Makeup & Style Ideas for Black Dress: सुपर हॉट लुक के लिए ब्लैक ड्रेस के साथ इस तरह करें मेकअप

ब्लैक ड्रेस के साथ अगर आप मेकअप ऑप्शन्स को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यहां हम आपको बताएंगे कि ब्लैक ड्रेस में सुपर हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए आप किन मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकती हैं?

how can i look beautiful in a black dress

ब्लैक रंग की ड्रेसेज लगभग हर लड़की की वॉर्डरोब का हिस्सा होती है। चाहे एथनिक ड्रेसेज हो या फिर वेस्टर्न वियर, ब्लैक कलर के कपड़े काफी स्टाइलिश लगते हैं। फ्रेंड्स के साथ आउटिंग हो, डिनर डेट हो या फिर कोई और ओकेजन, ब्लैक ड्रेसेज को आप अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। जब कुछ समझ में नहीं आता कि क्या पहना जाए तो ब्लैक ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन होता है। ब्लैक ड्रेस में सुपर हॉट लुक पाने के लिए मेकअप का आकर्षक होना भी बहुत जरूरी है।

वैसे तो ब्लैक ड्रेस के साथ हर तरह का मेकअप ट्राई किया जा सकता है लेकिन अगर आप स्मोकिंग हॉट और बोल्ड लुक पाना चाहती हैं तो कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करें। सेलिब्रिटीज भी खास मौकों पर अक्सर ब्लैक कलर के कपड़े स्टाइल करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह सेलिब्रिटीज से इंस्पिरेशन लेकर आप भी ब्लैक ड्रेस के साथ परफेक्ट लुक पा सकती हैं। ब्लैक ड्रेस के साथ लिप कलर कैसा होना चाहिए, आई मेकअप कैसा करना चाहिए, पूरी डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगी।

बोल्ड स्मोकी आई

smoky eye look for black dress

ब्लैक ड्रेस के साथ हॉट लुक पाने के लिए स्मोकी आई मेकअप सबसे बेस्ट है। ब्लैक कलर की काजल पेंसिल और ब्लैक आईशैडो के साथ आप आसानी से इस तरह का आई मेकअप कर सकती हैं। वैसे जरूरी नहीं है आप ब्लैक स्मोकी आई मेकअप ही करें। ग्रीन स्मोकी आई मेकअप भी ब्लैक ड्रेस के साथ काफी क्लासी लगता है। ब्लैक ड्रेस के साथ आई मेकअप के लिए वार्म टोन कलर का यूज करें, इससे आंखों को बोल्ड लुक मिलेगा। आई मेकअप को हाइलाइट करके आप लिप्स को न्यूड रख सकती हैं। ये कॉम्बिनेशन बोल्ड लुक के लिए एकदम परफेक्ट है।

यह भी पढ़ें- सेलेब्स से जानें ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस को कैसे करें स्टाइल

बोल्ड लिप्स

best makeup and style ideas for black dress

ब्लैक ऑफशोल्डर ड्रेसेज भी हमेशा ट्रेंड में रहती हैं। कॉकटेल नाइट्स, किसी इवेंट या और किसी नाइट पार्टी के लिए इस तरह की ड्रेसेज काफी अच्छी लगती हैं। ब्लैक ड्रेस के साथ आप बोल्ड लिप्स भी ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको लिप कलर न्यूड नहीं पसंद है तो ब्लैक ड्रेस के साथ आप फ्यूजन पिंक, टोमैटो रेड या फिर डीप प्लम लिपस्टिक लगा सकती हैं। ये आपकी ड्रेस को ग्लैम अप करता है। बोल्ड लुक पाने के लिए एक्सेसरीज का चुनाव भी सोच-समझकर करें। बोल्ड रेड लिप, ब्लैक ड्रेस के साथ हमेशा परफेक्ट लगता है। इसके लिए पहले रेड लिप लाइनर से लिप्स की आउटलाइन बनाएं। इसके बाद बोल्ड मैट कलर लिपस्टिक लगाएं। (मेकअप टिप्स)

यह भी पढ़ें- होने वाली दुल्हनें बजट फ्रेंडली मेकअप वैनिटी बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बोल्ड विंग्स

black dress bold makeup look

ब्लैक कलर की किसी भी ड्रेस को ह़ॉट लुक देने के लिए विंग्स आई लाइनर सबसे बेस्ट है। न्यूड लिप्स के साथ आप विंग्स आईलाइनर को ट्राई करें। कई सेलिब्रिटीज भी इस तरह का मेकअप लुक ट्राई कर चुके हैं। इस लुक में मेसी हेयर काफी अच्छे लगेंगे। न्यूड मेकअप के लिए आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से मेकअप प्रोडक्ट्स का यूज करें। न्यूड मेकअप और विंग्ड आईलाइनर आपको ब्लैक ड्रेस में एक परफेक्ट लुक देगा। (आई मेकअप टिप्स)

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही, कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP