Long Frizzy Hair: बारिश के मौसम में लंबे बाल हो रहे हैं फ्रिजी तो ये उपाय आएंगे काम

बारिश के मौसम में अगर आपके लंबे बालों में भी रूखापन आ रहा है, तो आपको भी एक बार एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इन उपायों को अपना चाहिए। 

nti frizz hair tips in hindi pic

मौसम कोई भी हो बालों की उचित देखभाल करना बहुत जरूरी है, नहीं तो यह फ्रिजी हो जाते हैं और टूटने लगते हैं। खासतौर पर अगर आपके बाल लंबे हैं और उनका टेक्‍सचर ड्राई है तो बारिश के मौसम में आपको उनका बहुत अधिक ध्‍यान रखना जरूरी हो जाता है। इस मौसम में बाल पतले हो जाते हैं और ज्‍यादा ड्राई होने की वजह से उलझते भी ज्‍यादा है। लंबे बालों का इस मौसम में फ्रिजी होना एक आम समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकती हैं, इन उपायों के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं। यह सभी प्राकृतिक उपाय हैं और यह सभी आपको घर की रसोई में ही मिल जाएगा। इन उपायों से, आपके बाल मुलायम, चमकदार और स्वस्थ बने रखेंगे। इस लेख में हम आपको एक विस्तृत जानकारी देंगे, जो आपके बालों की देखभाल के लिए उपयोगी होगी।

1. हाइड्रेटिंग शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें

बारिश के मौसम में बालों में नमी की मात्रा अधिक होती है, जिससे बालों में फ्रिजीनेस बढ़ जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए हाइड्रेटिंग शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। ये आपके बालों को मुलायम बनाए रखते हैं। शैम्पू का चुनाव करते वक्‍त इस बात का भी ध्‍यान रखें कि उनमें आर्गन ऑल, शिया बटर और कोकोनट और कंडीशनर चुनें जिनमें प्राकृतिक तत्व जैसे आर्गन ऑयल, शिया बटर, और कोकोनट ऑयल शामिल हों।

2. डीप कंडीशनिंग करें

सप्ताह में एक बार बालों की डीप कंडीशनिंग करें। इसके लिए आप मार्केट में मिलने वाले डीप कंडीशनर का उपयोग कर सकते हैं या घर पर ही बना सकते हैं। आप दूध, दही, शहद आदि से डीप कंडीशनर कर सकती हैं। यह बालों में फ्रिजीनेस को कम करता है। आप बालों में इनमें से जो भी लगा रही हैं उसके बाद 30 मिनट तक बालों में उसे लगा छोड़ दें और फिर बालों को धो लें।

long frizzy hair care for monsoon

3. एंटी-फ्रिज सीरम का उपयोग करें

बाजार में आपको कई प्रकार के एंटी-फ्रिज सीरम मिलेंगे। यह आपके बालों को नमी प्रदान करने के साथ-साथ फ्रिजीनेस को भी कम करते हैं। इस सीरम को आप बाल धोने के बाद लगा सकती हैं। सीरम बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है और उन्हें फ्रिजी होने से बचाता है।

4. बालों को प्राकृतिक रूप से सुखाएं

बालों को तौलिये से रगड़कर सुखाने के बजाय उन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें। तौलिये से रगड़ने पर बालों के क्यूटिकल्स खुल जाते हैं, जिससे फ्रिजीनेस बढ़ जाती है। इसके अलावा आपको बालों को ड्रायर से भी नहीं सुखाना चाहिए। इससे भी आपके बाल बहुत ज्‍यादा फ्रिजी हो जाते हैं।

5. हीट स्टाइलिंग से बचें

हीट स्टाइलिंग टूल्स जैसे हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, और कर्लर बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और फ्रिजीनेस बढ़ाते हैं। बारिश के मौसम में इनका उपयोग कम से कम करें। अगर आपको हीट स्टाइलिंग करनी भी पड़े, तो पहले हीट प्रोटेक्टेंट का उपयोग करें। आप घर पर ही हीट प्रोटेक्‍टेंट बना सकती हैं, हमने एक आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताया भी है।

6. सही हेयर ब्रश का उपयोग करें

बारिश के मौसम में बालों को सुलझाने के लिए सही हेयर ब्रश का उपयोग करें। वाइड-टूथ कंघी या ब्रश बालों के लिए सबसे अच्छा होता है। इससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और फ्रिजी नहीं होते।

Hair care in rainy season

7. हेयर मास्क का उपयोग करें

सप्ताह में एक बार हेयर मास्क का उपयोग करें। हेयर मास्क बालों को पोषण प्रदान करते हैं और उन्हें मुलायम और चमकदार बनाए रखते हैं। आप बनाना और हनी का हेयर मास्क, दूध का हेयर मास्‍क, घी का हेयर मास्‍क और अंडे का हेयर मास्‍क घर पर तैयार कर सकते हैं। इसे बालों में लगाकर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें।

8. ओवरवॉशिंग से बचें

बारिश के मौसम में बालों को अधिक धोने से बचें। अधिक धोने से बालों की प्राकृतिक नमी खत्म हो जाती है, जिससे वे फ्रिजी हो जाते हैं। सप्ताह में 2-3 बार ही बाल धोएं और हमेशा माइल्ड शैम्पू का उपयोग करें। बालों में शैम्‍पू करने के बाद आप कंडीशनर का प्रयोग जरूर करें।

इन सभी उपायों को अपनाकर आप बारिश के मौसम में अपने लंबे बालों को फ्रिजी होने से बचा सकते हैं और उन्हें स्वस्थ और सुंदर बनाए रख सकते हैं। बालों की नियमित देखभाल और सही उत्पादों का उपयोग करके आप इस मौसम में भी अपने बालों को मैनेज कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP