कुछ दिनों पहले हमने आपको घर में 50 रूपये में एंटी-एजिंग क्रीम बनाने के तरीके के बारे में बताया था इस आर्टिकल को आपने बेहद पसंद भी किया था। आज हम आपके लिए एक कमाल का ब्यूटी प्रोडक्ट लेकर आए हैं जिसे शायद आज लगभग हर महिला लगाना चाहती हैं। जी हां हम बीबी क्रीम के बारे में बात कर रहे हैं। जो आपके फेस को नेचुरल मेकअप वाला लुक देती है और आपकी स्किन को नम बनाए रखती है। इसके अलावा ये आपको धूप की हानिकारक किरणों से भी बचाती है। लेकिन यह मार्केट में कम से कम 200 से 500 रूपये तक मिलती है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं चाहकर भी इसे खरीद नहीं पाती है। लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको घर में बीबी क्रीम बनाने के तरीके के बारे में बता रहे है, जिसे आप मात्र 10 रूपये में आसानी से बना सकती हैं। और सबसे अच्छी बात इसमें मौजूद सामान को आपको खरीदने की जरूरत भी नहीं क्योंकि यह आसानी से आपको घर में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ेें: एंटी-एजिंग क्रीम के लिए 1000 रुपये को खर्चाना जब घर में कर सकती हैं 50 रुपये में तैयार
इसे जरूर पढ़ेें:: बढ़ती उम्र को घटाने के लिए आज से ही try करें ये 5 होममेड नेचुरल face mask
घर में बनी बीबी क्रीम की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे आसानी से और 6 महीनों तक इस्तेमाल कर सकती हैं और ये आपको मार्केट में मिलने वाली बीबी क्रीम से बेहतर रिजल्ट देती है क्योंकि इसमें आपने जिन भी चीजों का इस्तेमाल किया है वह आपकी स्किन को सूट करने वाले आपके ही कॉस्मेटिक्स हैं। और इसमें मौजूद कुछ एलोवेरा आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छी होता है। एलोवेरा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुण आपकी त्वचा को नमी प्रदान करते है जिससे त्वचा पर लंबे समय तक रिंकल्स और फाइन लाइन्स नहीं आते है और आपके चेहरे पर ग्लो आता है। साथ ही एलोवेरा चेहरे के दाग-धब्बों को भी दूर करता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।