Forehead Acne: एक्सपर्ट से जानें एक्ने के बढ़ने के पीछे क्या होता है कारण

 एक्ने की समस्या आजकल हर किसी को होती है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की बातों का ध्यान रखें, ताकि ये ज्यादा न बढ़े।

forehead acne from experts

स्किन पर कई सारी प्रॉब्लम होती हैं। कई सारी ऐसी होती हैं जो मौसम के बदलने की वजह से होती हैं, वहीं कुछ ऐसी होती हैं जो हमारे गलत रूटीन या फिर गलत प्रोडक्ट के इस्तेमाल से होती है। स्किन एक्ने उनमें से एक है। ये आपको फेस पर हो सकते हैं, पीठ पर और माथे पर, जिसकी वजह से आपकी स्किन के साथ-साथ आपका फेस और ज्यादा डल नजर आएगा। इसलिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की बताई गई कुछ चीजों का खास ध्यान रखें, ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके। इस टिप्स को इंस्टाग्राम पर Dr. Jaishree Sharda ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। आपको बता दें कि ये फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट हैं जो ब्यूटी से जुड़ी वीडियो शेयर करती रहती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि माथे पर एक्ने की समस्या के बढ़ने का कारण क्या होता है।

टाइट हेयर बैंड को पहनना

Forehead problem

अक्सर ऐसा होता है कि फैशन को ध्यान में रखते हुए हम अपनी स्किन पर ध्यान देना बिल्कुल भूल जाते हैं। जिसकी वजह त्वचा पर दाग-धब्बे और एक्ने जैसी समस्या होने लगती है। लेकिन जब ये माथे पर होती है तो सबसे ज्यादा दिक्कत करती है। ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि टाइट हेयर बैंड न लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे लगाने से आपके माथे पर ज्यादा पसीना आएगा, जिसकी वजह से वहां की स्किन रेड हो जाएगी। फिर आप उसे साफ करेंगी तो इसे भी स्किन पर दाने होने शुरू हो जाएगे। इसलिए आपको ज्यादा टाइट हेयर बैंड नहीं लगाना चाहिए।

हेयर ऑयल

अगर आप रात को सोते समय बालों में तेल लगाते हैं तो इससे स्किन के पोर्स ओपन हो जाते हैं। जिससे स्किन पर एक्ने की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर ऑयल आपकी स्किन पर लगे तो दिक्कत न करें। इसलिए आपको परेशानी हो सकती है। (एक्ने ट्रीटमेंट)

इसे भी पढ़ें: एक्ने की समस्या है तो एक्सपर्ट की बताई ये आयुर्वेदिक टिप्स करेंगी मदद

डैंड्रफ से भी हो सकता है एक्ने

डैंड्रफ की वजह से भी माथे पर एक्ने की समस्या हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि डैंड्रफ और होने वाला हेयर इंफेक्शन स्किन पर लगता है जिससे स्किन पर एक्ने होने शुरू हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप डैंड्रफ प्रॉब्लम को खत्म करें। इससे एक्ने की समस्या कम हो जाएगी।

एक्सपर्ट की इन बातों का रखेंगी ध्यान तो कभी भी आपको एक्ने की समस्या नहीं होगी। इसी के साथ प्रोडक्ट की जानकारी एक्सपर्ट से लेकर इस्तेमाल करेंगी। तब भी आपको स्किन प्रॉब्लम नहीं होगी। (एक्ने प्रॉब्लम)

इसे भी पढ़ें: पीठ के पिंपल्स और कालेपन को दूर करने के लिए शहनाज़ हुसैन के DIY तरीके

नोट: एक्सपर्ट टिप्स के बिना किसी चीज का इस्तेमाल न करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP