हर लड़की अपनी शादी के दिन परफेक्ट दिखना चाहती हैं। इसके लिए वे अपने लुक को चुनते समय हर लेटेस्ट डिजाइन की चीजों को ही चुनती हैं। वहीं आजकल नेल आर्ट का चलन काफी ट्रेंड में दिखाई देने लगा है। लड़कियां बड़े ही चाव के साथ नेल स्टूडियो के जरिए तरह-तरह के डिजाइन वाले नेल आर्ट करवाना पसंद करती हैं।
जब बात उनकी खुद की शादी की हो तो वे कैसे पीछे हट सकती हैं।लेकिन वहीं कुछ लड़कियां ऐसी भी मौजूद हैं जो अपने लिए नेल आर्ट के डिजाइन को चुनते समय काफी कंफ्यूज दिखाई देती हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्राइडल नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप अपनी शादी के दिन के लिए चुन सकती हैं।
फोटो वाले ब्राइडल नेल आर्ट डिजाइन (Photograph Design Bridal Nail Art)
- अगर आप सबसे हटके और यूनिक डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरह के ब्राइडल नेल आर्ट को चुन सकती हैं।
- इस तरह के नेल आर्ट के आपको काफी डिजाइन नेल स्टूडियो पर देखने को मिल जाएंगे।
- साथ ही आप चाहे तो इस तरह के डिजाइन को अपने तरीके से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।
- आप चाहे तो फोटो की जगह पर नाम भी लिखवा सकती हैं।
- ध्यान रहे कि आप इसके लिए किसी अच्छे नेल स्टूडियो में जाएं।
- ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी बारीकी का काम होता है और इसे केवल प्रोफेशनली ही किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :बरसात से फट रहे हैं नाखून तो ऐसे करें उनकी देखभाल
बीड्स वाले ब्राइडल नेल आर्ट डिजाइन (Beeds Design Bridal Nail Art)
- ऐसा डिजाइन देखने में काफी फैंसी और एलिगेंट दिखाई देता है।
- अगर आप अपनी शादी के लिए हैवी डिजाइन वाले नेल आर्ट ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरीके के नेल आर्ट को चुन सकती हैं।
- आप चाहे तो इसमें पर्ल, नग, स्टार आदि तरह के बीड्स या स्टोन लगवा सकती हैं।
- ध्यान रहे कि इस तरह के नेल आर्ट को करवाने के बाद आप नाखूनों पर किसी भी तरह का प्रेशर न डालें अन्यथा आपके नाखून टूट सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :Nail Art Designs: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस करवा चौथ ट्राई करें ये नेल आर्ट
शिमर वाले ब्राइडल नेल आर्ट डिजाइन (Shimmer Design Bridal Nail Art)
- अगर आप अपनी शादी के लिए सिंपल और क्लासी ब्राइडल नेल आर्ट डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो कुछ इस तरीके के नेल आर्ट को चुन सकती हैं।
- इसके लिए आप एक नेल को गोल्डन या सिल्वर कलर का करवाए और बाकी नाखूनों को अपनी ब्राइडल ऑउटफिट के कलर का चुनें।
- ध्यान रहे कि आप सिल्वर और गोल्डन कलर को चुनने के लिए अपनी चुनी हुई ब्राइडल ज्वेलरी तथा ब्राइडल लहंगे के वर्क का ख्याल रखें।
- साथ ही नेल आर्ट का कलर चुनते समय दोनों कलर्स का कंट्रास्ट जरूर देखें।
उम्मीद है कि आपको हमारे दिखाए गए ब्राइडल नेल आर्ट के ये डिजाइन और उनसे जुड़ी सभी बातें पसंद आई होंगी।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों