Durga Puja 2022 : दिखना चाहती हैं अप्सरा सी सुंदर तो ऐसे करें दुर्गा पूजा के मौके पर मेकअप

मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी ऑउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में जरूर रखना चाहिए।

makeup look for durga puja

मेकअप करना तो सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं आए दिन नए से नए मेकअप लुक भी ट्राई करती नजर आती हैं। त्यौहारों का सीजन शुरू हो ही गया है। महिलाएं जोरों-शोरों से घर की सफाई से लेकर अपने ऑउटफिट सिलेक्शन की तैयारियों में लगी हुई हैं।

दुर्गा पूजा से लेकर दिवाली तक अब लगातार एक के बाद एक त्यौहारों में महिलाएं अप-टू डेट दिखना पसंद करती हैं।खासकर दुर्गा पूजा के लिए महिलाएं अपनी ऑउटफिट के हिसाब से मेकअप करना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से मेकअप करके अपनी खूबसूरती पर चार चांद लगा सकती हैं।

ऐसे चुनें ग्लॉसी मेकअप (Glossy Makeup Look For Durga Puja)

Glossy Makeup Look For Durga Puja

अगर आपके ऑउटफिट का कलर लाइट है तो आप मेकअप के लिए भी लाइट कलर को ही चुनें। लुक को डिफाइन करने के लिए लाइट कलर में आप पिंक फैमिली के किसी कलर को चुनें। ऐसा करने पर आपका मेकअप लुक ऑउटफिट को बेहद खूबसूरती के साथ कॉम्प्लीमेंट करेगा। मेकअप को फ्रेश और कंप्लीट करने के लिए आप लिप्स पर ग्लॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही आप इसके लिए ड्युई बेस मेकअप को चुनें।

इसे भी पढ़ें :Latest Eye Makeup : इस करवा चौथ ट्राई करें ये सिंपल आई मेकअप, जानें टिप्स

न्यूड मेकअप करें ट्राई (Nude Makeup Look For Durga Puja)

Nude Makeup Look For Durga Puja

अगर आप नो-मेकअप लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके के मेकअप को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह का मेकअप देखने में बेहद सॉफ्ट और क्लासी दिखाई देता है। ध्यान रहे कि आप न्यूड मेकअप करने के लिए कलर शेड चुनते समय अपनी स्किन टोन का ख्याल जरूर रखें।ऐसा इसलिए क्योंकि हर स्किन टोन के लिए न्यूड कलर एक सा नहीं होता है। इस तरह के मेकअप को आप ब्राइट और बोल्ड कलर की साड़ी के साथ ट्राई करें।

इसे भी पढ़ें :Eye Makeup Tips : ड्रूपी आईज है तो आई मेकअप करते समय इन टिप्स को फॉलो करें

रेड कलर लगता है बेहद बोल्ड (Red Bold Makeup Look For Durga Puja)

Red Bold Makeup Look For Durga Puja

इस तरह का मेकअप देखने में बेहद बोल्ड और आई-कैचिंग दिखाई देता है। मेकअप को फाइनल टच देने के लिए आप माथे पर बड़े साइज की बिंदी भी लगा सकती हैं। अगर आप लिप्स को रेड कलर में रख रही हैं तो आप आई मेकअप को ब्राउन में रखें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खिलकर दिखाई देने लगेगा। ध्यान रहे कि आप रेड कलर की लिपस्टिक शेड का चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही चुनें। साथ ही आई मेकअप को थोड़ा लाइट ही रखें।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये दुर्गा पूजा के लिए मेकअप टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP