जब भी महिला को किसी पार्टी में जाना होता है या फिर कोई फंक्शन होता है, तो महिला नेचुरली ग्लोइंग दिखने के लिए पार्लर में फेशियल करवाती हैं। यह सच है कि फेशियल यकीनन स्किन की गहराई से सफाई करता है और इससे आपको एक दमकती हुई त्वचा प्राप्त होती है। वैसे फेशियल से एक ओर स्किन निखरती है, तो वही मसाज के कारण चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है। फेशियल की प्रक्रिया के दौरान स्किन एक्सफोलिएट होती है, जिससे डेड स्किन सेल्स बाहर निकलती है। वहीं स्टीमिंग पोर्स को ओपन करती है और ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं से निजात मिलती है। इस प्रकार अगर देखा जाए तो फेशियल स्किन के लिए बेहद लाभदायक होता है। लेकिन फेशियल करवाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर फेशियल के दौरान या बाद में कुछ गलतियां हो जाती हैं तो इससे सारा निखार ही गायब हो जाता है। कई बार तो छोटी-छोटी गलतियों के कारण स्किन को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं इन गलतियों के बारे में-
ब्रेकआउट की समस्या
जिन महिलाओं की स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन होती है, अगर फेशियल के दौरान हैवी क्रीम का इस्तेमाल किया जाए तो इससे ब्रेकआउट की समस्या हो सकती है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि फेशियल से पहले आप एक बार अपनी स्किन के बारे में जरूर चर्चा करें और अपनी स्किन के अनुरूप ही ब्यूटी प्रॉडक्टस का चयन करें।
जरूरी है पैच टेस्ट
जिन महिलाओं की स्किन सेंसेटिव है, उनके लिए यह स्टेप बेहद जरूरी है। दरअसल, ऐसी महिलाओं को हर तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स सूट नहीं करते, जिससे उन्हें परेशानी होती है। इसलिए अगर आप ऐसे किसी ब्रांड के प्रॉडक्ट्स को फेशियल के दौरान इस्तेमाल करने वाली हैं, जिसे आप पहले अप्लाई नहीं किया तो एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर उस प्रॉडक्ट से आपको किसी तरह की एलर्जी या प्रॉब्लम होगी तो आपको पता चल जाएगा और आपकी स्किन एक बुरे अनुभव से बच जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: घर में फ्री में करें 'एलोवेरा फेशियल' और चेहरे के सारे दाग-धब्बों से छुटकारा पाएं
सैलून को करें चैक
चाहे बात फेशियल की हो या अन्य कोई ट्रीटमेंट, हमेशा सैलून की क्लीनिंग को अवश्य चेक करना चाहिए। अगर सैलून में इस्तेमाल किए जाने वाले टावल, टूल्स या अन्य प्रॉडक्ट्स में हाईजीन का ख्याल न रखा जाए तो इससे चेहरे पर इंफेक्शन फैलते देर नहीं लगती।
सैलून की क्लीनिंग के साथ-साथ फेस पर इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्ट को चेक करना भी उतना ही जरूरी है। अक्सर देखा जाता है कि सैलून में कुछ छोटे-छोटे डिब्बों में ब्यूटी प्रॉडक्ट रखते हैं। ऐसे प्रॉडक्ट्स की न तो क्वालिटी के बारे में पता होता है और न ही उनकी एक्सपायरी डेट के बारे में। आप कभी भी ऐसे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल चेहरे पर न करें। इससे आपकी स्किन को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
फेशियल करवाने के बाद
अगर आप चाहती हैं कि फेशियल का आपको पूरा लाभ हो तो कुछ चीजों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। सबसे पहले तो कोशिश करें कि आपकी स्किन सीधे धूप के संपर्क में न आए। इसके लिए दोपहर में बाहर निकलने से बचें। अगर आप निकल रही हैं तो अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
फेशियल करवाने के तुरंत बाद मेकअप करने से भी बचना चाहिए। दरअसल, फेशियल करवाने के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और अगर आप फेशियल के बाद मेकअप करेंगी तो मेकअप में मौजूद केमिकल आपकी स्किन में जाकर उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: '20 मिनट' में खुद से ही करें काेकोनट फेशियल और चमकदार और निखरी त्वचा पाएं
फेशियल करवाने के बाद फेसवॉश का इस्तेमाल करना भी उचित नहीं माना जाता। इससे फेशियल में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रॉडक्टस को स्किन अच्छी तरह नहीं सोख पाती। अगर आप स्किन को साफ करना चाहती हैं तो सिर्फ ठंडे पानी से धोएं या फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों