herzindagi
hair care tips

Long Thick Hair: पूंछ जैसे पतले बालों को मोटा करने के लिए ट्रीटमेंट नहीं, काम आएगा यह तेल, संभाले नहीं संभलेंगे बाल

बालों की देखभाल करने के लिए घरेलू ट्रीटमेंट बाहरी प्रोडक्ट्स से ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं। इसे आप एक्सपर्ट की सलाह लेने के बाद ही आजमाएं।
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 20:16 IST

खूबसूरत बालों के लिए सही तरीके से देखभाल की जाना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए हम और आप कई तरह के बाहरी ट्रीटमेंट लेते हैं, लेकिन यह सभी ट्रीटमेंट नेचुरल नहीं होते हैं और बालों को कई ज्यादा नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
ऐसे में ब्यूटी एक्सपर्ट अदीबा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बालों की सही तरीके से देखभाल करने के आसान टिप्स के बारे में शेयर किया है। आइये जानते हैं क्या है नुस्खा और जानेंगे इससे मिलने वाले फायदों के बारे में-

लम्बे बालों के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝑩𝒆𝒂𝒖𝒕𝒊𝒇𝒖𝒍 𝒀𝒐𝒖 𝑻𝒊𝒑𝒔 (@beautifulyoutips)

  • 1 चम्मच नीम के बीज
  • 1 चम्मच ब्राह्मी बीज
  • करी पत्ता
  • 1 बड़ा चम्मच तिल के बीज
  • 1 चम्मच चावल

लम्बे बालों के लिए क्या करें?

hair care tips

  • बताए गये सभी सामग्रियों को मिलाकर सूखा पाउडर बना लें।
  • सूखे हुए पाउडर के साथ नारियल तेल को मिलाएं।
  • चाहें तो इसमें 2 विटामिन ई कैप्सूल डालें।
  • इसे 3 दिन तक धूप में रखें।
  • इसके बाद स्कैल्प से लेकर लेंथ तक के बालों में इसे लगा लें।
  • शैम्पू और पानी की मदद से बालों को धो लें।
  • लगभग 7 दिनों में आपको इस नुस्खे का रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।

बालों में इस नुस्खे को आजमाने के फायदे क्या हैं?

long hair (2)

  • बालों की लेंथ को बढ़ाने और घना बनाने में मदद करता है।
  • यह तेल बालों की ग्रोथ यानी नए बाल उगाने में मदद करता है।
  • बालों को सॉफ्ट रखने में मददगार साबित होता है।
  • इस नुस्खे से बालों की खोई हुई शाइन वापिस लौट आ सकती है।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे भी पढ़ें: Long Hair Treatment: दादी मां के इस तेल से घुटने तक लम्बे हो सकते हैं बाल, जानें फायदे और तरीका


अगर आपको बालों की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।