Long Hair: कमर से भी लंबे हो हो सकते हैं आपके बाल, बस हफ्ते में 1 बार बालों में लगाएं यह होममेड ऑयल

बहुत ही आसानी और असरदार तरीके से आप भी अपने बालों की लेंथ बढ़ा सकती हैं। इसके लिए एक होममेड ऑयल की रेसिपी हम आपको इस लेख में बता रहें हैं। इसे बनाएं और अपने बालों पर आजमाएं। 
Long Hair

हम कितने भी मॉडर्न क्‍यों न हो जाएं, मगर लंबे बालों का शौक हम सभी महिलाओं को होता है। हालांकि, आजकल की लाइफस्‍टाइल में हमारे पर बालों की उचित देखभाल करने का समय नहीं होता है। ऐसे में बाल लंबे होना तो दूर की बात है, वो बहुत जल्‍दी झड़ना शुरू हो जाते हैं और उनकी लेंथ भी छोटी रह जाती है। जाहिर है, हम महिलाएं अपनी खूबसूरती से जरा भी कॉम्‍प्रोमाइज नहीं कर सकती हैं। इसलिए हम ऐसे रास्‍ते और नुस्‍खे तलाशते हैं, जो आसान और असरदार हों। बालों को जल्‍दी लंबा करने और कमर तक लेंथ बढ़ाने का एक आसान रास्‍ता हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी ने बातया है। वह एक ऐसे होममेड तेल की रेसिपी बताती हैं, जो न केवल आप घर पर आसानी से बना सकती हैं बल्कि उसे बालों में लगाना भी बहुत आसान है। तो चलिए जानते हैं कि बालों को लंबा करने वाला यह तेल कैसे बनता है।

लंबे बालों के लिए होममेड ऑयल की सामग्री

  • 1 मुट्ठी करी पत्‍ता
  • 1 कटोरी सरसों का तेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल
  • 1 गुड़हल का फूल

लंबे बालों के लिए होममेड ऑयल की विधि

  • सबसे पहले एक लोहे का बर्तन लें। इसमें सरसों का तेल, कैस्‍टर ऑयल, करी पत्‍ता और गुड़हल का फूल डिप करके रातभर के लिए रख दें।
  • दूसरे दिन सुबह इस तेल को गरम करें। ध्‍यान रखें तेल का पकाना नहीं है। आपको इस तेल का ठंडा करना है और फिर इसे मिक्‍सी में पीस लेना है।
  • पीसने के बाद एक कॉटन का पतला कपड़ा लें और उससे तेल को छन लें। यह तेल थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा। फिर आप इसे एक कांच के बर्तन में स्‍टोर कर लें।
  • अब आप रात में सोने से पहले इस तेल अच्‍छी तरह स्‍कैल्‍प की मसाज करें। आप चाहें तो बालों की लेंथ में भी यह तेल लगा सकती हैं।
  • दूसरे दिन सुबह आप कम से कम दो बार माइल्‍ड शैंपू से बालों को वॉश करें। बालों को नेचुरली सुखाएं।
  • हफते में एक बार भी अगर आप इस तेल से बालों की साधारण मालिश कर लें, तो महीने भर में ही आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल सकते हैं।
hair-treatment-concept_173387-6566

बालों के लिए करी पत्ते के लाभ

  • करी पत्ता केवल एक साधारण पत्‍ता नहीं है, जो खाने का स्‍वाद बढ़ाने के लिए इस्‍तेमाल होता है बल्कि यह एक औषधि भी है, जो एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरपूर होती है। बालों के लिए यह बहुत लाभकारी है, इससे बालों का झड़ना कम होता है। इससे स्‍कैल्‍प का ब्‍लड सर्कुलेशन भी अच्‍छा होता है, जिससे बाल बढ़ते हैं।
  • करी पत्‍ते में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा होती है, यह भी बालों के विकास को प्रोत्‍साहित करता है। इससे बालों को अच्‍छा पोषण भी मिलता है।
  • बाल यदि पतले हैं तो करी पत्‍ते का इस्‍तेमाल करने से आपके बालों की मोटाई बढ़ती है। इतना ही नहीं आपके बाल जल्‍दी सफेद भी नहीं होते हैं।

बालों के लिए सरसों के तेल के लाभ

  • सरसों का तेल बालों को काला बनाए रखता है और इससे बाल जड़ों से मजबूत होते हैं। इतना ही नहीं, इसमें विटामिन-ई होता है, जो बालों को पोषण देता है।
  • यह बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर है और इससे बाल सिल्‍की और मुलायम होते हैं। इससे बेजान बालों में भी जान आ जाती है।
  • सरसों का तेल एंटीबैक्‍टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। इससे स्‍कैल्‍प में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है।

बालों के लिए कैस्टर ऑयल के लाभ

  • कैस्टर ऑयल एक गाढ़ा तेल है। इसमें रिसिनोलेइक एसिड होता है। यह स्‍कैल्‍प की हेल्‍थ के लिए बहुत अच्‍छा होता है। यह स्‍कैल्‍प में हेयर क्‍यूटिकल को उत्‍तेजित करता है, जिससे बालों का विकास तेजी से होता है।
  • बालों को डीप मॉइस्‍चराइज करने के लिए कैस्टर ऑयल से बेस्‍ट और कुछ नहीं है। एक्‍सट्रीम ड्राई बालों के लिए यह तेल बेस्‍ट है। यह डेमेज बालों को रिपेयर भी करता है।
  • बालों में स्प्लिट एंड्स की समस्‍या भी इस तेल के इस्‍तेमाल से कम हो जाती है।
portrait-young-woman-drinking-milk-against-black-background_1048944-8885381

बालों के लिए गुड़हल के फूल के लाभ

  • गुड़हल का फूल एक प्राकृतिक कंडीशनर है। यह बालो को सॉफ्ट बनाता है और उन्‍हें रूखा नहीं होने देते हैं।
  • गुड़हल का फूल बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
  • इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्कैल्प की सूजन और खुजली को कम करते हैं।
  • बालों को प्राकृतिक रंगत देता है: गुड़हल के फूल में प्राकृतिक रंग होते हैं जो बालों को एक हल्का लाल रंगत दे सकते हैं और उनकी चमक बढ़ा सकते हैं।

इस होममेड ऑयल में सभी प्राकृतिक तत्व शामिल हैं, जो हर तरह से आपके बालों के लिए फायदेमंद हैं। अगर आप इस तेल का हफ्ते में एक बार लगाती हैं, तो निश्चित ही कुछ समय आप अच्‍छे रिजल्‍ट्स पा सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP