • इसके बाद चेहरे को साफ करें और पेस्ट की चेहरे पर अप्लाई करें
  • 10 मिनट के बाद मसाज करते हुए चेहरे को साफ कर लें।
  • इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।
  • इस उपाय को आप हफ्ते में 2 दिन करें।

इसे भी पढ़ें- 2 होममेड फेस मास्क जो चेहरे की इन समस्याओं को कर सकते हैं कम, जानें कैसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।